ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
घर सजाना हो या किसी को ख़ास तोहफा देना हो ये पर्सनलाइज्ड आइटम्स रहेंगे बेस्ट

घर सजाना हो या किसी को ख़ास तोहफा देना हो ये पर्सनलाइज्ड आइटम्स रहेंगे बेस्ट

घर सिर्फ मिट्टी, पत्थर सीमेंट से कहां बना होता है… उसकी एक-एक ईंट जाने कितने अहसास, कितने सपनों को पिरोये होती है। तभी तो घर का दूसरा नाम सुकून होता है और कौन नहीं चाहता कि थककर बैठने वाली अपनी सूकून वाली जगह सुन्दर भी हो… उसकी दीवारों पर बाजार से खरीदी पेंटिंग्स और डेकोर आइटम्स न हों बल्कि वो दीवारें अपनी ही कहानी, अपने ही ज़ज्बात कहती हों। 

अब ऐसा घर सजाना है लेकिन मार्केट में मिलने वाले वाज, लैम्प, घड़ियां और फोटो फ्रेम तो हर घर में है… इन्हीं सब मुश्किलों को हल करते हुए हम लेकर आये हैं रंगसाजी क्रिएशंस के ऐसे पर्सनालइज्ड तोहफे जो न केवल आपके दिल की बात कहेंगे बल्कि आपके घर को भी आप ही के अहसासों से सजाएंगे। घर के हर कोने को सजावट की चीजों से नहीं बल्कि आपके अहसासों से सजाएंगें। 

नेमप्लेट

घर पर बेल बजाते समय मेहमानों की निगाह जिस पर ठहर जाए और जिसे देखकर वो आपके घर की पहली झलक के ही कायल हो जाएं। आजकल ऐसी ही क्रिएटिव नेमप्लेट्स चलन में हैं। जिनमें आप अपने नाम, बच्चों के नाम से लेकर पेट के नाम और यहां तक कि सबकी पर्सनेलिटी को भी नेमप्लेट के जरिए दर्शा सकते हैं।

पर्सनलाइज्ड गिफ्टिंग

वेलेंटाइन डे पर अपने प्यार को इज़हार करना है लेकिन शब्दों में नहीं बल्कि कोई ख़ास तोहफा देकर लेकिन वही कप पर फोटो, टीशर्ट पर फोटो… कुछ अलग ढूंढ़ रहे हैं न आप… तो पर्सनलाइज्ड गिफ्टेस से बेहतर कोई और तोहफा हो ही नहीं सकता। बजट फ्रेंडली पर्सनलाइज्ड गिफ्ट में ढेरों ऑप्शन्स हैं, जो आपके दिल की बात को आपके ही तरीके से कह देंगे। इन तोहफों को आप वेडिंग गिफ्ट, एनिवर्सरी गिफ्ट जैसे मौकों पर भी दे सकते हैं। 

ADVERTISEMENT

कोटेशन बोर्ड

बचपन से आज तक सुनी तमाम बातों में कुछ लाइन्स ऐसी होती हैं, जो हमारी ज़िन्दगी का नज़रिया बदल देती हैं.. या कोई फेवरेट राइटर जिसकी पंक्तियां आप बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में लिखवाकर अपनी दीवार पर टांगना चाहते हैं या किसी अपने राइटर दोस्त को उसकी ही लिखी कोई पंक्ति उसे प्लांटर बोर्ड या कोटेशन बोर्ज में लिखकर गिफ्ट करना चाहते हैं, तो एक बार ये प्रोडक्ट्स ज़रूर देखें।

किड्स डेकोर

बच्चों के कमरे में सिर्फ टेडीबियर रखकर उसे किड्स रूम कहने का तरीका पुराना हो गया। बच्चों की पसंद-नापसंद के हिसाब से उनके कमरे को डेकोरेट करें। उनकी च्वॉइस के हिसाब से उनके कमरे में कस्टमाइज्ड आइटम्स लगाएं। एक सुंदर स्पेस में न केवल बच्चों का दिल लगा रहेगा बल्कि वो अपने स्पेस से प्यार करना सीखेंगे। 

किचिन डेकोर 

घर का सबसे ज़रूरी हिस्सा लेकिन सारे डेकोर से अनछुआ… लेकिन क्यों किचिन की दीवारें खाली रह जाएं… इसलिए इस बार अपने किचिन और डाइनिंग एरिया को कस्टमाइज्ड फ्रिज मेग्नेट, ट्रे, वॉल हैंगिंग जैसे ख़ूबसूरत आइटम्स के साथ उनकी किचिन को ख़ास बनाएं, जिन्होंने आपकी ज़िंदगी को खास बनाया है। 

रंगसाज का अर्थ होता है जो रंग भरता हो। लेकिन रंगसाजी क्रिएशंस की फाउंडर एकता नाहर का कहना है कि रंग सिर्फ केनवास में ही क्यों भरे जाएं… क्यों न आपकी हर चीज को आपके अहसासों से जोड़ दी जाए औऱ इसीलिए उन्होंने किचिन बोर्ड से लेकर तवे तक, नेमप्लेट से लेकर बेबी शॉवर गिफ्ट्स तक चाहने वालों के अहसासों से जोड़कर कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स बनाए, जो मार्केट में अपनी तरह के अकेले प्रोडक्ट्स हैं और जिन्हें देखकर आप एक बार तो ठहरकर ज़रूर देखेंगे। रंगसाजी के प्रोडक्ट्स ईकोफ्रेंडली, सस्टनेबल, हैंडपेंटेड हैंडक्राफ्टेड और पर्सनलाइज्ड हैं। 

ADVERTISEMENT

DIY आइडियाज : ऊन के धागों से बनाएं ये होम डेकोर आइटम्स और सजाएं अपना घर
होम डेकोर DIY: बेकार पड़ी पुरानी चीजों से घर को दें नया और एंटीक लुक
#POPxoReviews: ये मिनी लिपस्टिक आपके और आपकी BFF दोनों के लिए है एकदम परफेक्ट गिफ्ट

06 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT