ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
बिग बॉस 16 में टीना दत्ता ने वापसी कर शालीन के फेक लव स्टोरी की खोली पोल, देखिए VIDEO

बिग बॉस 16 में टीना दत्ता ने वापसी कर शालीन के फेक लव स्टोरी की खोली पोल, देखिए VIDEO

बिग बॉस एक ऐसा रियालिटी शो है जिसमें शुरुआत से लेकर अंत तक रिश्ते बनते और बिगड़ते दोनों ही नजर आते हैं। बिग बॉस के लगभग हर सीजन में एक न एक लव कपल बन ही जाता है। लेकिन कुछ ही दिनों में उनका बेक्रअप भी हो जाता है। हालांकि बिग बॉस सीजन 16 में तो जोड़ी बनने से पहले ही टूटने के कगार पर पहुंच गई। हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता और टीवी एक्टर शालीन भनोट की। 

कुछ समय पहले तक तो ‘बिग बॉस 16’ में टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच प्यार परवान चढ़ता दिखा। दोनों को शुरुआत में तो दर्शक पसंद कर रहे थे, लेकिन जैसे- जैसे समय बीत रहा है, दोनों की बॉन्डिंग्स में काफी बनावटीपन नजर आने लगा है। अब तो बात यहां तक पहुंच गई कि शालीन का फेक लव खुद टीना ने दर्शकों को सामने ला दिया है।

ये था मामला

दरअसल, इस बार बिग बॉस खुद भी शो का हिस्सा बने हुए हैं। बिग बॉस कभी भी किसी का भी खेल बिगाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बीते वीकेंड के वार में टीना दत्ता को घर से जाना पड़ा, जिसका सारा इल्जाम शालीन के ऊपर लागाया गया। क्योंकि  सलमान खान ने शालीन को एक टास्क दिया, जिसके मुताबिक उन्हें अपने सामने मौजूद एक बजर को दबाना था। उनके बजर दबाने से टीना और सुंबुल घर से बेघर होने से बच जाते। लेकिन साथ-साथ बजर दबाने के बाद बची हुई प्राइज मनी भी चली जाती। सलमान ने तीन तक गिनती गिनी और शालीन बजर नहीं दबा पाए। जिसके चलते टीना को शो से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद शालीन ज्यादा अपसेट नजर नहीं आये और मौज-मस्ती करते नजर आ रहे थे।

बिग बॉस ने दिखाई सच्चाई

जैसा कि हमने आपको बताया कि बिग बॉस खुद खेल बिगाड़ रहे हैं तो इसके चलते असल में टीना घर से बेघर ही नहीं हुईं। ये बिग बॉस का गेम प्लान था। फिर क्या थी बिग बॉस में टीना दत्ता की फिर से वापसी होती है और वो आते ही शालीन के फेक लव को सबके सामने उजागर करती हैं।

ADVERTISEMENT

टीना ने लगाई क्लास

टीना ने वापस आते ही शालीन की क्लास लगाई। लिविंग एरिया में खड़े शालीन बजर दबाते हैं। जब टीना वापस लौटती हैं तो वह आते ही शालीन को निशाने पर लेती हैं। वह कहती हैं, ‘अरे तुमने तो बाहर भेजा था ना? नमस्ते कैसे हो आप? आई एम बैक। उस दिन जब पता था कि मैं जाने वाली हूं तो उस दिन प्रेस नहीं किया आज क्यों प्रेस किया?’ आगे टीना कहती हैं, ‘आपको सोचने का इतना टाइम लग रहा था कि बजर बजाऊं या नहीं। अगर मैं होती ना तो 3  गिनने तक बजाती। अगर तुम अपने दोस्त के नहीं हो सकते तो किसी के नहीं हो सकते हो। मुझे एक एक चीज पता है तुम क्या कर रहे थे। तुम वहां डांस कर रहे थे। मेरे जाने के बाद गाना गा गाकर मेरे जाने के बाद।’ टीना की बातें सुनकर शालीन भनोट हैरान रह जाते हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे यकीन नहीं आ रहा।’

टीना की घर में वापसी के बात ये तो कंफर्म है कि ये दोस्ती तो अब पूरी तरह से टूटने वाली है। दोनों का प्यार कितना सच्चा और कितना झूठा था, ये तो अब साफ हो ही गया है। वही शालीन की ओवर एक्टिंग और फेक लव एंगल भी लोगों को साफ दिखाई दे रहा है।

Bigg Boss 16 Day 72 Episode Highlights: घर में फिर वापस आई टीना दत्ता और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!

ADVERTISEMENT
12 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT