ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Kareena Kapoor Saree Look

सब्यसाची की साड़ी में करीना कपूर का दिखा स्टनिंग लुक, वेडिंग सीजन के लिए है परफेक्ट इंस्पिरेशन

करीना कपूर के रेड कार्पेट लुक्स हमेशा इम्प्रेस करते हैं और एक्ट्रेस का विनर ऐटीट्यूड उनके हर लुक पर किसी टॉपिंग की तरह होता है जो उनके लुक को सुपर कूल और गॉर्जियस इफेक्ट देता है। हाल ही में करीना ने रेड कार्पेट के लिए सब्यसाची के कलेक्शन से साड़ी लुक अपनाया था और ऑलिव ग्रीन कलर की इस एम्पेलिश्ड साड़ी में एक्ट्रेस का लुक सपर गॉर्जियस दिख रहा था।

साभार- इंस्टाग्राम

करीना ने इस ऑलिव ग्रीन कलर की सीक्विन एम्बेलिश्ड साड़ी के साथ फुल स्लीव्स और बंद गोल गला वाला ब्लाउज पहना था। इस साड़ी के साथ करीना ने हेवी स्टेटमेंट मैचिंग ईयररिंग भी स्टाइल किए थे। करीना ने इस लुक को स्लीक बैक बन, स्मोकी आई मेकअप, हाइलाइटेड चीक्स और न्यूड लिप्स से कंप्लीट किया है। करीना कपूर खान के 6 ब्यूटी मोमेंट्स जिन्हें आप कर सकती हैं रिक्रिएट

वेडिंग सीजन के लिए है अच्छा लुक 

साभार- इंस्टाग्राम

करीना के इस लुक को किसी भी हेवी एम्बेलिश्ड साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करके रिक्रिएट करें। 

करिना कपूर हाल ही में साउदी अरेबिया में आयोजित हुए रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में  पहुंची थी। फेस्टिवल के पहले दिन करीना ने ब्लू कलर का गाउन पहना था और उनका ये लुक भी वेडिंग फंक्शन्स में कॉपी करने के लिए परफेक्ट है। इस तरह के गाउन लुक को आप मेहंदी से लेकर संगीत, कॉकटेल पार्टी तक के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT
साभार- इंस्टाग्राम

काम की बात करें तो करीना कपूर सुजॉय घोष की डिवोशन से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म द क्रू की घोषणा भी की गई है जिसे रिया कपूर बनाएंगी और फिल्म में करीना के साथ कृति सेनन और तब्बू मुख्य भूमिका में दिखेंगी। करीना कपूर खान, तबु और कृति सेनन जल्द ही इस फिल्म में साथ में आएंगे नजर, देखें Pics

06 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT