बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लॉकअप के जरिए ओटीटी वर्ल्ड में एंटर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। माना जा रहा है कि यह रियलिटी शो की दुनिया का सबसे बड़ा शो है। लॉकअप में कुछ सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को जेल में बंद किया जाएगा और शो में उन्हें कंगना रनौत के रूल्स फॉलो करने होंगे। गुरुवार को ही शो का पोस्टर रिलीज किया गया था और इसके बाद अब शुक्रवार को शो का टीजर भी सामने आ गया है। कंगना की तरह की शो का टीजर भी काफी कोंट्रोवर्शियल है और ये साफ है कि टीजर में भी कंगना बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स के बारे में बात करते हुए दिखाई दीं।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का टीजर शेयर किया है और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरा जेल है ऐसा, ना चलेगी भाईगिरी ना पापा का पैसा! #LockUpp देखने के लिए तैयार हो जाएं जो 27 फरवरी से स्ट्रीम किया जाएगा और शो का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। कंगना रनौत के इस वीडियो को देखकर लॉकअप को लेकर हमारी उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
इस वीडियो में कंगना कहती हैं, इस दुनिया में 2 टाइप के लोग होते हैं, एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे वो बी-ग्रेड स्ट्रगलर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं। ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरी आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए, नेपोटिज्म का फॉर्मुला लगाया, मेरी लाइफ को एक 24*7 रियलिटी शो बनाकर रख दिया। लेकिन अब मेरी बारी है और मां ला रही हूं बाप ऑफ बिगेस्ट रियलिटी शो ‘My Jail My Rules’। और मेरी कैद में होंगे 16 क्रोंट्रोवर्सियल सेलिब्रिटीज जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं। वीडियो में एंड में उन्होंने कहा, यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी।
कंगना के एक फैन ने कमेंट में लिखा, प्रोमो में भी सेलेब की बजा दी मुझे इनके बारे में यही चीज पसंद है। वहीं अन्य फैन ने लिखा, लुकिंग फॉरवर्ड। वहीं अन्य ने लिखा, अमेजिंग। बता दें कि लॉकअप एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर 27 फरवरी 2022 से ऑन एयर होना शुरु होगा।
यह भी पढ़ें:
मृणाल ठाकुर ने Teenage में अपनी स्ट्रगल के बारे में की बात, कहा- ‘आते थे सुसाइडल ख्याल’
Anupamaa: काव्या बदलेगी रंग और करेगी वनराज का इस्तेमाल, वहीं अनुज को अपने घर ले आएगी अनुपमा
गौहर खान और जैद दरबार इस फन रियलिटी शो में लेने वाले हैं हिस्सा, जानें डिटेल्स