ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
मौका Mother’s Day का हो या मां की बर्थडे का उन्हें गिफ्ट करें ये हैंडपेंटेड और हैंडक्राफ्टेड तोहफे

मौका Mother’s Day का हो या मां की बर्थडे का उन्हें गिफ्ट करें ये हैंडपेंटेड और हैंडक्राफ्टेड तोहफे

मां जीवन की वो कड़ी होती है, जिसने आपको अपने जीवन का हर हिस्सा सौंपा होता है, कभी अपने काम से वक़्त चुराकर, कभी अपने आराम से वक़्त निकालकर। लेकिन बात जब मां को तोहफा देने की आती है तो फिर ढेरों बाज़ार के चक्कर लगाने पर भी कुछ ऐसा नहीं मिल पाता, जो मां के लिए हमारे अहसास कह सके। वो जज्बात बयान कर सके, जो हम मां को गले लगाकर कहना चाहते हैं। 

मां को दें अपने जज्बात से सजे ये तोहफे | Handcrafted Personalised Gifts for Mothers Ideas in Hindi

आपके इमोशंस को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आये हैं रंगसाजी क्रिएशंस के ऐसे पर्सनलाइज्ड और कलरफुल तोहफे, जो हैंडपेंटेड और हैंडक्राफ्टेड होने के साथ बड़ी ही सादगी के साथ आपकी मां के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे। मौका चाहे मदर्स डे का हो या फिर मां के जन्मदिन का आप कभी भी इन तोहफों पर अपने जज्बात उकेर कर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इन गिफ्ट आइटम्स पर –

1. 3डी फ्रिज मैग्नेट्स

रंगसाजी के ये बिल्कुल अलग और नए अंदाज़ के 3डी मैग्नेट्स आपकी मां के नेचर को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। “बेटा झाड़ू खाएगा या खाना” या “आज खाना बनाने का मूड नहीं है”, जैसे हर घर में मां से सुने जाने वाले डायलॉग्स को रंगसाजी ने एक नए अंदाज़ में ढाला है, जिन्हें देखकर आपकी मां के चेहरे पर एक बड़ी-सी मुस्कान तो ज़रूर आएगी। 

2. खुशियों का डोनट बॉक्स

मां के लिए तोहफे में कुछ मीठा देने से ज्यादा बेहतर क्या होगा लेकिन रंगसाजी लेकर आया है ये मिठास एक नए कलेवर में। जहां मिठास के साथ रंग भी होंगे। मॉं को कुकिंग का शौक है या बेकिंग का या फिर आर्ट, म्यूजिक, योगा, ट्रैवलिंग… इस खुशियों भरे डोनट बॉक्स से मां का मुंह ज़रूर मीठा कराइए। ख़ास बात ये है कि आप इसे पर्सनलाइज़्ड भी करवा सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

3. पर्सनलाइज्ड फोटो लॉग

मां के साथ कोई ऐसी तस्वीर, जिसे जितनी बार एल्बम खोलकर देखा हो, उससे जुड़ा यादों का कारवां सामने चलने लगा हो अगर वही तस्वीर मां के कमरे की दीवार या उनकी वर्किंग डेस्क पर उनके सामने हो तो दिन के जाने कितने ही पल यादों के उस कारवां से गुज़रेंगे। यही कहना है रंगसाजी की फाउंडर एकता का… कि यादों का कारवां होता है दीवारों पर घर को सजाने के लिए लगाई एक-एक चीज़। ‘बेसन की सौंधी रोटी पर खट्टी चटनी जैसी मां’ ऐसे ख़ूबसूरत कोट्स के साथ बनी ये तस्वीर इस मदर्स डे पर एक सबसे यादगार तोहफा होगा। 

4. किचन डेकोर हैम्पर

किचन घर का वो हिस्सा है, जिसकी तमाम यादें मां से जुड़ी होती हैं। मां को खाना बनाने का शौक हो या नहीं हो पर अपने बच्चे के लिए हर मां को अपने हाथों का बना खाना खिलाना अच्छा ज़रूर लगता है। लेकिन घर का वो हिस्सा जहां मां इतनी तल्लीनता से काम करती है, वही सबसे मैसी, बिखरा और डेकोर से अनछुआ रहता है। इसलिए रंगसाजी अपने रंगों और किचिन डेकोर के तमाम प्रोडक्ट्स से घर के उस हिस्से को सेलिब्रेट करता है। जब सुबह मां चाय बनाने जाएगी तो “The secret ingredient is love” पढ़कर एक मुस्कान उनके चेहरे पर ज़रूर आएगी। 

5. पर्सनलाइज्ड कोटेशन बोर्ड

मां के लिए लिखी आपने कोई बात या कोई उनकी ही पसंद की लाइन्स या फिर कोई और ऐसा कोट, जो आप मां और अपने रिश्ते के बेहद क़रीब पाते हैं, रंगसाजी उन्हीं कोट्स को रंगों में ढालकर मां के कमरे और मन की दीवार को सजाते हैं। एकता कहती हैं कि कुछ क्लाइंट्स मां के लिए चाय लवर्स का कोट बनवाते हैं तो कुछ मां की चुनंदीदा ग़ज़लों का। हर क्लाइंट की अपनी अलग पर्सनैलिटी होती है, इसलिए रंगसाजी उस गिफ्ट को उन्हीं के अंदाज़ में ढाल देता है।

एकता रंगसाजी में रंगों के साथ अहसासों को डाल देती हैं और यही उनके काम को सबसे अलग और ख़ूबसूरत बनाता है। एकता कहती हैं कि कई बार हम अपने जज़्बात कहकर बयां नहीं कर पाते। ऐसे में रंगसाजी आपके अहसासों को रंगों में सजाकर कहता है। रंगसाजी के न केवल तोहफे ख़ूबसूरत हैं बल्कि उनकी पैकेजिंग भी पर्सनलाइज्ड है। रंगसाजी की एक कोशिश है हर मां के चेहरे की मुस्कान के लिए। रंगसाजी के सारे प्रोडक्ट्स वुडन और इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल हैं, जो प्रकृति मां की भी मुस्कान का ख़्याल रखते हैं।

ADVERTISEMENT

जानिए आखिर हर साल मई महीने के दूसरे रविवार के दिन ही क्यों मनाया जाता है मदर्स डे
अगर आप भी अपनी मम्मा से हैं दूर तो ऐसे सेलिब्रेट कर सकते हैं Mother’s Day

10 May 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT