ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
‘बिग बॉस 16’ अक्टूबर में होगा ऑन एयर, इस सीजन में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स और ये होगी थीम

‘बिग बॉस 16’ अक्टूबर में होगा ऑन एयर, इस सीजन में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स और ये होगी थीम

बिग बॉस बहुत ही पसंदीदा रियलिटी शो में से एक है और फैंस हर बार नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं और नए सीजन में क्या बदलने वाला है वो देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए बिग बॉस 16 से जुड़ी कुछ नई अपडेट्स लेकर आए हैं। जानकारी के मुताबिक शो का नया सीजन 1 अक्टूबर से ऑन एयर होगा और हम इंतजार नहीं कर सकते हैं कि इस बार सलमान खान शो में हमारे लिए क्या ला रहे हैं।

साथ ही इस सीजन में शो में क्रोंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले हैं। एक ओर जहां कई फैन पेज सोशल मीडिया पर अलग-अलग सेलेब्स का शो में आने के बारे में बात कर रहे हैं तो हमारे हाथ कुछ कंटेस्टेंट की एक टेंटेटिव लिस्ट लगी है और यह बहुत ही interesting है।

अंकिता लोखंडे

Instagram

रूमर्स की मानें तो पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शो के नए सीजन में हिस्सा लेने वाली हैं। अगर सोर्स की मानी जाए तो फैंस उन्हें बिग बॉस 16 के इस सीजन में देख सकते हैं। अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने डिप्रेशन का सामना किया था और पवित्र रिश्ता 2 और आखिरदार अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद शो में अंकिता को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

दिशा परमार

Instagram

बड़े अच्छे लगते हैं 2 एक्ट्रेस दिशा परमार भी इस बार शो में दिखाई देने वाली हैं। उनके पति और तब बॉयफ्रेंड राहुल वेद्य बिग बॉस सीजन 14 के पहले रनर-अप रहे थे। राहुल ने जब शो में दिशा को प्रपोज किया था तो उन्हें काफी पॉपुलेरिटी मिली थी। साथ ही उनके पास एक पति हैं, जो उन्हें बिग बॉस में सरवाइव करने के टिप्स दे सकते हैं।

ADVERTISEMENT

शिने आहुजा

Instagram

शिने आहुजा पिछले कुछ वक्त से छोटे पर्दे से गायब है और इस वजह से रियलिटी शो में उन्हें देखना फैंस को बहुत पसंद आएगा। भूल भूलइया एक्टर के ऊपर अपनी फॉरमर डॉमेस्टिक हेल्प का रेप करने का आरोप है लेकिन शिने का कहना है कि उनपर गलत इल्जाम लगाया गया है। ऐसे में अगर वह शो में आते हैं तो यह बहुत ही ड्रमेटिक राइड होने वाली है।

मुनव्वर फारुकी

Instagram

स्टेंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी को कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप से काफी फेम मिला था। उन्हें शो में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और इस वजह से वह सही में बिग बॉस मेटीरियल हैं। ऐसे में मुनव्वर को बिग बॉस 16 में देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।

साइशा शिंदे

Instagram

साइशा भी लॉक अप की कंटेस्टेंट रह चुती हैं और उन्हें बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच भी किया गया है लेकिन अभी तक उनकी तरफ से इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। दर्शक कंगना रनौत के शो में साइशा से काफी इंप्रेस थे और ऐसे में यदि वह बिग बॉस में आती हैं तो दर्शकों को उन्हें फिर से इस तरह के शो में देखना बहुत पसंद आने वाला है।

प्राची देसाई

Instagram

रॉक ऑन एक्ट्रेस प्राची देसाई को भी बिग बॉस के मेकर्स ने अप्रोच किया है। एक्टर को टीवी सीरियल कसम से के जरिए बहुत ही मशहूरी मिली थी और इसमें वह राम कपूर के साथ में दिखाई दी थीं। भले ही उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन फैंस को उन्हें स्क्रीन पर बहुत अधिक देखने का मौका नहीं मिला। इस वजह से बिग बॉस हाउज में एक्ट्रेस को देखना बहुत ही मजेदार होने वाला है।

ADVERTISEMENT

विवियन डीसेना

Instagram

विवियन 2010 में युवाओं के बीच में काफी मशहूर थे और वह प्यार की ये एक कहानी में दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने कलर्स चेनल के साथ कई सारे शो में काम किया है और हम उन्हें एक बार फिर से छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। सोर्स के मुताबिक एक्टर को अप्रोच किया गया है हालांकि, अब वक्त ही बता पाएगा कि वह सही में इसका हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं।

कंटेस्टेंट्स की इस टेंटेटिव लिस्ट के अलावा बिग बॉस हाउज की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, शो हर साल नई थीम के साथ आता है। पिछले सीजन शो की थीम जंगल थी, जहां कंटेस्टेंट्स को कुछ समय के लिए घर से बाहर जंगल में रहना पड़ा था ताकि वो घर में जगह बना सकें। इस साल तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इस साल शो की थीम एक्वा होने वाली है।

तो अगर आप भी बिग बॉस के फैन हैं तो आप अक्टूबर में आने वाले इसके सीजन को मिस नहीं कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस सीजन में हमें फन टास्क, कोंट्रोवर्सी और काफी सारा ड्रामा देखने

06 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT