इशिता दत्ता जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं और अपने बेबी के दुनिया में आने से पहले वह प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने नए प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इस बार वह तस्वीरों में अकेले ही नजर आ रही हैं और उनके साथ उनके पति वत्सल सेठ नहीं दिख रहे हैं। इशिता, फ्लोरल सेटिंग वाले बैकग्राउंड के बीच में लैवेंडर ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बैठी हुई नजर आ रही हैं, उनकी ये ड्रेस एंकल लेंथ है और उन्होंने अपने बालों में सॉफ्ट कर्ल्स बनाए हुए हैं और वह अपनी बेबी-बंप पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रही हैं।
इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इशिता ने लिखा, ”प्यार और मैं इस कलर से ऑब्सेस्ड भी हूं” और साथ में उन्होंने दिल के इमोजी शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने शूट का वीडियो भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ”तुम्हारा इंतजार कर रही हूं।” और साथ में कई सारे दिल के इमोजी शेयर किए हैं।
इशिता की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए टीवी एक्टर अपर्णा दीक्षित ने लिखा, ”लग रहा है कि फेयरी टेल से निकल कर आई हो”। एक फैन ने लिखा, ”शुभकामनाएं, इशी पाई। आपके लिए और आपके नए घर के लिए बहुत खुश हूं”। तो वहीं कइयों ने एक्ट्रेस को खूबसूरत बताया। कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने पति वत्सल सेठ के साथ अपने मेटर्निटी शूट के कुछ ग्लिंपस शेयर किए थे। इस दौरान वह एंब्रोइडर्ड बीज गाउन विद थाई-हाई स्लिट में नजर आई थीं। वहीं वत्सल मैचिंग सूट में दिखाई दिए थे। अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”केवल प्यार। इन मोमेंट्स को इतने अच्छे से कैप्चर करने के लिए शुक्रिया… अपनी जिंदगी के नए फेज को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।”
इसके बाद मंगलवार को इशिता ने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में इशिता पिंक साड़ी में दिखाई दी थीं। साथ ही इस खास मौके पर काजोल भी अपनी सिस्टर-इन-लॉ और मॉम-इन-लॉ के साथ पहुंची थी। इन कैंडिड तस्वीरों को शेयर करते हुए इशिता ने लिखा था, ”लव लाफ्टर ग्रेटीट्यूड, खुशी और ब्लेसिंग्स। हम केवल इस दिन के बारे में ही मांग सते थे। आप सभी की शुभकामनाएं और प्यार के लिए शुक्रिया।”
इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर 2017 को शादी की थी। दोनों एक टीवी शो रिश्तों का सौदागर-बाजीगर के दौरान प्यार हुआ था। वहीं इशिता की प्रेग्नेंसी की जानकारी तब हुई जब वह एयरपोर्ट पर बेबी बंप के साथ दिखाई दी थीं। बता दें कि इशिता आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म दृष्यम 2 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की बेटी की भूमिका निभाई थी।