कंफर्टेबल एथनिक वेयर की बात करें तो सलवार सूट एक ऐसा परिधान है जो हर उम्र में पहना जा सकता है। सलवार सूट हर खास और सामान्य दिन में पहना जा सकता है। सूट के गले का डिजाइन (suit ke gale ka design) अलग-अलग तरह का बनाकर अपने अपने लुक को ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक कोई भी रंग दे सकती हैं। जिस तरह ब्लाउज के नेक डिजाइन्स साड़ी के लुक को डिफाइन सूट के नेक डिजाइन्स या कुर्ती के नेक डिजाइन्स (kurti neck designs) में इतनी वरायटी है कि आप अपने फैंसी सूट के बैक गले के डिजाइन (modern kurti neck design) या सूट के आगे के गले के डिजाइन(front kurti neck design) से ही अपने लुक को डिफ्रेंट लुक दे सकती हैं।
इस तरह का डीप नेक राउंड गला खास मौकों पर खूबसूरत और आकर्षक दिखता था।
सलवार सूट को बोल्ड और गॉर्जियस लुक देना है तो डीप स्क्वायर नेक डिजाइन ट्राई करें।
नॉर्मल कॉलर डिजाइन की जगह इस तरह का सिंगल फ्लैप कॉलर डिजाइन कुर्ती के लुक को काफी ट्रेंडी फील देता है।
अगर फॉर्मल वियर में शर्ट और जैकेट पहन कर बोर हो चुकी हैं तो शर्ट कॉलर वाली कुर्ती आपके लिए परफेक्ट है। इसमें कॉलर की डिज़ाइन बनी होती है।
नेट का कमाल देखा आपने? अब ऐसे स्टाइल की कुर्ती भला किस पर नहीं जंचेगी…। आप भी कुर्ती का ऐसा गला बनवा सकती हैं। बस इस तरह के नेक डिज़ाइन में वी का लुक दिया जाता है, जो कि क्लीवेज (cleavage) के ऊपर ही खत्म हो जाता है। इसके साथ कुर्ती प्लेन होनी चाहिए..।
कोल्ड शोल्डर और लेसेज़ के साथ कुर्ती के गले का यह डिजाइन आप पर खूब फबेगा। इसके लिए सिर्फ आपको अपने टेलर को अपनी पसंद की ऐसी लेस लाकर देनी होगी, जो आपकी कुर्ती पर सूट करे।
इस तरह के नेक डिज़ाइन में वी का लुक दिया जाता है, जो कि क्लीवेज के ऊपर ही खत्म हो जाता है।
बोट नेक में गले की डिज़ाइन बोट यानि कि नाव जैसी लगती है। राउंड (round) और यू (U) शेप वाली नेकलाइन के मुकाबले इसका कट छोटा होता है।
जब कुर्ती में हॉल्टर नेक बनाई जाती है तो उसे स्लीवलेस रखा जाता है, जिससे कि कंधों को स्टाइल में फ्लॉन्ट (flaunt) किया जा सके।
चौकोर नेकलाइन वाली कुर्ती छोटी गर्दन वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, अगर आपका चेहरा चौकोर है तो इस नेकलाइन की कुर्ती पहनने से बचें।
मैंडरिन कॉलर की तरह दिखने वाली इस कुर्ती में कॉलर के नीचे हल्का कट होता है, जो कि दिखने में की होल जैसा लगता है।
सर्दियों के सीज़न के लिए हाई नेक कुर्ती बेस्ट ऑप्शन होती हैं। इसका लुक काफी ट्रेंडी लगता है।
इसके फ्लैट कॉलर में गोल और कर्वी एजेस होते हैं। यह नेक डिज़ाइन वेस्टर्न लुक देती है इसलिए इसे सलवार या दुपट्टा के साथ कैरी करने से बचें।
ये भी पढ़े-
Phulkari Salwar Suit Design– यहां हम आपको दिखा रहे हैं ऐसे लेटेस्ट पंजाबी सूट डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करना चाहेंगी।
पटियाला सूट डिजाइन– पटियाला सूट डिजाइन के लिए यहां देखें एक से बढ़कर एक डिजाइन।
जब बात कुर्ती के गले के डिजाइन की करते हैं तो फ्रंट के साथ ही गले के बैक डिजाइन भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। गले के डिजाइन के कैटलॉग में गले के बैक डिजाइन भी शामिल किए जाते हैं।
इस तरह का इंटरसेक्शन बैक नेक सूट के ओवरऑल लुक को काफी स्टाइलिश बना देता है।
स्क्वायर नेक सूट के लुक में स्मार्टनेस ऐड करता है। आप इसे पाइपिन से और आकर्षक बना सकती हैं।
चौकोर नेकलाइन वाली कुर्ती छोटी गर्दन वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, अगर आपका चेहरा चौकोर है तो इस नेकलाइन की कुर्ती पहनने से बचें।
कुर्ती के बैक डिजाइन में डीप नेक बैक डिजाइन भी काफी लोकप्रिय है। इसमें पीछे से काफी डीप कट करके चौकोर, राउंड या पसंद का कोई दूसरा शेप दिया जाए।
गले के बैक डिजाइन में राउंड शेप काफी पॉपुलर है। यह गले के बैक डिज़ाइंस में से सबसे पारंपरिक डिज़ाइंस में से एक है।
हीरे के शेप वाला यह डिजाइन भी कुर्तियों में काफी सुंदर लगता है।
इस तरह के बैक डिज़ाइन में गले के पीछे वाले हिस्से पर डोरी लगाई जाती है। यह डोरी आमतौर पर कुर्ती के कॉन्ट्रास्ट या बॉर्डर वाले कपड़े से ही ली जाती है।
भारतीय पहनावे में सलवार सूट का विशेष महत्व है। कोई आम दिन हो या कोई विशेष त्योहार, पारंपरिक सलवार सूट सबसे सुविधाजनक माने जाते हैं। इन्हें सलवार, चूड़ीदार, पटियाला आदि के साथ पेयर किया जा सकता है। देखिए सूट के गले के डिजाइन।
हेवी वर्क हो या फिर सिंपल सूट इस तरह का नेक डिजाइन हमेशा एलीगेंट दिखता है।
अगर आप कॉलर डिजाइन पहनना चाहती हैं, लेकिन बहुत बंद गले में सहज महसूस नहीं करती हैं तो ये कुर्ती नेक डिजाइन आपको पसंद आएगी।
अपने कॉलर नेक को ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह से प्लेन कॉलर की जगह रफल से कॉलर बनवाएं।
इसके साथ दुपट्टे को गले से लगाकर या साइड में डालना चाहिए।
यह डिजाइन बेहद शाही अंदाज़ देता है।
इस तरह के गले के डिजाइन के साथ गुपट्टा पीछे की तरफ से हाथों में पकड़ना चाहिए।
सूट के गले के इस डिजाइन को चाइनीज कॉलर भी कहा जाता है। इसके साथ दुपट्टा कैरी करना ज़रूरी नहीं होता है।
अगर आपको दुपट्टा कैरी करने में परेशानी होती हो तो अपने सूट का गला इस डिज़ाइन में बनवाएं। यह खुद ही दुपट्टे वाला लुक देता है।
यह गले तक बंद होता है।
इसमें गले की फ्रंट डिजाइन दिल के शेप में बनाई जाती है।
यह सबसे आम और पुरानी डिजाइंस में से एक है। इसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता है।
ये भी पढ़े-
Dress Colors for Dusky Complexion– बॉलीवुड में रेखा, काजोल, बिपाशा बासु, प्रियंका चोपड़ा और लिज़ा हैडेन सहित कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस हैं, जो डस्की स्किन टोन (indian skin tone) की मालिक हैं।
सगाई के कपड़े डिजाइन – हम यहां सगाई के लिए गाउन डिजाइन और सगाई के लिए लहंगा डिजाइन लेकर आए हैं।
सूट के फ्रंट गले के डिजाइन के साथ ही सूट के बैक गले के डिजाइन भी उतने ही मायने रखते हैं। देखिए कुछ ट्रेंडी और एवरग्रीन सूट के बैक गले के डिजाइन।
की होल डिजाइन इन दिनों सूट के बाजू डिजाइन से लेकर सूट के आगे के गले और पीछे के गले के लिए बहुत पसंद किया जा रहा है। ये सूट को बहुत ट्रेंडी लुक देते हैं।
सूट के बैक गले के डिजाइन के लिए इस तरह का प्रिंटेड पैच डिजाइन बैक नेक भी अच्छा है। इसे आप प्लेन पैच रख सकते हैं, इसमें बटन लगा सकते हैं, नॉट्स या बो भी लगवा सकते हैं।
जब सूट के गले के डिजाइन में फ्रंट से कॉलर का लुक दिया गया हो तो बैक में लेस या कढ़ाई करवा दी जा सकती है।
YouTube – New Kriti Boutique
यह बैक गले के पारंपरिक डिजाइंस में से एक है।
अगर आप किसी अच्छी गैदरिंग में जा रही हैं या कुछ बोल्ड एंड मॉडर्न ट्राई करना चाहती हैं तो डीप बैक या बैकलेस डिजाइन भी बनवा सकती हैं।
इस तरह के गले के डिजाइन में पीछे एक होल बना दिया जाता है, जिसे आप चाहें तो ऐसे ही रख सकती हैं या उसमें कोई लटकन भी लगवा सकती हैं।
सूट के बैक गले में यह डिजाइन बहुत प्रभावी और ट्रेंडी लगता है। इसमें पीछे के साइड नेट लगवाई जाती है।
ये भी पढ़े-
Shadi ke Liye Dress for Girl– शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं और ड्रेस नहीं चुन पा रही हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही खूबसूरत वेडिंग ड्रेस ऑप्शन्स (sangeet dress for bride) लेकर आए हैं।
Tips to Wear Dress without Bra– अगर कुछ ऐसा पहनने वाली हैं जिसके साथ ब्रा स्किप करना है तो पहले पढ़ ले ये टिप्स।