होली, रंगों का त्योहार है और भारत में यह सबसे अधिक मनाए जाने वाले त्योहार में से एक है। यह साल का ऐसा वक्त है जब बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी और साथ ही होली से स्प्रिंग का स्वागत भी किया जाता है। हालांकि, केवल लोगों की जिंदगी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के साथ भी होली का अलग कनेक्शन रहा है और कई रोमांटिक फिल्मों में भी होली को बेहद ही स्पेशल मोमेंट्स देखने को मिलते हैं। तो इस वजह हम यहां बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्में लेकर आए हैं जिनमें आपको प्यार और रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा।
शौले जैसी क्लासिक फिल्म से लेकर सिलसिला और ये जवानी है दीवानी से लेकर रामलीला तक बॉलीवुड ने हॉली का जादू बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाया है। तो चलिए हम बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म को एक्सप्लोर करते हैं, जिनमें होली के जादू ने फैंस का दिल भी जीत लिया है।
ये जवानी है दीवानी
2013 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्की कोचलिन ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म में बेहद ही खूबसूरत होली सीक्वेंस है जिसमें बलम पिचकारी गाना भी है और यह होली वाइब से पूरी तरह से मैच करता है। इस गाने में वाइब्रेंट कलर, लाइवली म्यूजिक और दीपिका और रणबीर के बीच में प्लेफुल केमिस्ट्री नजर आई है जो इस गाने को विजुअली और भी अच्छा बना देती है।
मोहब्बतें
आदित्य चोपड़ा द्वारा डायरेक्ट की गई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी और इसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था। शाहरुख खान ने फिल्म में परंपराओं के विद्रोहक का किरदार निभाया था। इस फिल्म में भी होली सीक्वेंस दिखाया गया है, जिसमें काफी इमोशन्स और ड्राम देखने को मिला है। फिल्म का यह सीन दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था और इसके साथ जो म्यूजिक और डांस है, उसने सीन को और भी स्पेशल बना दिया।
गोलियों की रासलीला: राम लीला
संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई रोमांटिक ड्रामा फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में प्यार, लस्ट और ड्रामा दिखाया गया है और इसे शेक्सपीयर की रोमियो जुलिएट को मोर्डन और इंडियन ट्विस्ट के साथ बनाया गया है। फिल्म में एक बहुत ही खूबसूरत होली का सीन भी है, जिसमें दोनों दुश्मन परिवार साथ में होली खेलते हुए दिखाई देते हैं। इन सीन को बहुत ही अच्छे से कैप्चर किया गया है और इसमें दोनों लीड के बीच का रोमांटिक अंदाज काफी अच्छा है।
शौले
रमेश सिप्पी द्वारा डायरेक्ट की गई और 1975 में रिलीज हुई फिल्म शौले आज तक की सबसे क्लासिक और आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। फिल्म में धरमेंद्र और अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाए हैं और इसमें भी होली का बेहद ही खूबसूरत सीक्वेंस है। सीन में दर्शकों को रंग, गाने और खूब सारी मस्ती करते हुए लोग नजर आते हैं, जो होली की स्पिरिट को सही तरह से दर्शाता है।
सिलसिला
1981 में रिलीज हुई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी काफी हिट हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रेखा ने साथ में काम किया है। फिल्म में रंग बरसे गाना है, जिसमें इस त्योहार के ट्रू एसेंस को दर्शाया गया है और होली का सेलिब्रेशन आज के वक्त में भी इस गाने के बिना कभी पूरा नहीं हो सकता है।