हालाँकि करीना कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ की हल्की सी झलक सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करती हैं। अब तक एक्ट्रेस ने तमाम एसी तस्वीरें शेयर की हैं जो ये बताती हैं कि वो एक शानदार दोस्त और होस्ट हैं। मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, नताशा पूनावाला और करीना की दोस्ती पिछले कई सालों से बहुत स्ट्रॉन्ग चली आ रही है और ये सभी साथ में मस्ती भरे पल रिक्रिएट करने से पीछे नहीं हटती हैं। हाल ही में, बेबो ने अपने घर पर अपने सभी दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी और कहना होगा कि पार्टी में फन के साथ स्टाइल, फैशन और ग्लैमर भी भरपूर था। तो अगर आप भी अपनी दोस्तों के साथ नाइट आउट जैसा कुछ प्लान कर रहे हैं, तो पहले देख लें कि करीना कपूर खान की गर्ल्स नाइट में किसने क्या पहना!
करीना कपूर और मलाइका
करीना कपूर का काफ्तान लव सबको पता है। एक्ट्रेस ने कई बार बताया है कि उन्हें काफ्तान पहनना बहुत पसंद है। ऐसा लगता है कि इस बार एक्ट्रेस ने मलाइका अरोड़ा को भी काफ्तान ट्राई करने के लिए प्रेरित किया है! बेबो की पार्टी के लिए दोनों दोस्तों ने शानदार कफ्तान पहने थे। करीना ने जहां वायब्रेंट, मल्टीकलर साटन-रेशम काफ्तान स्टाइल किया था, वहीं दूसरी ओर, मलाइका ने हमें दिखाया कि कैसे एक काफ्तान सिर्फ कंफर्टेबल नहीं, बल्कि सेक्सी भी दिख सकता है। मलाइका ने एमराल्ड ग्रीन कलर का काफ्तान पहना था, जिसमें हाई स्लिट था और वेस्ट के पास कटआउट भी था। मलाइका ने अपने आकर्षक लुक को स्टेटमेंट ग्लैडिएटर सैंडल के साथ स्टाइल किया था।
अमृता अरोड़ा
जहां मलाइका को ओवर द टॉप जाना पसंद है, वहीं उनकी छोटी बहन को अपने लुक को बेसिक रखना पसंद है। अमृता अरोड़ा ने रात के लिए एक क्लासिक ब्लैक टी-शर्ट ड्रेस चुनी जो बॉडीकॉन पैटर्न में थी। उन्होंने इस ड्रेस को व्हाइट शर्ट के साथ लेयर किया और व्हाइट बूट्स के साथ अपने लुक को पूरा किया!
नताशा पूनावाला
नताशा पूनावाला ने एक बार नहीं, कई बार ये प्रूव किया है कि उन्हें मिनिमल का कॉन्सेप्ट कुछ खास पसंद नहीं है। दिवा हमेशा अपने लुक्स से आगे निकल जाती है और बेबो की पार्टी भी कुछ ऐसा ही दिखा। नताशा ने एक लैसी गुलाबी गूची की ड्रेस पहनी थी, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन थी। हालांकि इस ड्रेस के साथ नताशा ने जो एक्सेसरीज अरेंज की थी वो स्टेटमेंट लुक के लिए परफेक्ट थी। नताशा ने स्टेटमेंट चोकर के साथ डायमंड स्टडेड ओटीटी सिल्वर दस्ताने पहने थे। उन्होंने थाई-हाई ब्लैक बूट्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।
तो अपने गर्ल्स नाइट आउट के लिए आप कैसा लुक चाहती हैं अब ये तय करना आपके लिए आसान होगा। कुछ वाइब्रेंट चाहती हैं तो करीना को फॉलो करें, हॉट लुक चाहिए तो मलाइका की तरह सॉलिड कलर ट्राई करें, एकदम सिंपल रहना है तो अमृता अरोड़ा से लें इंस्पिरेशन और अगर एक यादगार लुक चाहती हैं तो नताशा पूनावाला की तरह स्टेटमेंट जूलरी में इंवेस्ट करें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स