हर साल लोगों को फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर का इंतजार रहता है। उन्होंने अपने कैमरे में अब तक लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें कैद की हैं। यही नहीं डब्बू रतनानी ने कई बॉलीवुड स्टार्स का टॉपलेस और शर्टलेस फोटशूट भी किया है।
हाल ही में डब्बू रतनानी का साल 2020 का कैलेंडर (Dabboo Ratnani Calendar 2020) मुंबई में लॉन्च हो चुका है। इस खास मौके पर हर साल की तरह फिल्म जगत की कई नामी- गिरामी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें कियारा और भूमि पेडनेकर का अंदाज जरा हट के ही नजर आया। इसकी वजह थी इन एक्ट्रेस का टॉपलेस अवतार। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ कि कोई एक्ट्रेस उनके फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई है। जानिए इनके अलावा और कौन-कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट के लिए टॉपलेस पोज दे चकुी हैं –
डर्टी पिक्चर एक्ट्रेस विद्या बालन भी डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए साल 2015 में टॉपलेस हुई थीं। वैसे इस तस्वीर में विद्या ने बड़ी ही चालाकी से अपनी बॉडी को न्यूजपेपर से कवर किया हुआ है। इस तस्वीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था।
जी हां, इस लिस्ट में कैटरीना कैफ भी हैं। उन्होंने अपने करियर की ही शुरुआत डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवा कर की थी। इस फोटोशूट में कटरीना एक स्विमिंग पूल में छाता लेकर बैठ हुए नजर आई थीं।
कृति सेनन की यह तस्वीर डब्बू रतनानी के साल 2018 कैलेंडर की सबसे बेहतरीन तस्वीरों में से एक है। हालांकि डब्बू ने उनके कई फोटोशूट किये हैं, लेकिन उनका ये टॉपलेस बोल्ड लुक जरा हट के ही था।
बॉलीवुड की क्यूटी पाई यानि कि आलिया भट्ट की भी एक ब्लैक एंड व्हाइट टॉपलेस फोटो सामने आई थीं। साल 2017 के कैलेंडर के लिए उन्होंने ये फोटोशूट कराया था। इस तस्वीर में वो टॉपलेस हैं और काली बिल्ली पकड़े नजर आ रही हैं। बता दें उनकी इस तस्वीर को खूब पसंद किया गया था।
दीपिका ने साल 2010 के लिए कैलेंडर के लिए टॉपलेस फोटो पोज दिये थे। उन्होंने एक काउच पर हाफ नेकेड फोटोशूट कराया था। इस तस्वीर के लिए दीपिका के एक्सप्रेशन काफी पसंद किये गये थे।
साल 2017 के ही कैलेंडर में डब्बू रतनानी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का बोल्ड लुक वाला फोटोशूट किया था। इस तस्वीर में दिशा टॉपलेस थी और उन्होंने बॉटम शॉर्ट के साथ सिर्फ ब्लैक बूट्स पहनें थे। उनकी इस तस्वीर की खूब चर्चा भी हुई थी।
साल 2014 के डब्बू रतनानी कैलेंडर फोटोशूट में परिणीति चोपड़ा ने गजब ही ढा दिया था। इस फोटोशूट में परिणीति एक येलो कलर की ट्रॉली में टॉपलेस बैठी हुईं नजर आ रही थीं। उनकी ये तस्वीर काफी मशहूर भी हुई थी।
डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए टॉपलेस होकर फोटोशूट कराने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता का नाम भी शामिल है। उन्होंने बाथटब में बैठकर टॉपलेस फोटोशूट कराया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी टॉपलेस फोटोशूट करवा चुकी हैं। जब डब्बू रतनानी का 2016 कैलेंडर आया था तो उनकी इस तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस तस्वीर में जैकलीन ने बॉक्सिंग ग्लव्ज़ पहन रखे थे और उनकी आंखें बेहद बोल्ड लुक दे रही थीं।