आलिया भट्ट और शेफाली शाह की फिल्म डार्लिंग्स का टीजर लॉन्च कर दिया गया है और अगर आपको डार्क कॉमेडी देखने का शौक है तो टीजर के बाद आप पूरी फिल्म देखने के लिए इंतजार जरूर करेंगे। आलिया भट्ट और शैफाली शाह के अलावा फिल्म में विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी हैं।
टीजर की शुरूआत के साथ ही नैरेशन में आलिया मेढक और बिच्छू की कहानी सुनाती हैं और ये भी बताती हैं कि कैसे कोई भी जानवर अपना स्वभाव कभी नहीं बदलता है। फिल्म में शेफाली और आलिया की जोड़ी मां बेटी की जोड़ी है जो अपने जीवन के लिए हर तरह के दांव अपनाती हैं। विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू इनकी लाइफ में आते हैं और कहानी में फिर कई ट्विस्ट आते हैं।
डार्लिंग्स आलिया के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण में आलिया के अलावा गौरी खान और गौरव वर्मा भी शामिल हैं। फिल्म के बारे में आलिया ने पहले एक इंटरव्यू में कहा भी है कि ये फिल्म उनके लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर ये उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म से जसमीत के रीन बतौर निर्देशक डेब्यू करेंगे। आलिया भट्ट ने इस फिल्म की शूटिंग 2021 के सितंबर में कंप्लीट कर ली थी।
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी के लिए भी चर्चाओं में हैं। इसी साल उन्होंने रणबीर कपूर से शादी की है और अब एक के बाद एक उनकी फिल्में भी आ रही हैं। इसी साल रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला भाग रिलीज होने वाला है। डार्लिंग्स नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज की जाएगी। इसके अलावा आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज की जाएगी।