कॉफी विद करण सीजन 7 के एपिसोड 7 में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई देने वाले हैं। दोनों ही इस दौरान अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे करने वाले हैं। इतना ही नहीं यह कॉफी विद करण का पंजाबी स्पेशल एपिसोड होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ही पंजाबी हैं। इतना ही नहीं काउच पर विक्की की वाइफ कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रूमर गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी के बारे में भी बात की जाएगी।
जैसे ही करण दोनों का शो पर स्वागत करते हैं तो तीनों कैटरीना कैफ के उस कमेंट के बारे में बात करते हैं, जहां कैटरीना ने कहा था कि वह विक्की के साथ अच्छी लगेंगी। इसके बाद विक्की, सिद्धार्थ की गोद में गिर गए और हंसने लगे। सिद्धार्थ ने मजाक में कहा कि ”इसका तो रोक्का हुआ था यहां पर।”
सिद्धार्थ जिन्होंने अभी तक कियारा आडवाणी को डेट करने के बारे में कंफर्म नहीं किया है उन्होंने भी सेम चीज खुद के लिए मेनिफेस्ट की है। जब करण ने इस बारे में सिद्धार्थ से पूछा और उन्होंने सही से कोई जवाब नहीं दिया तो करण ने उन्हें बीबा मुंडा बोला। रेपिड फायर राउंड के दौरान विक्की से पूछा गया कि वह अपनी सिंगल लाइफ के बारे में क्या मिस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मिस अब Mrs हैं। इसके साथ ही उन्होंने थर्स्टी मैसेज भी दिखाए जो फैंस ने लिखे हैं।
कॉफी विद करण अपने नए सीजन के साथ पिछले महीने ही शुरू हुआ था और अब तक शो में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अक्षय कुमार, समंथा रूथ प्रभु, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, करीना कपूर, आमिर खान, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर कॉफी काउच पर नजर आ चुके हैं।