मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान बहुत जल्द ही बिग बॉस के नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाले हैं। माना जा रहा है कि शो के मेकर्स नए सीजन को सितंबर की शुरुआत में ऑन एयर करने का प्लान बना रहे हैं। यहां तक ये भी बताया जा रहा है कि शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को इस बार कई सुख सुविधाएं मिलने वाली हैं।
इस बार कंटेस्टेंट्स को घर में रहते हुए बाहरी दुनिया से जुड़ने का मौका मिलेगा। इसी के चलते उन्होंने मोबाइल फोन साथ रखने की भी इजाजत दी जा रही है। क्योंकि कोरोना कहर के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है, ऐसे में हो सकता है कि बिग बॉस के घर में प्रतियोगी साथ न रहकर एक-दूसरे से दूर रहे हैं और इसी फोन के जरिए आपस में बातचीत करें।
वहीं ये खबरें भी सामने आ रही हैं कि खबरें हैं कि इस साल बिग बॉस 14 अक्टूबर के आखिर में शुरू हो सकता है। इस शो में आने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स का कोरोना टेस्ट होगा और उन्हें क्वारंटीन भी किया जाएगा। वैसे उम्मीद है कि इस बार शो में काफी कुछ नया और मसालेदार देखने को मिलने वाला है।