बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) एक बार फिर से प्रेगनेंट हैं। जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। उनकी डिलीवरी को बस कुछ दिन बचे हैं। करीना कपूर और सैफ अली खान अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी उत्सुक है और साथ ही उनके फैंन्स भी। करीना अपनी सेकेंड प्रेगनेंसी को भी खूब एंजॉय कर रही हैं। करीना कपूर शुरू से एक ट्रेंड सेट किया वो चाहे जीरो फिगर हो या फिर प्रेगनेंसी के बाद वापस उसी पुराने शेप में आना हो। करीना ने दूसरी बार प्रेगनेंसी के समय काफी वेट पुट ऑन कर लिया है। इस दौरान वो अपने पुराने बॉडी शेप को भी काफी मिस कर रही हैं। उन्होंने इस बात जिक्र खुद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है।
दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें करीना सैफ को गले लगाए नजर आ रही हैं। हालांकि उनकी ये तस्वीर काफी पुरानी है और इसमें करीना कपूर का स्लिम नजर आ रही हैं। उन्होंने इसमें अपनी वेस्टलाइन की ओर भी फोकस किया है।
इस फोटो को शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा- ”सिरका, जैसलमेर 2007… ओह…वो वेस्टलाइन…मैं अपनी बात कर रही हूं ना कि सैफू की”। तस्वीर में करीना अपने जीरो फिगर को इसमें काफी मिस करती नजर आ रही है। इससे पहले भी करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने पुराने दिन को याद करती दिखीं। वो पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं अब कब जीन्स पहन पाऊंगी?’
बात अगर करीना कपूर के दूसरी प्रेग्नेंसी के करें तो वो इस समय अपनी डाइट, फैशन, स्टाइल, वर्क बैलेंस और कई और चीजों के लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड काफी एंजॉय कर रही हैं। बता दें कि पिछले महीने, उन्होंने आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्डा की शूटिंग पूरी की। इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों अपने रेडियो शो की भी शूटिंग की थी।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!