ADVERTISEMENT
home / होम एंड गार्डन
क्या आप भी कपड़े धोने के बाद डिटर्जेंट को फेंक देते हैं? ये टिप्स बचाएंगे पानी और पैसा दोनों

क्या आप भी कपड़े धोने के बाद डिटर्जेंट को फेंक देते हैं? ये टिप्स बचाएंगे पानी और पैसा दोनों

अगर आप कपड़ों पर जमी धूल को साफ करना चाहते हैं तो डिटर्जेंट के अलावा कोई दूसरा विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए आमतौर पर इसका इस्तेमाल हर घर में कपड़े धोने के लिए किया जाता है। डिटर्जेंट के पानी में कपड़ों की गंदगी साफ नजर आ रही है। कई लोग अपने कपड़े धोने के बाद पानी को नाली या चम्फर में छोड़ देते हैं। लेकिन आज हम आपको इस पानी के कुछ ऐसे उपयोग बताने जा रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आप कभी भी डिटर्जेंट वाले पानी को नहीं फेंकेंगे।

बचे हुए सर्फ के पानी को किस तरह से करें इस्तेमाल | How To Use Detergent Water Use tips in hindi

बिना डिटर्जेंट के कपड़ों से गंदगी साफ करना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए आमतौर पर इसका इस्तेमाल हर घर में कपड़े धोने के लिए किया जाता है। इसके घोल में कपड़े की मैल साफ दिखाई देती है। ऐसे में इसे कूड़ा समझकर नाले में फेंक देना आम बात है। क्या आप भी ऐसा ही करते हैं? अगर आपका जवाब ‘हां’ है, तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप दोबारा ऐसा करने से पहले दो बार जरूर सोचेंगे। आइए जानें कि कपड़े धोने के बाद बचे सर्फ के पानी को कैसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। डिटर्जेंट पानी का पुन: उपयोग करना सीखें।

बाथरूम में गंदगी साफ करने के लिए

बाथरूम के टाइल्स पर पानी और धूल के कारण काफी गंदगी जमा हो जाती है। यदि टाइलें सफेद हैं, तो वे कुछ ही समय में पीली होने लगती हैं। इसे साफ करने के लिए एक शक्तिशाली क्लीनर की जरूरत होती है। ऐसे में कपड़े धोने के बाद बची हुई सर्फिंग बाथरूम के टॉयलेट की सफाई के लिए काफी कारगर होती है। इसके लिए इस डिटर्जेंट को टाइल्स पर लगाकर ब्रश से स्क्रब करें और एक मिनट में सारी गंदगी दूर हो जाएगी।

छत साफ और ठंडा करें

वहीं गर्मियों में आप बचा हुआ सर्फ का पानी शाम को छत पर डाल सकते हैं, इससे छत साफ होगी और घर भी ठंडा रहेगा।

ADVERTISEMENT

फर्श चमकाएं

कपड़े धोने के बाद बचे हुए सर्फ के घोल का इस्तेमाल आप फर्श धोने के लिए कर सकते हैं। हालांकि, यह केवल तभी किया जाना चाहिए जब फर्श खुरदरा हो। क्‍योंकि अगर फर्श टाइल्‍ड है तो उस पर पैर फिसलने का खतरा ज्‍यादा रहता है। उसके लिए सावधान रहना पड़ेगा।

कीटनाशक बनाएं

अगर आसपास पेड़ और झाड़ियां हों तो घर में छोटे-छोटे कीड़ों और कीड़ों के घुसने का खतरा रहता है। साथ ही यह बाग के पौधों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इस बिंदु पर आप बचे हुए सर्फ के पानी से एक घर का बना कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़े कटोरे में बचा हुआ डिटर्जेंट घोल लें, फिर उसमें सिरका और बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर हर तीसरे दिन बगीचे में स्प्रे करें।

वॉश बेसिन को करें साफ

वॉश बेसिन क्लीन करने के लिए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सर्फ के पानी में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। इससे वॉश बेसिन एकदम क्लीन हो जायेगा और साथ ही चमकेगा भी।

जूते साफ करें

आपको अपने जूतों को साफ करने के लिए साबुन और डिटर्जेंट पर अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप कपड़े धोने के बाद बचे डिटर्जेंट के पानी से भी इसे साफ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे अगर जूते सफेद हैं तो उन्हें गंदे पानी में ज्यादा देर तक न भिगोएं। इससे जूतों पर दाग लग सकते हैं।

ADVERTISEMENT

टॉयलेट सीट की साफ करें

लगभग हर घर में टॉयलेट सीट को पॉलिश करने के लिए एक अलग घोल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यह थोड़ा महंगा है, इसलिए इसका अधिक बार उपयोग करने से आपका खर्च बढ़ सकता है। ऐसे में पैसे बचाने और टॉयलेट सीट को चमकदार बनाए रखने के लिए बचे हुए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है।

09 Jun 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT