सलमान खान ने शो शुरू होते ही कहा कि शो का ग्यारहवां हफ्ता हो चुका है और आप लोग( दर्शक) भी घर के बाहर बिग बॉस-बिग बॉस ही खेल रहे हैं। और ये बात सच में सही भी है। शो लोगों को इतना एंटरटेन कर रहा है कि लोग इसके बारे में अकसर चर्चा करते मिल जाएंगे। आइए जानते हैं बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ-
स्टैन ने बताया कौन है टॉप 5 शेमड़ी
सलमान खान के पूछने पर टॉप 5 में कौन-कौन है शेमड़ी बताते हुए कहा कि प्रियंका, अर्चना, साजिद, शिव और सबसे ऊपर यानि नम्बर 1 पर होंगे अब्दु।
सलमान ने निमृत, साजिद और अब्दु से की बात
निमृत से सलमान खान ने पूछा कि आपको अपने बर्थडे पर बहुत अच्छा लगा, तो निमृत ने कहा कि जब अब्दु के बॉडी पर लिखा था आई लव टट्टी पसंद आया। इस पर सलमान ने बात की आगे बढ़कर सलमान ने साजिद से कहा कि आपको अब्दु ब्रो बोलता है। सलमान ने साजिद से पूछा कि आपको अब्दु को लेकर मेन चिंता क्या है, तो साजिद ने कहा कि ये दिल दे बैठा है और मुझे लगता है कि इसका दिल टूटने वाला है। सलमान पूछते हैं कि एक तरफ से तो आप अब्दु को ऐसे प्लान कैरी करने में मदद करते हो जैसे कि निमृत का बर्थडे प्लान, फिर आप क्यों उन्हें दूर रहने कहते हो। साजिद ने कहा कि अब्दु ने तो लोगों को आइ लव निमृत लिखने कहा था, लेकिन हमने वो लिखा।सलमान ने कहा कि ये हमें भी अच्छा नहीं लगा और लोगों को भी बाहर अच्छा नहीं लगा। सलमान ने ये भी कहा कि ये मस्ती एक आदमी के एक्सपेंस पर हुई है और इसमें इसी को दिक्कत होगी।
सर्कस की टीम ने की घरवालों के साथ मस्ती
घरवालों के साथ रणवीर सिंह, वरुण शर्मा और रोहित शेट्टी ने खूब की मस्ती और टास्क के दौरान घर के लड़कों को हीलियम इंहेल करने के बाद रोहित शेट्टी के सवालों का जवाब देना था और ये राउंड काफी मजेदार था।
सर्कस की टीम ने घरवालों को करंट का झटका भी लगवाया
रोहित शेट्टी ने अपने अंदाज में घर के कुछ मेंबर्स को करंट लगने वाला टास्क भी कराया। टास्क में एक घरवाले को बैंड बांधना होता है और किसी एक घरवाले से उसके बारे में सवाल पूछा जाता है। जब भी जवाब हां में आता है तो बैंड पहने कंटेस्टेंट को शॉक लगता है।
इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच आपस में बहस भी होती रहती है और लोग एक दूसरे की बात को खूब काटते भी हैं।
कोई नहीं हुआ घर से नॉमिनेट
साजिद, शिव, टीना और शालीन, रोहित शेट्टी इनसे बात करते हैं और पहले डराते हैं और फिर कहते हैं कि क्रिसमस का मौका है, तो कोई घर से नहीं होगा नॉमिनेट।
स्टेज पर आई पूजा और जैकलिन
टीम ने लोगों को बताया कि फिल्म 23 दिसंबर के दिन सर्कस रिलीज होने वाली है और जैकलीन, पूजा, रणवीर, वरुण, सलमान और रोहित शेट्टी ने खूब मस्ती की और दर्शकों को खूब हंसाया भी।
घरवालों के लिए बिग बॉस ने की ये घोषणा
बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि अब्दु की मैनेजमेंट कंपनी ने रिक्वेस्ट की है कि अब्दु को एक बाहर की गेमिंग कंपनी को नए टेक्नोलॉजी पर बेस्ड अब्दु के लिए एक प्रोजेक्ट करने की जरूरत है और ये गायक के लिए लाइफ चेंजिंग अवसर है। इसलिए अब्दु को बाहर जाने की परमिशन दी जा रही है। अब्दु की मैनेजमेंट से बात कर अब्दु को बाहर जाने की इजाजत दी गई है और अब्दु बाहर आकर सिर्फ इस शूट की पूर्ति करेंगे और वो फिर वापस आएंगे। बिग बॉस ने ये भी कहा कि अगर अब्दु के टीम ने अपनी बात से अलग कुछ किया तो हम भी अपना वादा भूल जाएंगे। ये भी कहा गया कि जब वो वापस आएंगे और आने के बाद वो घर के मेंबर की तरह खेलेंगे की गेस्ट की तरह ये निर्णय घरवाले लेंगे।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता हैरखता है!
Featured Image: Colors TV