बॉलीवुड इंडस्ट्री के लवबर्ड्स कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं और इस वजह से कहा जाता है कि पहले हमेशा ही खास होते हैं और इस खास दिन पर बॉलीवुड फेवरिट कपल ने बहुत ही महंगे गिफ्ट्स दिए हैं, जो एक दूसरे को जिंदगी भर याद रहेंगे। दरअसल, कैटरीना और विक्की फिलहाल पहाड़ों में वैकेशन मना रहे हैं और दोनों ने अपनी छुट्टियों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। विक्की और कैटरीना के फैंस भी दोनों की कैमिस्ट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं और दोनों की वैकेशन की अन्य तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को कस्टमाइज ज्वेलरी गिफ्ट की है, जो दोनों के लिए ही बहुत खास है क्योंकि इसके जरिए विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के प्रति अपनी फीलिंग्स को बयां किया है। वहीं कैटरीना कैफ ने विक्की कौ स्वैंकी कार गिफ्ट की है, जो जल्द ही वह रोड पर चलाते हुए नजर आएंगे और वह खुद भी अभी तक गाड़ी का कलर जानने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कैटरीना और विक्की हर साल अपनी एनिवर्सरी के मौके पर कुछ प्रोपर्टीज में भी निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं ताकि वो इसे यादगार बना सकें।
गौरतलब है कि विक्की और कैटरीना ने 2021 में 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस में शादी की थी और दोनों की शादी वाकई बहुत ही शानदार थी। आज तक भी दोनों के फैंस उनकी शानदार शादी को याद करते हैं और फैंस का मानना है कि सच्चा प्यार वाकई होता है।