कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जो भी समय उन्हें मिलता है उसमें एक दूसरे के साथ समय स्पेंड करने से बिलकुल पीछे नहीं हटते हैं और अपने साथ को पूरी तरह से एंजॉय करते हैं। दोनों एक्टर्स मौका मिलते ही कहीं न कहीं जरूर घूमने जाते हैं। कैटरीना और विक्की की लेटेस्ट तस्वीरें भी ऐसे ही हैं जिसमें एक्टर्स किसी हैपनिंग जगह में फूड और एक दूसरे का साथ एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। कैटरीना के कैप्शन से ये भी साफ है कि जहां वो घूमने गई हैं वो उनका फेवरेट जगह है।
एक्ट्रेस ने तीन तस्वीरें शेयर कही हैं। एक में वो ग्रीन कॉलर वाली शर्ट पहनी हैं, दूसरे में वो विक्की के साथ हैं।
तीसरे में कपल के फूड की तस्वीर है जिसे देखकर ये समझ आ रहा है कि वो स्वीट डिश है जिसमें पैनकेक के साथ चॉक्लेट सॉस, स्ट्रॉबेरी भी है।
कैटरीना के इस पोस्ट के बाद विक्की कौशल ने भी सोशल पर इस वेकेशन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है शुगर रश। एक्टर के कैप्शन को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर रेस्टोरेंट से निकलने के बाद की तस्वीर है और एक्टर कैटरीना के फेवरेट फूड के बाद ही ऐसा महसूस कर रहे होंगे।
विक्की कोशल की तस्वीर में कैटरीना ब्लू डेनिम के साथ ग्रीन शर्ट और बेज फर जैकेट में दिख रही हैं, जबकि विक्की ने व्हाइट टीशर्ट के साथ कैप, डेनिम जैकेट और जींस स्टाइल किया है।
काम की बात करें तो कैटरीना और विक्की दोनों के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट हैं। कैटरीना के पास जहां विजय सेथुपथी के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फोन भूत है और टाइगर 3 का सीक्वेल है, वहीं विक्की कौशल के पास भी कई मनोरंजक और मजेदार स्क्रिप्ट्स हैं। विक्की को लोग भूमि पेडनेकर और कियारा आ़डवाणी के साथ फिल्म गोविंदा नाम मेरा में देखेंगे। उन्होंने कुछ दिनों पहले सारा अली खान के साथ एक फिल्म कंप्लीट भी की है।