बिग बॉस बहुत ही पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है और फैंस हर बार नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और नए सीजन में क्या बदलने वाला है वो देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए बिग बॉस 16 से जुड़ी कुछ नई अपडेट्स लेकर आए हैं। जानकारी के मुताबिक शो का नया सीजन 1 अक्टूबर से ऑन एयर होगा और हम इंतजार नहीं कर सकते हैं कि इस बार सलमान खान शो में हमारे लिए क्या ला रहे हैं।
साथ ही इस सीजन में शो में क्रोंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले हैं। एक ओर जहां कई फैन पेज सोशल मीडिया पर अलग-अलग सेलेब्स का शो में आने के बारे में बात कर रहे हैं तो हमारे हाथ कुछ कंटेस्टेंट की एक टेंटेटिव लिस्ट लगी है और यह बहुत ही interesting है।
अंकिता लोखंडे
रूमर्स की मानें तो पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शो के नए सीजन में हिस्सा लेने वाली हैं। अगर सोर्स की मानी जाए तो फैंस उन्हें बिग बॉस 16 के इस सीजन में देख सकते हैं। अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने डिप्रेशन का सामना किया था और पवित्र रिश्ता 2 और आखिरदार अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद शो में अंकिता को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
दिशा परमार
बड़े अच्छे लगते हैं 2 एक्ट्रेस दिशा परमार भी इस बार शो में दिखाई देने वाली हैं। उनके पति और तब बॉयफ्रेंड राहुल वेद्य बिग बॉस सीजन 14 के पहले रनर-अप रहे थे। राहुल ने जब शो में दिशा को प्रपोज किया था तो उन्हें काफी पॉपुलेरिटी मिली थी। साथ ही उनके पास एक पति हैं, जो उन्हें बिग बॉस में सरवाइव करने के टिप्स दे सकते हैं।
शिने आहुजा
शिने आहुजा पिछले कुछ वक्त से छोटे पर्दे से गायब है और इस वजह से रियलिटी शो में उन्हें देखना फैंस को बहुत पसंद आएगा। भूल भूलइया एक्टर के ऊपर अपनी फॉरमर डॉमेस्टिक हेल्प का रेप करने का आरोप है लेकिन शिने का कहना है कि उनपर गलत इल्जाम लगाया गया है। ऐसे में अगर वह शो में आते हैं तो यह बहुत ही ड्रमेटिक राइड होने वाली है।
मुनव्वर फारुकी
स्टेंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी को कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप से काफी फेम मिला था। उन्हें शो में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और इस वजह से वह सही में बिग बॉस मेटीरियल हैं। ऐसे में मुनव्वर को बिग बॉस 16 में देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।
साइशा शिंदे
साइशा भी लॉक अप की कंटेस्टेंट रह चुती हैं और उन्हें बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच भी किया गया है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। दर्शक कंगना रनौत के शो में साइशा से काफी इंप्रेस थे और ऐसे में यदि वह बिग बॉस में आती हैं तो दर्शकों को उन्हें फिर से इस तरह के शो में देखना बहुत पसंद आने वाला है।
प्राची देसाई
रॉक ऑन एक्ट्रेस प्राची देसाई को भी बिग बॉस के मेकर्स ने अप्रोच किया है। एक्टर को टीवी सीरियल कसम से के जरिए बहुत ही मशहूरी मिली थी और इसमें वह राम कपूर के साथ में दिखाई दी थीं। भले ही उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन फैंस को उन्हें स्क्रीन पर बहुत अधिक देखने का मौका नहीं मिला। इस वजह से बिग बॉस हाउज में एक्ट्रेस को देखना बहुत ही मजेदार होने वाला है।
विवियन डीसेना
विवियन 2010 में युवाओं के बीच में काफी मशहूर थे और वह प्यार की ये एक कहानी में दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने कलर्स चेनल के साथ कई सारे शो में काम किया है और हम उन्हें एक बार फिर से छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। सोर्स के मुताबिक एक्टर को अप्रोच किया गया है हालांकि, अब वक्त ही बता पाएगा कि वह सही में इसका हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।
कंटेस्टेंट्स की इस टेंटेटिव लिस्ट के अलावा बिग बॉस हाउज की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, शो हर साल नई थीम के साथ आता है। पिछले सीजन शो की थीम जंगल थी, जहां कंटेस्टेंट्स को कुछ समय के लिए घर से बाहर जंगल में रहना पड़ा था ताकि वो घर में जगह बना सकें। इस साल तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इस साल शो की थीम एक्वा होने वाली है।
तो अगर आप भी बिग बॉस के फैन हैं तो आप अक्टूबर में आने वाले इसके सीजन को मिस नहीं कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस सीजन में हमें फन टास्क, कोंट्रोवर्सी और काफी सारा ड्रामा देखने