बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने फैंस से कोविड-19 (COVID-19) की वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए कहा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया कि 1 मई को वह अपने परिवार और स्टाफ के साथ कोविड-19 की वैक्सीनेशन लगवाने वाली हैं।
दरअसल, कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, मैंने देखा है कि बहुत से लोग बहुत ही डीमोटिवेटिड हैं और इस परिस्थिति को लेकर काफी नकारात्मक हैं। मुझे लगता है कि खुद पर दया करने का ये समय नहीं है क्योंकि जो लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं, उनके पास इसका समय नहीं है वो एक जंग में है। वहीं जो लोग बहुत अधिक सोच रहे हैं, उन्हें मैं बता दूं कि हर एक पीढ़ी ने किसी न किसी महामारी का सामना किया है फिर चाहे वो स्पेनिश फ्लू हो, टीबी हो या फिर प्लाग हो। तो आपको ऐसा क्यों लगता है कि आप खास हैं?
कंगना ने आगे कहा कि पूरी दुनिया इस वायरस का सामना कर रही है। हम सभी आज के जमाने का फायदा उठाना चाहते हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होंगे। इस समस्या में यदि आप एक और समस्या उत्पन्न करेंगे तो समाधान कैसे निकलेगा? यदि हम समाधान नहीं बन सकते हैं तो कम से कम हमें समस्या भी नहीं बनना चाहिए। इस समय में दूसरों की मदद करना अच्छा है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम खुद की मदद ना करें और इस मुश्किल समय में वायरस से बच कर रहें।
कंगना ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि स्पेनिश फ्लू जैसी बीमारी के लिए वैक्सीन बनाने में कितना अधिक समय लगा। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि यदि आप वैक्सीन की पहली डोज लेते हैं तो आपके रिकवर होने के चांस सबसे अधिक हैं और आपको इसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है और लक्षण भी माइल्ड होंगे।
अपने परिवार की ही बात करते हुए कंगना ने कहा, मेरे परिवार में बहुत से लोग हैं, जो वैक्सीनेशन नहीं लगवाना चाहते हैं लेकिन मैंने सबको इसके लिए रजिस्टर कराया और समझाया कि ये उनके लिए जरूरी क्यों है। 1 मई को हम सभी वैक्सीनेशन के लिए जा रहे हैं और मैं आपसे भी ऐसा ही करने की उम्मीद करती हूं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!