Bigg Boss 16: सुंबुल ने अर्चना और प्रियंका को दिया टॉर्चर टास्क के लिए मंडली को हराने का आइडिया, ये गलती थी या नाराजगी
बिग बॉस 16 अपने फिनाले के काफी करीब है और अब घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स हर हाल में ट्रॉफी और प्राइज मनी अपने नाम करना चाहते हैं। घर में कंटेस्टेंट मंडली और नॉन मंडली में शुरू से बंटे हुए थे और अब बिग बॉस ने इसे ही अपने गेम प्लान का हिस्सा बना दिया है। पहले उन्होंने नॉमिनेशन के लिए मंडली वर्सेस नॉन मंडली कराया और फिर उन्होंने बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में प्राइज मनी की पूरी राशि को फिर से पाने के लिए टॉर्चर टास्क के लिए भी इन्हीं दो टीमों को रखा।

हालांकि नॉमिनेशन टास्क में सुंबुल की गलती की वजह से जब से शिव और स्टेन नॉमिनेट हुए हैं तभी से मंडली के सदस्यों में सभी के तेवर अलग-अलग दिख रहे हैं। जब टॉर्चर टास्क के लिए बिग बॉस ने मंडली के सदस्यों से कहा कि ये टास्क कोई तीन ही सदस्य कर सकते हैं तो सभी ने सुंबुल को टास्क करने से मना कर दिया। लेकिन अर्चना और प्रियंका ने इस बारे में बात की कि अगर टास्क में सुंबुल होती तो वो फाड़ देती।
For mandli she is a weak player, for others…..
— Flowerylie fp (@flower_10111) February 1, 2023
WOH PHAAD DETI 🔥🔥#bb16 #SumbulSquad#imliearyansinghrathore #imlieforever #SumbulTouqeerKhan pic.twitter.com/dahuF1Z5dJ
इसी बात को अर्चना ने सुंबुल से भी कहा। अपनी तारीफ सुनकर सुंबुल ऐसा खुश हुई कि उन्होंने अर्चना के सामने कहा, “अगर वो लोग मैं उस वक्त बोल नहीं पाई पूरी बाल्टी का फोर्स मारते थे न, तीन बाल्टी एक साथ तो जाते थे तुमलोग। हल्का सा पैर गया ना तो दुबारा ग्रिप बनाने में टाइम लगता था।”
Absolutely 3-4 round of quick splashes was needed.
— ᴛᴇᴀᴍ ꜱᴜᴍʙᴜʟ ᴏꜰꜰɪᴄɪᴀʟ™ 🦁 (@TeamSumbul_FC) February 1, 2023
Even after being tortured & bullied whole #BiggBoss16, @TouqeerSumbul has the audacity & personality to stand tall to take on any challenge, she is clear winner 💯
Voting🔺#SumbulTouqeerKhan #TeamSumbulpic.twitter.com/BrsXSMEvQT
सोशल मीडिया कुछ लोग सुंबुल की इस हरकत तो उनका भोलापन कह रहे हैं। हालांकि सुंबुल से टास्क के पहले शिव ने कहा भी था कि हम टीम हैं तुम भी हमें कुछ आइडिया दो। इसपर सुंबुल ने कहा था मैं भी नहीं सोच पा रही। टॉर्चर टास्क के दौरान शिव, निमृत और स्टेन कोशिश करते रहे और सुंबुल वहीं पर लेटी रही, लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों को जीत दिलाने के लिए न उन्हें चीयर किया,न ही कोई आइडिया दी।
अब ये सोचने वाली बात है कि सुंबुल ने अर्चना और प्रियंका को मंडली के सदस्यों को हराने का आइडिया कैसे दिया, भोलेपन में वो बोल गई या फिर उन्हें अर्चना की तारीफ सुनकर अच्छा लगा और उन्होंने अपने मन की बात कह डाली या फिर उन्होंने अपने दोस्तों के प्रति नाराजगी के तहत ये बात बोली। जो भी हो, अब देखना है कि क्या ये आइडिया अर्चना, शालीन और प्रियंका को जीत दिला पाता है।