अपने घर को सजाने से ज्यादा मजा किसी और चीज में नहीं मिलता। जब आप थक कर वापस घर आते हो तो वहां जो सुकून मिलता है उसकी तुलना किसी भी चीज से नहीं हो सकती। अक्सर हम अपने घर को और सुन्दर बनाने के लिए एक्स्पेरिमेंट्स करते रहते हैं पर जरूरी नहीं है कि वो हर बार कामयाब भी हों। इंस्टाग्राम पर आये दिन आप होम डेकोर की रील्स देखकर आप भी सोचते हैं कि काश आपका घर भी कुछ तरह से दिखें तो समझें कि सपना अब पूरा होने वाला है। अगर आप बेहद ही किफायती तरीके से होम डेकोर आइटम्स खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकती हैं।
500 रुपये के अंदर मिलने वाले टॉप 5 होम डेकोर आइटम्स | Best Home Decor Items on amazon india under 500 rs in hindi
अगर आप होम डेकोर के लिए कुछ ऐसी चीजों की तलाश कर रही है जो घर को यूनीक और स्टाइलिश लुक दें, तो हमारे पास आपके लिए कुछ है और वो भी आपके बजट में। जी हां, यहां हम आपके लिए लाये हैं Amazon पर मिलने वाले कुछ ऐसे ही टॉप रेटेड और पॉपुलर होम डेकोर आइटम्स और वो भी 500 रुपये जैसे बेहद कम कीमत में। लिस्ट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें –
हैंगिंग फ्लोटिंग शेल्फ (89-399)
ये एक ऐसा होम डेकोर आइटम है जिसे आप घर के किसी भी कोने में हैंग कर सकते हैं। इस पर आप कोई शोपीस या फिर छोटे-छोटे प्लांट्स लगाकर सजाएं। यहां हम आपको दो तरह के ऑप्शन दे रहे हैं। एक तो बिग थ्रेड निटेड है और दूसरा सिंपल रस्सी के साथ फ्लोट करता हुआ।
यहां से खरीदें – प्रोडक्ट नं 1, प्रोडक्ट नं 2
एंटीक लैंप
यूं तो आपको मार्केट में आजकल ढेरों एंटीक लैंप के ऑप्शन मिल जायेंगे, लेकिन फिर भी आपको कंफ्यूजन रहेगी कि आप कौन चूज करें। यहां आपको हम जो लैंप का ऑप्शन दे रहे हैं वो डायमंड केज वॉल लैप है जो आपके घर को एंटीक लुक देगा।
यहां से खरीदें –
शोपीस कॉर्नर टेबल (400-450)
अक्सर होटल में डेकोर आइटम्स सजाने के लिए कॉर्नर टेबल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब आप इन्हें मार्केट में खरीदने जाते हैं तो ये 2000 से रूपये से ऊपर ही मिलती है। लेकिन वहीं यहां हम आपको जो ये ऑप्शन दे रहे हैं वो 500 रुपये के अंदर ही है और इसे आप मल्टीपल तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां से खरीदें –
आर्टिफिशियल प्लांट (299-399)
अगर आपको घर में प्लांट लगाने का बहुत शौक है लेकिन साथ आप के पास समय की कमी भी है, जिसकी वजह से आप उनकी केयर नहीं कर सकती हैं। तो ऐसे में आर्टिफिशियल प्लांट लगाना बेस्ट ऑप्शन है। यहां हमने आपको दो ऑप्शन दिये हैं जिसे आप बाथरूम से लेकर बेसिन के पास और लीविंग रूम से लेकर बेडरूम, बालकनी कहीं भी लगा सकती हैं।
यहां से खरीदें – प्रोडक्ट नं 1, प्रोडक्ट नं 2
रॉयल वुडन पेंटेड एलिफेंट (399-499)
घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह की मूर्तियां रखते हैं। अगर मूर्तियां वास्तु शास्त्र के अनुसार रखी जाएं तो इससे कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। इसीलिए यहां हम आपको वुडल पेंटेड हाथी का शोपीस का ऑप्शन दे रहे हैं। वास्तु के अनुसार घर में हाथी रखना बहुत शुभ होता है। कई पूर्वी संस्कृतियों में भी हाथियों की पूजा की जाती है।
यहां से खरीदें –