‘बिग बॉस 11’ फेम और टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं। धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसने सबको हैरान करके रख दिया है।
हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट कर फैंस को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट से लगता है कि उन्हें किसी ने धोखा दिया है और उनका दिल टूटा है। वह इस पोस्ट में लोगों को सावधान रहने की भी नसीहत देते हुए भी दिख रही हैं। हिना के फैंस ने भी इसे हल्के में नहीं लिया है। वह उनकी इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनके रिश्ते में कुछ प्रॉब्लम है। हिना खान कई सालों से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। लेकिन फैंस ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इन दोनों का ब्रेकअप उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट की वजह से हुआ है।
हिना खान ने दो पोस्ट शेयर की है। उन्होंनेअपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा है, ”जो लोग आपके साथ विश्वासघात करते हैं उनपर अंधविश्वास करने के लिए खुद को माफ करें। कभी-कभी अच्छा दिल बुरा नहीं देख पाता है।’ वहीं दूसरी स्टोरी में हिना लिखती हैं- ‘विश्वासघात एकलौता सच है जो बरकरार रहता है। लेट नाइट थॉट्स।’
हिना ने इससे पहले कभी ऐसा पोस्ट नहीं लिखा था इसलिए फैन्स ने अंदाजा लगाया कि जरूर कुछ गड़बड़ है। अब हिना ने अपने ये स्टोरी भी इंस्टा से हट चुकी है। लेकिन इन स्टोरी के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वैसे भी हिना खान ने काफी समय से अपनी और रॉकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। इसीलिए फैंस का शक और भी ज्यादा गहरा होता जा रहा है। हिना खान के इस पोस्ट ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हंगामा मचा दिया है। इसीलिए अब उनके फैंस चाहते हैं कि वह इस बारे में खुलकर बात करें और बताएं सच में क्या हुआ है।
बता दें, हिना और रॉकी पिछले 13 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों पहली बार 2009 में मिले थे। हिना खान ने 2009 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के जरिए टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था। हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल सीरीज में बतौर सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर काम कर रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात सीरियल के सेट पर हुई थी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स