ड्रीम गर्ल 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाले हैं और फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरुचा लीड रोल में नजर आई थीं लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट में अनन्या पांडे ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। इस बारे में एक नए इंटरव्यू में बात करते हुए नुसरत भरुचा ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
हाल ही में एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में नुसरत भरुचा ने ड्रीम गर्ल के बारे में बात की और बताया कि उन्हें पार्ट वन की शूटिंग के दौरान टीम के साथ काम करने में काफी मजा आया था लेकिन उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती कि उन्हें ड्रीम गर्ल 2 में क्यों कास्ट नहीं किया गया। एक्ट्रेस ने कहा कि ड्रीम गर्ल 2 के मेकर्स इस सवाल का जवाब दे सकते हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह इंसान हैं और इस वजह से जब उन्हें ड्रीम गर्ल 2 में कास्ट नहीं किया गया तो उन्हें बुरा लगा। उन्होंने कहा, मैं भी इंसान हूं और मुझे बुरा लगता है। और हां यह सही में अनफेयर है। हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह जानती हैं कि यह मेकर्स का फैसला है कि वो किसे कास्ट करना चाहते हैं और किसे नहीं। साथ ही नुसरत ने ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर की भी तारीफ की और कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि फिल्म लोगों द्वारा पसंद की जाए।
दरअसल, नुसरत भरुचा की फिल्म अकेली, ड्रीम गर्ल 2 के साथ 25 अगस्त को सिनेमा घरों में क्लैश होने वाली है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म को 18 अगस्त को रिलीज किया जाना था लेकिन सेंसर बोर्ड की तरफ से परमिशन मिलने में देरी के कारण अब फिल्म को 25 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है और यह ड्रीम गर्ल 2 के साथ क्लैश हो रही है।
बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना बतौर पूजा वापसी कर रहे हैं। हालांकि, इस बार फिल्म अलग होने वाले है। एक्टर वैसे एक बार फिर महिला के रूप में ही दिखाई देंगे। पहली फिल्म में वह लड़की की आवा में लड़कों से बात करते थे लेकिन इस बार वह खुद ही लड़की बनने वाले हैं और फिल्म काफी मजेदार होने वाली है।