कियारा आडवाणी ने हाल ही में येलो कलर के कलर ब्लॉकिंग लहंगे में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और इनमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। कियारा को लक्ष्मी लेहर ने स्टाइल किया और अपने इस अटायर में वह मिनिमल फैशन गोल्स देते हुए नजर आ रही हैं। अपने इस लहंगे में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं और उनका ज्वेलरी गेम भी ऑन-प्वाइंट था। उनका मेकअप और हेयरस्टाइलिंग गेम भी बहुत ही स्ट्रॉन्ग है और इस वजह से हम उनका ये लुक आपके लिए डिकोड कर रहे हैं।
दरअसल, कियारा हाल ही में स्लीवलेस ब्लाउज और फ्लेयर्ड प्लेटिड स्कर्ट में दिखाई दीं। उनका ये आउटफिट प्लेन और ह्यूड था। उनके ब्लाउज की नेकलाइन प्लंजिंग थी और उन्होंने येलो कलर के दुपट्टे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। कियारा के दुपट्टे पर व्हाइट ह्यूड स्ट्राइप और गोल्डन बोर्डर और येलो टैसल नजर आ रहे हैं। कियारा, फाबियाना के इस लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। केवल उनका लहंगा ही नहीं बल्कि ज्वेलरी गेम भी बहुत ही स्ट्रॉन्ग है।
कियारा का नेकपीस बहुत ही अच्छा लग रहा था। उनके चोकर सेट पर हाइलाइटेड एमरलाड स्टोन और डायमंड नजर आ रहे हैं। कियारा की ये ज्वेलरी राजवाडा ज्वेल्स की है। वहीं उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने लुक को एकदम मिनिमल रखा। उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिप शेड, कन्टूर्ड पिंक चीकबोन्स और स्मोकी कोह्ल के साथ मेकअप को कंप्लीट किया। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा। तो कियारा के इस लुक के बारे में आपका क्या कहना है?
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।