बिग बॉस 16 में इस हफ्ते गोल्डन Guys घरवालों के लिए अपने खोए हुए 25 लाख वापस पाने का मौका लेकर आए हैं और इसी बीच एक बार फिर घरवालों को बिग बॉस ने एक कार्य दिया। इस कार्य के दौरान घर में काफी हंगामा देखने को मिला, जिसके बारे में हम यहां डिटेल में बता रहे हैं। तो आखिर तक हमारे साथ बने रहिएगा।
टीना दत्ता ने बर्तन को लेकर निमृत को सुनाया
टीना दत्ता की बर्तनों की ड्यूटी होती है और वह जाती हैं और कहती हैं कि लोग झूठे बर्तनों में खाना छोड़ देते हैं और ऐसे ही रख देते हैं तो मैं ऐसे बर्तन साफ नहीं करूंगी और ना ही प्रियंका चौधरी करेंगी। इस पर दोनों के बीच थोड़ी सी लड़ाई भी हो जाती है।
शालिन के बारे में बात करते हैं अर्चना और सौंदर्या
सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम, टीना से शालिन भनोट के रिश्ते के बारे में बात करते हैं। इसके बाद प्रियंका भी दोनों के साथ बैठी हुई नजर आती हैं और तीनों दोनों के रिश्ते के बारे में बात करते हुए दिखते हैं।
बिग बॉस ने घरवालों को दिया टास्क
टास्क के शुरु होने से पहले बिग बॉस शालिन और टीना को उठक बैठक करने के लिए कहते हैं क्योंकि दोनों फुसफुसा कर बात करते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि गोल्डन Guys आज हेलीकॉप्टर में बैठ कर सोना लेकर उड़ने की फिराक में हैं लेकिन वो जानते हैं कि आपके लिए ये कितना जरूरी है और इसलिए वो गोल्ड बिस्टुक फेकेंगे और सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा बिस्कुट इकट्ठा करने हैं।
पहले राउंड में जीतती हैं सुंबुल
सुंबुल पहले राउंड को जीत जाती हैं और इस वजह से उन्हें राजा या रानी बनने की दावेदार बनती हैं। इसके बाद बिग बॉस उन्हें मौका देता हैं कि या तो वह अगला पासकोड ले सकती हैं और नहीं तो वह कैप्टन की दावेदार बनी रह सकती हैं। साथ ही बिग बॉस कहते हैं कि हर राउंड में मैं यही विकल्प रखने वाला हूं। बिग बॉस यह भी कहते हैं कि यदि कोई दावेदार नहीं बनता है तो अगले हफ्ते सत्ता बदल नहीं होगा। इसके बाद सुंबुल कहती हैं कि वह दावेदार बनी रहना चाहती हैं और इसके बाद अर्चना काफी नाराज हो जाती हैं।
दूसरा राउंड जीतते हैं अंकित गुप्ता
अंकित गुप्ता दूसरे राउंड में जीत जाते हैं और जब बिग बॉस उनसे पूछते हैं कि वह दावेदार रहना चाहते हैं या फिर पासकोड चाहते हैं और दावेदारी को छोड़ना चाहते हैं। इस पर अंकित गुप्ता कहते हैं कि वह दावेदार बने रहना चाहते हैं। इसके बाद शिव ठाकरे, अर्चना गौतम को कहते हैं कि अब बोलो, अब क्यों नहीं बोल रहे बोलो 25 लाख और दोनों की बहस होने लग जाती है।
तीसरे राउंड में शालिन और निमृत की हुई बहस
तीसरे राउंड में निमृत ने देखा कि टीना, शालिन की तिजोरी में गोल्ड बार्स डाल देती हैं और इसके बाद शिव ठाकरे उन्हें गेम से बाहर करने की रिक्वेस्ट करते हैं। इसके बाद घरवालों के बीच में काफी लड़ाई शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं शालिन, प्रियंका और अंकित का नाम लेते हैं और इस पर प्रियंका कहती हैं कि हमने ऐसा नहीं किया है। शालिन अपना जस्टिफिकेशन देने की कोशिश करते हैं लेकिन निमृत भी अपनी बात पर अड़ जाती हैं। इसके बाद निमृत, शिव का नाम लेती हैं और शिव कहते हैं कि वह पासकोड लेंगे और दावेदारी नहीं लेंगे। इसके बाद निमृत और शालिन के बीच लड़ाई बहुत बढ़ जाती है और निमृत को कोई बात ट्रिगर कर जाती है और वह रोने लग जाती हैं।
राउंड 4 में जीतते हैं शालिन
चौथे राउंड में निृमत, शालिन को विजेता बनाती हैं और इसके बाद में बिग बॉस पूछते हैं कि वह कौन सा विकल्प चुनना चाहते हैं और वह कैप्टन का दावेदार बनने का चुनाव करते हैं।
राउंड 5 में जीतती हैं प्रियंका चौधरी
5वें राउंड में प्रियंका चौधरी जीतती हैं और वह कैप्टनसी का दावेदार बनने का फैसला करती हैं।
राउंड 6 में जीतती हैं सौंदर्या शर्मा
सौंदर्या शर्मा बिग बॉस को कहती हैं कि वह दावेदारी की जगह पासकोड लेना चाहती हैं।
घरवालों ने खोया 25 लाख वापस पाने का मौका
केवल शिव और सौंदर्या ही पासकोड का चुनाव करते हैं और इस वजह से अभी भी 4 पासकोड वो लोग प्राप्त नहीं कर पाते हैं और बिग बॉस कहते हैं कि अब 25 लाख वापस पाने का मौका खत्म हो गया है।
घर में डेट पर जाते हैं शिव और अर्चना
अर्चना और शिव एक टास्क के दौरान डेट पर जाते हैं और उन दोनों के लिए सौंदर्या और सुंबुल पास्ता बनाते हैं। इस दौरान Golden Guys में से एक कहते हैं कि अब्दू के तो वांदे हो गए हैं। उनको जाना था निमृत के साथ डेट पर। इसके बाद शिव और अर्चना अच्छे से डेट के लिए तैयार होते हैं। इसके बाद दोनों डेट पर जाते हैं और अर्चना बिग बॉस को गाना बजाने के लिए कहती हैं और वह गाना बजाते हैं। इसके बाद दोनों साथ में गाने पर डांस करते हैं।
निमृत को सॉरी बोलते हैं शालिन
शालिन बाद में निमृत के पास जाते हैं और उनसे माफी मांगते हैं। हालांकि, निमृत कहती हैं कि वह फिलहाल इस बारे में बात नहीं करना चाहती हैं और इसके बाद शालिन वहां से चले जाते हैं।
शालिन और अर्चना के बीच होती है लड़ाई
शालिन भनोट और अर्चना के बीच किचन में चाय साफ ना करने को लेकर लड़ाई हो जाती है।