‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक पर पत्नी के साथ मारपीट का लगा आरोप
टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra), जिन्होंने इस सीरियल में एक आइडल पिता और बहुत ही अच्छे पति का किरदार निभाया था लेकिन हाल ही में उनकी पत्नी ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है। करण मेहरा की पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) भी टीवी एक्टर हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें बीती रात मारा था। इसके बाद उन्हें रात में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, आज सुबह उन्हें बेल मिल गई है। 38 वर्षीय एक्टर ने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अहम भूमिका निभाई थी।
गोरेगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 337 (एक ऐसे कार्य से चोट पहुंचाना जो मानव जीवन को खतरे में डालता है), 332 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग को भड़काने के इरादे से जानबूझकर किया गया अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।