ADVERTISEMENT
home / फैशन
फैशन में छाई इन स्लीव्स के साथ खुद को दें सेलिब्रिटी लुक

फैशन में छाई इन स्लीव्स के साथ खुद को दें सेलिब्रिटी लुक

अगर आप अपनी वॉर्डरोब में रखे पुराने कपड़ों से बोर हो चुकीं है और वो लेटेस्ट फैशन से मैच नहीं हो रहे हैं तो परेशान होने की ज़रूरत बिलकुल नहीं हैं। क्योंकि इस समर, मौका है खुद को सेलिब्रिटी लुक देने का। दरअसल ये समर लेकर आया है एकदम नई तरह की स्लीव्स का ट्रेंड। ये स्लीव्स न सिर्फ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में हैं बल्कि ये दिखने में स्टाइलिश भी लगती हैं। यहां तक कि ऐसी स्लीव्स वाले टॉप्स और ड्रेसेस बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की हर दीवा के वॉर्डरोब का हिस्सा बन चुके हैं।

फुल वॉल्यूम स्लीव्स

व्हाइट कलर के इस सूट में करीना बेहद ही स्टाइलिश नज़र आ रही हैं। करीना के इस स्टाइलिश सूट की स्लीव्स को फुल वॉल्यूम स्लीव्स कहते हैं। ये स्लीव्स कोहनी के नीचे से लूज़ होते हुए एक वॉल्यूम क्रिएट करती हैं और टॉप को फैशनबल लुक देती हैं। तो देर किस बात की, फुल वॉल्यूम स्लीव्स के साथ आप भी दे सकती हैं खुद को करीना का लुक।  

ऑफ शोल्डर के साथ फुल वॉल्यूम स्लीव्स

हिना खान ने बिग बॉस भले ही न जीता हो मगर शो में इनके फैशन सेंस ने लोगों का दिल ज़रूर जीत लिया। फ्लोरल प्रिंट की इस ड्रेस में हीना ने ऑफ शोल्डर के साथ फुल वॉल्यूम स्लीव्स का कॉम्बिनेशन पहना है। जो इस ड्रेस को बहुत ही कूल लुक दे रहा है।  

पफ स्लीव्स

बॉलीवुड की पद्मावती दीपिका पादुकोण के लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाया है शालीना नथानी द्वारा स्टाइल किया गए पफ स्लीव्स के इस व्हाइट गाउन ने। दीपिका की ही तरह आपके भी कॉन्फिडेंस को एक पॉवरफुल इम्पैक्ट देने का दम रखती है ये पफ स्लीव्स.   

ADVERTISEMENT

लेयर्ड फ्लेयरी स्लीव्स

फैशन की बात हो और सोनम कपूर का ज़िक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सोनम को बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशनिस्टा के नाम से जाना जाता है। ब्लैक कलर की लैगिंग के साथ मैच किये हुए क्रीम कलर के इस लेयर्ड फ्लेयरी स्लीव्स टॉप में सोनम वाकई किसी स्टाइल आइकॉन से कम नहीं लग रहीं।

बेल स्लीव्स

फिल्म अय्यारी की एक्ट्रेस राकुल प्रीत इस कलरफुल ड्रेस में गज़ब ढा रही हैं। बेल स्लीव्स के साथ ये ड्रेस एक बेहद ही स्टाइलिश लुक दे रही हैं। चाहें तो आप भी ऐसी ही ड्रेस को पहन कर किसी भी पार्टी की शोभा बन सकती हैं।

कोल्ड शोल्डर स्लीव्स

ब्लैक कलर की इस ड्रेस में सोनाक्षी सिन्हा ने कोल्ड स्लीव्स लुक कैरी किया किया है। इस ड्रेस में सोनाक्षी बहुत ही सुन्दर नज़र आ रही हैं। अगर आप भी खुद को ऐसा ही कैज़ुअल लुक देना चाहती हैं तो कोल्ड स्लीव्स आपके लिए बेस्ट रहेंगी।

इन सभी स्लीव्स के टॉप और ड्रेसेस बाजार में आसानी में उपलब्ध हैं। तो फिर देर किस बात की, आप भी अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर लीजिये इस लेटेस्ट फैशन को और बन जाइये इन सेलिब्रिटीज की तरह बॉलीवुड दीवा।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें

 बॉलीवुड में छाया ऐसा फैशन ट्रेंड, हर कोई हो जाए इन सेलिब्रिटीज का दीवाना

 बॉलीवुड बालाओं में बढ़ा साड़ी पहनने का ट्रेंड 

 इन 10 फैशन Trends पर ज़रूर होनी चाहिए आपकी नज़र! 

ADVERTISEMENT

 #FashionFunda: पुराने फैशन ‘Rules’ को तोड़ें अब नए अंदाज में

12 Mar 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT