आंखों के सामने अगर हरियाली हो तो हमेशा ही सुकून का एहसास होता है। पौधे मन को शांत रखते हैं और घर के माहौल में भी पॉजिटिव फील देते हैं। पौधे घर को सजाने का एक बेहतरीन तरीका हैं क्योंकि ये सस्टेनेबल हैें और हमें प्रकृति के करीब होने का एहसास कराते हैं। अगर आपको भी अपने घर में पौधे डेकोरेट करना चाहते हैं तो यहां बताए टिप्स आपको यूजफुल लगेंगे।
1. घर के किसी कॉर्नर में आसानी से एरिका पाम लगाया जा सकता है। ये पौधा वातावरण में नमी बनाए रखने और सराकात्मक ऊर्जा के लिए जाना जाता है। इसे तेज धूप की जरूरत नहीं होती है। सुबह का एक से दो घंटे की धूप इस पौधे के लिए पर्याप्त है।
2. घर के अंदर एरिका पाम के साथ स्नेक प्लांट और स्पाइडर प्लांट भी लगाएं।
3. छोटे-छोटे सक्यूलेंट्स को खिड़की के पास रख सकते हैं। अगर गमला खूबसूरत हो तो सक्युलेंट्स या कैकटस को सेंटर टेबल पर सेंटर पीस बनाकर सजाएं।
4. डेकोरेटिव पीस के लिए टेबल पर कैकटस लगाना एक अच्छा आइडिया है क्योंकि कैक्टस को कम देखभाल की जरूरत होती है।
5. सक्युलेंट्स सजाते हुए बस ये ध्यान रहे कि इन्हें जरूरत से अधिक पानी न दिया जाए, नहीं तो ये गल जाते हैं।
6. स्पाइडर प्लांट के कई वराइटी होते हैं। आप कई तरह के स्पाइडर प्लांट को एक जगह डेकोरेट कर सकते हैं।
7. अगर विंडो सिल यानि खिड़की से सटी देहली चौड़ी हो तो आप वहां पर छोटे-छोटे डेकोरेटिव गमलों में कई छोटे पौधे लगा सकते हैं।
8. घर में पौधों को सजाने के लिए अगर आपको स्पेस कम लगता है तो आप अपने स्टडी टेबल, कॉर्नर टेबल पर इनके लिए स्पेस बना सकते हैं। इसके अलावा इन्हें वॉल सेल्फ पर भी डेकोरेट कर सकते हैं।