हिना खान (Hina Khan) टीवी की फैशन क्वीन हैं और वह अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन आज भी आपको याद होगा कि हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। इस सीरियल में वह अक्षरा के किरदार में नजर आई थीं और अपने इस किरदार से उन्होंने देश की जनता का दिल जीत लिया था। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कारण उन्हें हर घर में एक नई पहचान मिली थी लेकिन जब हिना ने इस शो को छोड़ने का फैसला किया तो उनके फैंस भी शुरुआत में काफी दुखी हो गए थे। हालांकि, अब हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता को छोड़ने से लेकर ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) ने कैसे उनकी किस्मत बदली तक के बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
हिना खान ने अपने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता छोड़ा था तब उनके दिमाग में फ्यूचर को लेकर कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि मैंने इमेज मेकओवर या फिर किसी को कुछ साबित करने के बारे में कुछ नहीं सोचा था। मैं केवल ब्रेक लेना चाहती थी लेकिन बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने के बाद पूरा गेम ही बदल गया। उन्होंने बताया कि बिग बॉस 11 से बाहर आने के बाद सब कुछ बदल गया था। मैंने रियलिटी शो में अलग-अलग आउटफिट पहने थे और बाहर आने पर मैंने देखा कि मेरे कपड़ों को काफी पसंद किया गया और अब मैं फैशनिस्टा बन चुकी थी। तब मैंने फैसला किया मैं इसे आगे चलते रहने दूंगी।