इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको हर तरफ एक ही वीडियो नजर आ रहा होगा, जिसमें हर कोई ‘Pawri Ho Rahi Hai’ कहता दिख रहा होगा। इसमें सिर्फ आम लोग नहीं बल्कि अब बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल हो चुके हैं। दरअसल इस वायरल वीडियो में एक खूबसूरत सी लड़की अपने हाथ में कैमरा लिए हुए है जो पहले अपने पीछे खड़ी एक गाड़ी को दिखाती है, फिर अपने कुछ दोस्तों को दिखाती है और इसके साथ ही कहती है, ‘ये हमरी कॉर है, और ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है’। उसका कार को कॉर और पार्टी को पावरी कहने के अंदाज ने लोगों को खूब हंसाया।
जी हां, पाकिस्तानी लड़की दानानीर मोबीन का ये ‘Pawri’ वीडियो इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है कि अब बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने अंदाज में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। पॉवरी ट्रेंड में शाहिद कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक सबने दानानीर मोबीन के वीडियो का रेप्लिकेट बनाया है और इसे बड़ा ही मजेदार ट्विस्ट भी दिया है। आप भी देखिए –
हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर ने भी अपने ही अंदाज में ‘पावरी हो रही है’ ट्रेंड पर एक फनी वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के शूटिंग सेट पर हैं। उनके डायरेक्टर वीडियो बनाते हुए कहते हैं कि – यह मेरे स्टार्स हैं, ये हम हैं और यहां पावरी हो रही है। इसके बाद शाहिद अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ का गाना ‘पार्टी ऑल नाइट’ गाने लगते हैं।
इसी ट्रेंड में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी शामिल हो गये हैं। उन्होंने भी फिल्म की शूटिंग के दौरान बच्चों संग एक मस्तीभरा पावरी वीडियो बनाया है। एक्टर रणदीप हुड्डा ने वीडियो बनाते हुए कहा, ‘ये हम हैं, ये हमारे लोग हैं और शूट पर हमारी पार्टी हो रही है।’ रणदीप का ये वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी पावरी हो रही है पर एक पोस्ट शेयर किया है। लेकिन इसमें उन्होंने वीडियो नहीं बल्कि अपनी ही बचपन की फोटो के साथ पावरी मीम्स शेयर किया है। हालांकि, दीपिका ने यह पोस्ट सोशल मीडिया से उठाया है और इसे शेयर करते हुए उन्होंने पूछा है कि ये किसने बनाया है? इन फोटोज में दीपिका घोड़े पर बैठे दिख रही हैं। शेयर की गई तीन फोटोज पर लिखा है – ये हम हैं, ये हमारा घोड़ा है और ये हमारी पावरी हो रही है।
कौन हैं ये पावरी गर्ल
दरअसल, पावरी गर्ल के नाम से फेमस हो रही लड़की का नाम दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) है। वो 19 साल की हैं और पाकिस्तान के पेशावर में रहती हैं। उन्हें प्यार से सब गीना बुलाते हैं। उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल बताता है कि वो एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। वो आये दिन अपने इंस्टा प्रोफाइल पर मेकअप और फैशन से जुड़े दिलचस्प वीडियो डालती रहती हैं। फैंस उनकी खूबसूरती पर कायल हैं। उन्होंने मस्ती मजाक में अपने फ्रेंड्स के साथ पावरी वीडियो बनाया था, जो देखते ही देखते इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया।
सेलेब्स जैसा मेकअप लुक पाने के लिए MyGlamm के इन प्रोडक्ट्स को अपने कार्ट में जोड़ें!