बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के नाम और उसके हाथ पर बनवाए टैटू को लेकर चर्चा में हैं। जी हां, उनके बॉयफ्रेंड का नाम है अलेक्जेंडर और पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दिशा आए दिन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हो रही हैं। वहीं उनके इस नए बॉयफ्रेंड ने दिशा के प्यार में सारी हदें पार कर दी है।
दिशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई हैं। बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर को लेकर एक्ट्रेस टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं। वहीं एलेक्जेंडर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे अभी तक एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर भी नहीं कर पाए थे। दरअसल, एलेक्जेंडर ने अपने हाथ पर एक बेहद ही स्पेशल टैटू बनवाया है। इस खास टैटू में उन्होंने दिशा का चेहरा बनवाया है। खास बात ये है कि उन्होंने ये टैटू पूरे हाथ भर में बनवाया है।
दिशा ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और नेटिजन्स और फैन्स के कमेंट्स कमाल के हैं। दूसरे वीडियो में दिशा और टाइगर की बहन कृष्णा पोज देती और तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं। अलेक्जेंडर के टैटू में दिशा का चेहरा दिखता है। आप भी देखिए जरा –
फिलहाल अलेक्जेंडर के हाथ पर बना वो टैटू नेटिजन्स और दिशा के फैन्स का ध्यान खींच रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर नेटिजेंस ने भी अजीबो-गरीब कमेंट्स किए हैं। वहीं फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें, कुछ समय पहले ही दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हो गया था। अब कथित तौर पर एक्ट्रेस एलेक्जेंडर को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों ने ही अभी तक अपना रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन फैंस को पता है कि वो कमिटेड हैं।
अलेक्जेंडर कौन है?
फिलहाल दिशा के बॉयफ्रेंड के तौर पर अलेक्जेंडर का नाम चर्चा में है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीरें भी फैन्स के कमेंट्स का खास विषय बनी हुई हैं। इसके अलावा नेटीजन्स गूगल पर यह जानने के लिए सर्च करते नजर आ रहे हैं कि आखिर दिशा का बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर कौन है। तो आपको बता दें कि अलेक्जेंडर एक प्रोफेशनल मॉडल हैं। उन्होंने गिरगिट नाम की वेब सीरीज से डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं। उनका नाम दिशा के साथ लिया गया है। दिशा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ ‘सूर्या 42’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही योद्धा में करण जौहर अहम भूमिका में नजर आएंगे। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ भी नजर आएंगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स