करीना कपूर अपने करियर की शुरुआत में अपने विचारों को खुलकर रखती थीं और वह हमेशा जजमेंट की फिक्र किए बिना खुलकर अपनी बात सामने रखती थीं, फिर चाहे किसी को उनकी बात पसंद आए य नापसंद आए। इतना ही नहीं बेबो की हैंडसम हंक जॉन अब्राहम के साथ कोल्ड वॉर कई बार सुर्खियों में आई है और लगता है कि ये आजतक जारी है। दरअसल, जॉन अब्राहम और करीना कपूर की कोल्ड वॉर बिपाशा बसु के कारण शुरु हुई और इसी वजह से बेबो ने कहा था कि वह कभी भी पठान स्टार के साथ काम नहीं करेंगी। और दोनों को ही इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं और दोनों ने उसके बाद से आजतक दोबारा कभी साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है।
इसी बीच एक बार फिस बेबो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वह करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नजर आ रही हैं और वह कुछ सवालों के जवाब दे रही हैं और इन्ही में से एक सवाल ये भी था कि वह इंडस्ट्री में किस स्टार के साथ कभी काम नहीं करेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने जॉन अब्राहम का नाम लिया था। बता दें कि करीना कपूर शो में अपने तब के बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं।
शाहिद और करीना उस वक्त पर मोस्ट कंपेटिबल कपल थे और गेम के दौरान भी पहले शाहिद कपूर ने ही करीना के इन सवालों के जवाब दिए थे और बाद में करीना ने इन सवालों के जवाबों को कंफर्म किया था जो साबित करता है कि शाहिद और करीना सही में एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते थे और साथ में दोनों बहुत कंपेटिबल भी थे।
हालांकि, जॉन और करीना के कोल्ड वॉर की बात करें तो क्या दोनों का ये झगड़ा कभी खत्म होगा क्योंकि अब दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और सिनेमा का एरा भी बदल चुका है और अब दोनों ही एक्टर काफी मेच्योर भी हो गए हैं। गौरतलब है कि करीना कपूर फिलहाल तबु और कृति सेनन के साथ अपनी नई फिल्म द क्रू की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं जॉन ने साल की शुरुआत में ही ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में काम किया था।