ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
bigg boss 16

BB16 Day 76 Highlights: अपनों की चिट्ठी पढ़कर निमृत, शालीन हुए भावुक और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस में हर बदलते दिन के साथ जहां कंटेस्टेंट्स के बीच के इक्वेशन बदल रहे हैं। घर में नौ हफ्तों से ज्यादा रह चुके कंटेस्टेंट घर में रहते हुए बाहर की दुनिया और सबसे ज्यादा अपने परिवार को लोगों को याद करते हैं। ऐसे में जब बिग बॉस ने घरवालों के सामने उनके घर से आई चिट्ठी लाकर रख दी तो घरवाले मोम की तरह पिघलने लगे, फिर चाहे वो हमेशा रोकर अपना दर्द बयां करने वाली निमृत थी या फिर सबके सामने नासमझ बनने वाले शालीन। आइए जानते हैं बिग बॉस में कल क्या हुआ-

मेथी के पराठों पर छिड़ी बहस

मेथी के पराठे बनाने के पीछे मेथी को काटने के पीछे पहले अर्चना ने प्रियंका का मूड खराब किया, फिर इसके बाद नॉर्मल रोटी, आटा और पराठा पर अर्चना फिर प्रियंका को टोकने लगी। इस पर प्रियंका को गुस्सा आया और आपस में देर तक बहस के बाद प्रियंका अंकित के सामने रोने लगी कि अर्चना जब मैं किचन में जाती हूं तब वो कलेश करती है। वही, अर्चना अड़ी रही कि चोरी पकड़ी गई, सबसे आटा बचाती है और अपने और अंकित के लिए मोटे पराठे खाएंगे।

टीना ने बजाया बजर

टीना काफी देर तक सोफे पर बैठी रही। अर्चना उन्हें चिढ़ाती हैं और सौंदर्या भी उन्हें कहती हैं कि स्पोर्ट बनो और कहीं और बैठो। वो ये भी कहती हैं कि क्या आप वीक हो, लेकिन टीना सोफे से बजर के सामने बैठी रहती हैं। टीना ने आखिरकार बजर बजा दिया और उन्हें विशेषाधिकार मिलता है। इसके बाद बिग बॉस ने टास्क के बारे में बातक शुरू की।

बिस्किट बना कर लाइब्रेरी में मिलेगा जाने का मौका

बिग बॉस ने घरवालों को बिस्किट बनाने का टास्क दिया और इस टास्क के संचालक बने श्रीजिता   और विकास। टास्क के लिए घरवालों को बिग बॉस ने दो ग्रुप में बांटा, व्हाइट टीम (साजिद, सुंबुल, सौंदर्या, अंकित और अब्दु) और ब्लैक टीम ( टीना, प्रियंका, शालीन, शिव, निमृत और अर्चना)

ADVERTISEMENT

सौंदर्या को मिली दावेदारी

सबसे पहले टीम व्हाइट जीतती है और साजिद लाइब्रेरी में गए। घर से चिट्ठी, फैन्स की बातें और कैप्टेंसी की दावेदारी में से किसी एक ड्रॉअर को चुनना होगा। कैप्टेंसी की दावेदारी में साजिद के लिए नहीं, बल्कि सौंदर्या के लिए दावेदारी होती है और साजिद उसे ही चुनते हैं।

इमोशनल हुई निमृत

दूसरी बार में निमृत लाइब्रेरी में जाती हैं क्योंकि ब्लैक टीम जीतती है। निमृत ने अपने लिए घर से चिट्ठी चुनती है। खत पढ़ते ही वो इमोशनल होती जाती हैं। उनके पेरेंट्स ने सभी के बारे में बात की और ये भी कहा कि जिस किसी से भी गिले शिकवे हों उन्हें वहीं खत्म कर देना। उन्होंने अब्दु और निमृत की दोस्ती की भी तारीफ की थी।

अब्दु को मिली कैप्टेंसी की दावेदारी, शालीन ने लिए चिट्ठी

अंकित लाइब्रेरी में जाकर अब्दु के लिए कैप्टेंसी की दावेदारी चुनते हैं। शालीन लाइब्रेरी में जाना चाहते हैं, लेकिन अर्चना लाइब्रेरी के सामने खड़ी हो जाती हैं कि संचालक ने शालीन का नाम नहीं लिया है और मैं ही अंदर जाउंगी। निमृत, साजिद सभी कहते हैं कि शालीन के चेहरे पर दिख रहा है कि उसे चिट्ठी चाहिए। आखिर में बिग बॉस के कहने के बाद अर्चना दरवाजे से हटती हैं। शालीन अंदर जाते ही इमोशनल हो जाते हैं और घर की चिट्ठी चुनते हैं। शालीन शिव के लिए दावेदारी छोेड़ते हैं और अपने पापा की चिट्ठी पढ़कर इमोशनल होने से खुद को रोक नहीं पाते हैं।

कैप्टन टीना का विशेष अधिकार

टीना को पूछा गया कि वो श्रीजिता और विकास में से किसे कैप्टेंसी का दावेदार बनेगी, तो टीना ने विकास को चुना। टास्क खत्म होने के साथ ही अगली कैप्टेंसी के लिए सौंदर्या, अब्दु और विकास को दावेदारी मिली।

ADVERTISEMENT
15 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT