बॉलीवुड से कुछ महीनों का ब्रेक लेने के बाद आखिरकार दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। इससे पहले दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की फिल्म “पद्मावत” में नजर आई थीं, जो कि इसी साल जनवरी में रिलीज़ हुई थी। माना जा रहा था कि दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ अपनी शादी प्लान करने के लिए बॉलीवुड से ब्रेक लिया है। मगर अब पक्की खबर आ चुकी है कि दीपिका पादुकोण जल्द ही मेघना गुलज़ार की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं। इससे पहले मेघना गुलज़ार फिल्म “राज़ी” डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसमें आलिया भट्ट ने अहम भूमिका निभाई थी।
एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर होगी फिल्म
“राज़ी” के बाद मेघना गुलज़ार की यह अगली फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म में दीपिका, लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं। साथ ही प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा के नक्शे कदम पर चलते हुए दीपिका पादुकोण इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाली हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म का टाइटल निश्चित नहीं किया गया है।
कहानी सुनकर अंदर तक हिल गईं थी दीपिका
एक इंटरव्यू में जब दीपिका से इस फिल्म को करने का कारण पुछा गया तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी सुनकर वह अंदर तक हिल गयी थीं। यह सिर्फ हिंसा की नहीं बल्कि उस पीड़ित लड़की की ताकत, साहस, आशा और जीत की कहानी है। लक्ष्मी की कहानी ने उन्हें बहुत प्रभावित किया और वह ये फिल्म करने के लिए तैयार हो गईं। वहीं जब मेघना गुलज़ार से पूछा गया कि उन्होंने लक्ष्मी के रोल के लिए दीपिका को ही क्यों चुना, तो उन्होंने बताया कि दीपिका फिजिकली लक्ष्मी से मेल खाती हैं। यही वजह है कि वो इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
क्या है लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी ?
दरअसल, लक्ष्मी अग्रवाल केवल 15 साल की थीं जब दिल्ली के एक बस स्टॉप पर 32 साल के एक आदमी ने उन पर एसिड डाल दिया था। हमला करने वाला व्यक्ति लक्ष्मी के परिवार की जान-पहचान का ही था और वह लक्ष्मी के प्रति आकर्षित था। जिसके बाद लक्ष्मी ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसमें गैर-कानूनी रूप से एसिड बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक के मामले में गैर-कानूनी तौर पर एसिड बेचने पर बैन लगा दिया। साथ ही, ऐसे हमले करने वाले के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान भी किया गया। लक्ष्मी ने इसके बाद एक गैर सरकारी संस्था ‘छांव फाउंडेशन’ का भी गठन किया है जो एसिड अटैक पीड़िताओं की मदद करती है।
दर- दर भटक रही लक्ष्मी को मिली मदद
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि लक्ष्मी अग्रवाल अपने लिव- इन- पार्टनर आलोक दीक्षित से अलग होकर अपनी बेटी पीहू के साथ दर- दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। साथ ही 10वीं पास होने की वजह से उन्हें नौकरी भी नहीं मिल रही है। इस खबर के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लक्ष्मी की मदद के लिए आगे आये और उन्होंने 5 लाख रुपए से लक्ष्मी की मदद की। इतना ही नहीं, इसके बाद लक्ष्मी को नौकरी के ढेरों ऑफर भी मिले।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
बर्थडे स्पेशल: खूबसूरती में आज भी नई ‘प्रेरणा’ को टक्कर दे सकती हैं पुरानी ‘प्रेरणा’ श्वेता तिवारी
इन फेमस टीवी सीरियल्स का भी बन चुका है पार्ट- 2, कुछ हुए हिट तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप
तस्वीरों में देखें, वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ जो दिखती हैं हूबहू अपनी मां जैसी