ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
चेहरे के बाल को छिपाने का तरीका, How to Hide Facial Hair with Makeup, How to Hide Facial Hair

चेहरे के बाल को मेकअप की मदद से भी छुपाया जा सकता है, जानिए Step by Step तरीका

चेहरे पर अनचाहे बाल भला किसे अच्छे लगते हैं। फेशियल हेयर को हटाने के लिए हम थ्रेडिंग और वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसी सिचुएशन आ जाती है जब आपको पार्लर जाने का टाइम नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप चाहते हैं कि काश कोई ऐसी टेक्नीक होती, जिससे ये फेशियल हेयर छिपाएं (How to Hide Facial Hair) जा सकते हैं! तो समझ लीजिए कि आपके मन की मुराद पूरी हो गई। क्योंकि आप चाहें तो कुछ मेकअप प्रोडक्ट की मदद से अपने चेहरे के अनचाहे बालों को छिपा सकती हैं।

चेहरे के बाल को छिपाने का तरीका How to Hide Facial Hair with Makeup in Hindi

कई लोगों को लगता है कि मेकअप करने के बाद फेशियल हेयर और भी ज्यादा नजर आने लगता है। फिर आप गलत मेकअप टेक्नीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर फाउंडेशन का इस्तेमाल आप सही तरीके से करेंगे तो आपके चेहरे पर दाग-धब्बों की तरह फेशियल हेयर भी नहीं दिखेंगे। तो आइए जानते हैं फिर स्टेप बाय स्टेप मेकअप से चेहरे के बाल को छिपाने का तरीका, जिससे आपके बारीक बाल भी नजर न आयें और आपको स्मूद लुक भी मिले।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-make-gold-bleach-at-home-recipe-in-hindi
स्टेप 1 – मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर दूध और नींबू के रस क्लींज करें। इससे फेशियल हेयर का रंग हल्का पड़ जाता है। 
स्टेप 2 – अब आप अपने चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करें। 
स्टेप 3 – उसके बाद प्राइमर लगाएं, ताकि आपका मेकअप बेस अच्छे से स्किन पर ब्लेंड हो सकें।
स्टेप 4 – अगर आपकी त्वचा पर बहुत सारे दाग- धब्बे या मुंहासे हैं तो पहले कंसीलर लगायें और फिर फाउंडेशन।

ADVERTISEMENT
स्टेप 5 – फेशियल हेयर को छिपाने के लिए फाउंडेशन लगाते समय आपको ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। इसीलिए लिक्विड या मूस फाउंडेशन को छोटे-छोटे डॉट्स के रूप में पूरे फ़ेस पर लगाएं।
स्टेप 6 – इसके बाद अब अपना फाउंडेशन ब्रश लें और फोरहेड, चीकबोन्स और नोज़ पर आउटवर्ड स्ट्रोक्स में ब्लेन्ड करें।
स्टेप 7 – वहीं अपने चेहरे के नीचे वाले हिस्से जैसे कि जॉ लाइन, गाल और चिन एरिया पर फाउंडेशन ब्लेन्ड करने के लिए अपने ब्रश को डाउनवर्ड स्ट्रोक्स दें। 
स्टेप 8 – आमतौर पर फेस पाउडर का इस्तेमाल होता है लेकिन इसकी जगह आप ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर लगाएं। इसे ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और फिर देखिएगा कैसे आपके फेशियल हेयर छिप जायेंगे और आपका मेकअप भी टस से मस नहीं होगा।
https://hindi.popxo.com/article/how-to-make-night-cream-at-home-recipe-in-hindi

POPxo की सलाह : परफेक्ट सेलेब लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM  ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

12 Feb 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT