“फिर एक सुबह जीना चाहती हूं, तेरे प्यार में डूबकर। फिर एक दिन जीना चाहती हूं, तुझसे मिलकर छुपकर। फिर, एक शाम जीना चाहती हूं, छत के सिरहाने बैठकर। फिर एक रात जीना चाहती हूं, बातों में काटकर। फिर एक मुलाकात जीना चाहती हूं, अजनबी बनकर।”
अक्सर जब दिल टूटता है तो दिल से बस यही आवाज़ आती है, काश वो समय लौट आए और एक बार फिर हम- तुम मुलाकात करें, भले ही अजनबी बनकर। फिर एक बार दोस्ती से शुरुआत करें, चलो फिर एक बार हम- तुम प्यार करें… मगर न तो वो बीता हुआ समय लौट कर आता है और न ही लौट कर आता है वो प्यार, जिसे हम जी- जान से चाहते थे। ये वो समय होता है जब हमे अकेले रहना सबसे ज्यादा पसंद होता है और तब हमारा सहारा बनते हैं वो ब्रेकअप सॉन्ग, जिन्हें सुनकर हमारी सुबह और शाम होती है। हर किसी की ज़िन्दगी में कभी न कभी ऐसा समय जरूर आता है जब ये ब्रेकअप सॉन्ग उनकी ज़िन्दगी का सबसे अहम हिस्सा बन जाते हैं और दिल को सुकून पहुंचाते हैं। हम यहां ब्रेकअप सॉन्ग (Breakup Songs) की एक ऐसी ही लिस्ट लेकर आये हैं, जो पिछले काफी समय से टूटे दिलों पर मरहम लगाने का काम करते आए हैं।
मोहब्बत भी जरूरी थी – Mohabbat Bhi Zaroori Thi
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा – Main Phir Bhi Tumko Chahunga
प्यार है या सज़ा – Pyaar Hai Ya Sazaa
किसी नजर को तेरा – Kisi Nazar Ko Tera
30 ब्रेकअप सॉन्ग लिस्ट – Breakup Song List
तन्हाई – Tanahayee
दिल चाहता है – Dil Chahta Hai (2001)
जब दिल टूटता है तो भीड़ में भी तन्हाई का एहसास होता है। आमिर खान और प्रीति ज़िंटा की फिल्म “दिल चाहता है” का ये गाना टूटे दिलों को काफी पसंद आता हैं।
अगर तुम साथ हो – Agar Tum Saath Ho
तमाशा – Tamasha (2015)
जब हमारा प्यार सारे रिश्ते तोड़कर हमसे दूर जा रहा होता है, तब दिल यही चाहता है कि काश पल भर के लिए वो रुक जाए और हमारा दिल संभल जाए। हम सोचने लगते हैं कि अगर वो हमारे साथ होता हम उसके चेहरे को अपनी आंखों में भर लेते। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म “तमाशा” का ये गाना आपके दिल के इसी हाल को बयां करता है।
दीपवीर की शादी से हुआ उत्तर-दक्षिण का मिलन, देखिए कोंकणी रस्मों की तस्वीरें
माना के हम यार नहीं – Mana Ke Hum Yaar Nahi
मेरी प्यारी बिन्दु – Meri Pyari Bindu (2017)
जब हम अपने टूटे दिल के बिखरे टुकड़ों को बटोरने की कोशिश कर रहे होते हैं और तभी हमारा पुराना प्यार हमारी आंखों के सामने आकर खड़ा हो जाता है तो दिल उससे बस यही कहना चाहता है कि, रास्ते में जो मिलो तुम, हाथ मिलाने रुक जाना… साथ में कोई हो तुम्हारे, दूर से ही तुम मुस्काना…
चन्ना मेरेया – Channa Mereya
ऐ दिल है मुश्किल – Ae Dil Hai Mushkil (2016)
“एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है…” ये डायलॉग आपने फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में रणबीर कपूर को कहते जरूर सुना होगा। जब आपका इश्क भी एकतरफा हो और आपकी आंखों के सामने ही आपका प्यार किसी और का होने जा रहा हो तो दिल से बस यही गाना निकलता है…
सुष्मिता सेन ने ताजमहल के सामने किया बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से प्यार का इकरार
फिर ले आया दिल – Phir Le Aaya Dil
बर्फी – Barfi (2012)
कभी- कभी हम ब्रेकअप कर तो लेते हैं मगर हमसे ज्यादा दिनों तक अपने प्यार से दूरी नहीं सही जाती और हम अपने प्यार का वास्ता देने एक बार फ़िर पहुंच जाते हैं उनके पास। कुछ बातें और कुछ मुलाकातें जो अधूरी रह गई थीं, उन्हें पूरा करना चाहते हैं… तब हमारा दिल फिल्म “बर्फी” का बस यही गाना गाता है…
कितनी बातें याद आती हैं – Kitni Baatein Yaad Aati Hain
लक्ष्य – Lakshya (2004)
सच्चा प्यार जब बिछड़ जाता है तो उसकी हर बात याद आती है। हम दिल को बहुत समझाते हैं कि भूल जाए उन्हें, मगर ये कमबख्त दिल है कि मानता ही नहीं। अगर आपके साथ भी कुछ रहा है तो ऋतिक रोशन और प्रीति ज़िंटा की फिल्म “लक्ष्य” के इस गाने से आप जरूर रिलेट कर पाएंगे।
अक्षय कुमार की बेटी नितारा की क्यूटनेस भी है ओवरलोडेड, देखें वीडियोज़
मैं रहूं या न रहूं – Main Rahoon Ya Na Rahoon
अरमान मालिक – Armaan Malik
म्यूजिक कंपोज़र और सिंगर अनु मालिक के भांजे अरमान मालिक का गाया हुआ ये गाना आते ही टूटे दिलों के बीच छा गया था। जब आप अपने प्यार का इज़हार सामने वाले से नहीं कर पाते हैं, तब दिल से बस यही आवाज़ आती है, मैं रहूं या न रहूं, तुम मुझ में कहीं बाकी रहना…
तुझे भुला दिया – Tujhe Bhula Diya
अनजाना अनजानी – Anjaana Anjaani (2010)
ये दूरियां – Yeh Dooriyan
लव आजकल – Love Aajkal (2009)
दो लोगों के प्यार के बीच आई दूरियों की कसक दिल को बहुत चोट पहुंचती है और तब हमारा दिल यही चाहता है कि काश ये दूरियां खत्म हो जाएं… ये गाना दिल के उन्हीं अरमानों की आवाज़ है।
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा – Main Phir Bhi Tumko Chahunga
हाफ गर्लफ्रेंड – Half Girlfriend
जब हम प्यार में होते हैं तो अक्सर हमे ये डर सताता रहता है कि कहीं हमारा प्यार हमें छोड़कर दूर न चला जाए। कहीं वो या उसका प्यार हमारे लिए बदल न जाए। ऐसे में बस यही गाना याद आता है…
सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के साथ उनकी बेटी ने गाया गाना, देखिए वीडियो
जाने तू मेरी क्या है – Jaane Tu Meri Kya Hai
जाने तू… या जाने ना – Jaane Tu… Ya Jaane Na (2008)
ब्रेकअप के बाद दिल अक्सर यही पूछता है कि न जाने वो मेरी क्या थी, मैं जाने मैं उसका क्या था… अपने टूटे प्यार को याद कर ये गाना अक्सर ज़ुबान पर आ ही जाता है।
प्यार है या सज़ा – Pyaar Hai Ya Sazaa
सलाम- ए- इश्क – Salaam-e-Ishq (2006)
प्यार करना गुनाह नहीं है, मगर जब दिल टूटता है तो ये किसी सज़ा से कम नहीं लगता। फिल्म “सलाम- ए- इश्क का ये गाना सुनते- सुनते आपकी आंखों में जरूर आंसू आ जाएंगे। अपने दिल से सारे दर्द को बह जाने दीजिए और एक नए सिरे से अपनी ज़िंदगी को शुरू कीजिए।
तुम बिन जिया जाए कैसे – Tum Bin Jiya Jaye Kaise
तुम बिन – Tum Bin
सदियों से लंबी हैं रातें, सदियों से लंबे हुए दिन… आ जाओ लौट कर तुम ये दिल कह रहा है। इस गाने के बोल सुनते ही अक्सर आंखों में अपने आप आंसू आ जाते हैं। दिल को छू लेने वाला ये गाना फिल्म “तुम बिन” का है। इसे अगर अब तक नहीं सुना तो जरूर सुनिए…
और इस दिल में क्या रखा है – Aur Is Dil Mein Kya Rakha Hai
ईमानदार – Imaandaar (1996)
पुराने गानों की बात ही कुछ और होती है। उनका एक- एक शब्द मतलब भरा होता है और दिल को चीरता जाता है। प्यार में कई दीवानों ने दर्द को ही टूटे दिल की दवा माना है, ये गाना भी कुछ ऐसा ही कहता है, अगर पुराने गानों के शौकीन नहीं भी हैं तो इसे सुनियेगा जरूर…
सिन्दूर लुक में ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं बॉलीवुड और टीवी जगत की ये टॉप 10 ब्राइड्स
तुझे याद न मेरी आई – Tujhe Yaad Na Meri Aaye
कुछ कुछ होता है – Kuch Kuch Hota Hai (1998)
जब आप किसी को टूटकर चाहो और वो आपके प्यार की परवाह किये बिना किसी और के पास चला जाए तो दिल छलनी हो जाता है न… ऐसे समय में ये गाना जरूर याद आता है।
किसी नजर को तेरा – Kisi Nazar Ko Tera
ऐतबार – Aitbaar (1985)
सिंगर भूपिंदर सिंह और आशा भोसले की आवाज में ये गज़ल आपके दिल को हाल- ए- बयां को ज़ाहिर करने के लिए काफी है।
वो लम्हें… वो बातें – Woh Lamhe Woh Baaten
ज़हर – Zaher (2005)
इमरान हाशमी की फिल्मों के ज्यादातर गाने काफी रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले होते हैं। फिल्म “ज़हर” का ये गाना भी आपके दिल को ज़रूर छू लेगा।
अपनी गोद भराई में परी बनकर उतरीं नेहा धूपिया, शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे, देखें सभी तस्वीरें
सुन रहा है न – Sunn Raha Hai
आशिकी 2 – Aashiqui 2 (2013)
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म “आशिकी 2” के सभी गाने आते ही चार्ट बस्टर्स पर छा गए थे। ये गाना उस साल का सबसे हिट गाना भी साबित हुआ। हर किसी की जुबां पर चढ़ा ये गाना बेहतरीन ब्रेकअप सॉन्ग है।
हमारी अधूरी कहानी – Hamari Adhuri Kahani
हमारी अधूरी कहानी – Hamari Adhuri Kahani (2015)
सच्चे प्यार के आगे जमाने की कई दीवारें खड़ी हो जाती हैं और हम चाह कर भी अपने प्यार की कहानी को पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में जब प्यार पूरा होकर भी अधूरा रह जाए तो बस यही गाना सुनने को दिल चाहता है…
सच कह रहा है – Sach Kah Raha Hai
रहना है तेरे दिल में – Rehna Hai Tere Dil Me (2001)
आर माधवन और दिया मिर्ज़ा की फिल्म “रहना है तेरे दिल में” का ये गाना काफी लोकप्रिय हुआ था और हर टूटे दिल की प्ले लिस्ट में इस गाने ने अपनी जगह बना ली थी।
मोहब्बत भी जरूरी थी – Mohabbat Bhi Zaroori Thi
सिंगर- राहत फतेह अली खान – Rahat fateh ali khan (2014)
राहत फतेह अली खान का गाया हुआ ये गाना टूटे दिलों को काफी सुकून पहुंचा सकता है। अपने प्यार के खो जाने का दर्द क्या होता है, इस गाने में आप अच्छे से महसूस कर सकते हैं।
तस्वीरों में देखें, वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ जो दिखती हैं हूबहू अपनी मां जैसी
ज़िंदगी में कोई कभी – Zindagi Mein Koi Kabhi
मुसाफ़िर – Musafir (2004)
ब्रेकअप वाले दिल से अक्सर यह आवाज़ आती है कि वो शख्स मेरी ज़िन्दगी में आया ही क्यों था जब उसे बिछड़ कर दूर चला जाना था। आपके इसी दर्द को बयां करता है।
आओगे जब तुम – Aaoge Jab Tum Sajna
जब वी मेट – Jab We Met (2007)
प्यार जब छोड़कर चला जाता है तब दिल का आंगन सूना सा हो जाता है। दिल बस यही चाहता है कि काश वो वापस आ जाये और दिल की बगिया में एक बार फिर फूल खिल जाएं। आप भी यही चाहते हैं न…
क्या हुआ तेरा वादा – Kya Hua Tera Wada
हम किसी से काम नहीं – Hum Kisise Kam Naheen (1977)
गाना पुराना जरूर है मगर आज भी टूटे दिलों के ज़ख्मों को ताज़ा कर देता है। इस गाने में वादे हैं, कसमें है और साथ रहने का इरादा भी है। इसे एक बार सुनिएगा जरूर…
आवारापन बंजारापन – Awaarapan Banjarapan
जिस्म – Jism (2003)
जब अपने बिछड़े हुए प्यार की याद सताने लगे तब एक बार हेडफोन लगाकर इस गाने को जरूर सुनिएगा…आपको भी अपने बंजारेपन से इश्क हो जाएगा।
जीना जीना – Jeena Jeena
बदलापुर – Badlapur (2015)
जब आप और आपका दिल प्यार से बिछड़कर जीना सीख जाता है तब दिल यही गाना गुनगुनाता है….
चाहा है तुझको – Chaha Hai Tujhko
मन – Mann (1999)
आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म “मन” का ये गाना बेहद खूबसूरत है। मरकर भी प्यार निभाने का वादा लिए ये गाना आंखों में आंसू भर देता है।
सोणिये हीरिये – Soniye Hiriye
शैल – Shael (2006)
सिंगर शैल का ये गाना पंजाबी में जरूर है मगर ब्रेकअप सॉन्ग लिस्ट में जब तक इसका ज़िक्र न हो, यह पूरी लिस्ट अधूरी ही रहेगी। अगर अभी तक ये गाना नहीं सुना तो अब सुन लीजिए…
ऐ अजनबी – Aye Ajnabi Tu Bhi Kabhi
दिल से – Dil Se (1998)
शाह रुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म “दिल से” के सभी गानों को आज भी काफी पसंद किया जाता है। इसी में एक गाना ये भी है। शांत बैठकर इस गाने को सुनने में दिल को काफी सुकून पहुंचता है।
मूव ऑन – Move On
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स – Tanu Weds Manu Returns (2015)
ब्रेकअप का दर्द सहने के बाद ऐसा समय जरूर आता है जब आपको चाहकर या ना चाहकर ज़िंदगी में आगे बढ़ना ही पड़ता है। अपने आंसुओं को पोंछिए और करलिए ज़िंदगी में मूव ऑन…
जलपरी बनीं सोनाक्षी सिन्हा के फिगर में आया जबरदस्त बदलाव, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें –
नॉटी हिंदी फिल्मों की पूरी लिस्ट