बॉलीवुड ने हमें कई सारे बेहद प्यारे कपल्स दिए हैं लेकिन इस रियल लाइफ कपल की लव स्टोरी काफी अलग और शानदार है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को उनका सॉलमेट तान्या देओल के रूप में मिला। वह बॉलीवुड से संबंध नहीं रखती और दोनों की पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी जहां दोनों अपने दोस्तों के साथ आए हुए थे। इससे पहले कि हम दोनों की लव स्टोरी के बारे में आपको अधिक जानकारी दें, बता दें कि तान्या एक मल्टी-मिलियनेयर परिवार से आती हैं?
अब आपको लग रहा होगा कि आपने कभी तान्या के बारे में क्यों नहीं सुना है? दरअसल, इसके पीछे एक कारण है। वह खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं और हमेशा ही लो प्रोफाइल मेंटेन करती हैं। लेकिन करण देओल और दृषा आचार्य की शादी में सभी का ध्यान उन पर भी गया था। बता दें कि तान्या, दिवंगत देवेंद्र अहूजा की बेटी हैं जो एक मल्टी-मिलियनेयर बेंकर और 20th Century Finance Company के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। बॉबी देओल से शादी से पहले वह अपने माता-पिता के घर में रहती थीं, जो नरिमन प्वॉइंट पर स्थित है। यह घर 5,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
तान्या ने 1996 में बॉबी देओल से शादी की थी और इसके कुछ वक्त बाद उन्हें पता चला था कि उनके पिता देवेंद्र अपनी उम्र से 20 साल छोटी एयर होस्टेस को डेट कर रहे हैं। इससे तान्या की मां और उनके भाई-बहन, विक्रम और मुनीषा खुश नहीं थे और उन्होंने दोनों के रिश्ते के खिलाफ बगावत की। वहीं दूसरी ओर तान्या और बॉबी देओल ने देवेंद्र का सपोर्ट किया। इसके बाद तान्या के पिता ने अपने शेयर्स तान्या के नाम कर दिए। इससे तान्या को अपने पिता की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली। इतना ही नहीं तान्या के पिता देवेंद्र ने बॉबी देओल की कई फिल्मों में भी पैसा लगाया था, जब एक्टर की फिल्में काम नहीं कर रही थीं। बता दें कि तान्या ने इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है और वह प्रोफेशनली इंडीरियर और कोस्ट्यूम डिजाइनर हैं।
तान्या और बॉबी की लव स्टोरी
बॉबी ने 1995 में फिल्म बरसात से डेब्यू किया था और उन्हें इस फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। फिल्म के सक्सेसफुल होने के बाद एक्टर की फीमेल फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई थी लेकिन तान्या ने एक्टर का दिल जीत लिया था। बॉबी देओल उस वक्त मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में थे जब उन्होंने तान्या को पहली बार देखा था। रात में देर से उन्हें कॉल करने और फिर डेट्स पर ले जाने तक एक्टर ने उन्हें इंप्रेस करने के लिए सबकुछ किया। अंत में तान्या को भी एक्टर से प्यार हो गया और दोनों ने 1996 में शादी कर ली।
तान्या सही में किसी डीवा से कम नहीं हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हमें उनकी अधिक झलक देखने को मिलें।