बिग बॉस 16 एक बार फिर काफी दिलचस्प हो गया है। घर में दो नए सदस्यों के आने से घर का माहौल थोड़ा बदल गया है लेकिन इसके साथ ही शनिवार का वार में एलिमिनेशन सबसे दिलचस्प रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान शालिन भनोट को टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर को बचाने का मौका देते हैं लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। जी हां, यदि वह दोनों को सेफ करते हैं तो विनिंग अमाउंट से 25 लाख रुपये कट जाएंगे और इस वजह से शालिन काफी दुविधा में फंस जाते हैं। अब वो क्या करते हैं, यह जानने के लिए आपको अंत तक हमारे साथ बना रहना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस में कल क्या-क्या हुआ।
घरवालों को मिलता है टास्क
सलमान खान घरवालों को टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें बताना है कि कौन सा सदस्य अभी नहीं चल रहा है और कौन चल रहा है। इस पर सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी राय देते हैं और अपने मुताबिक बताते हैं कि कौन चल रहा है और कौन नहीं चल रहा है।
सेट पर आईं शहनाज गिल
सेट पर शहनाज गिल अपने गाने को प्रमोट करने के लिए आती हैं और सलमान खान कहते हैं कि आपने फिल्म में भी बहुत अच्छा काम किया है। आप अपने लिए बहुत ही अच्छा काम कर रही हैं। इसके बाद शहनाज कहती हैं कि आज मैं आपको अपने तरीके से ग्रिल करूंगी और फिर वह सलमान खान से कुछ मजेदार सवाल करती हैं। इसके बाद MC स्क्वायर भी आते हैं और दोनों साथ में अपने नए गाने का प्रमोशन करते हैं। बता दें कि MC स्क्वायर एमटीवी हसल के विनर हैं।
घरवालों से मिलने घर में जाती हैं शहनाज गिल
घरवालों के साथ टास्क करते हैं शहनाज गिल और MC स्क्वायर। शहनाज गिल कहती हैं कि चेयर पर एक जना बैठेगा और अगर हां बोलेंगे तो चेयर घूमेगी और अगर ना बोलेंगे तो चेयर नहीं घूमेगी। सबसे पहले अंकित गुप्ता कुर्सी पर बैठते हैं और अर्चना से सवाल किए जाते हैं। इसके बाद अर्चना उस चेयर पर बैठती हैं और सवाल शिव से किए जाते हैं। इसके बाद शिव जवाब देते हैं। दूसरे टास्क में घरवालों को एक दूसरे की बुरी आदत बतानी होती है और पानी पिलाना होता है।
दोनों वाइल्डकार्ड्स के बारे में सलमान पूछते हैं घरवालों की राय
सलमान खान पूछते हैं कि कौन होगा अंगार और कौन होगा भंगार। अर्चना श्रीजीता को अंगार बताती हैं और विकास को भंगार बताती हैं। टीना, विकास को अंगार बताती हैं और श्रीजीता को भंगार बताती हैं। शालिन भनोट भी विकास को अंगार देते हैं और श्रीजीता को भंगार देते हैं। निमृत कौर श्रीजीता को अंगार देती हैं और विकास को भंगार देती हैं। शिव, अंगार श्रीजीता को देते हैं और भंगार विकास को देते हैं। स्टैन भी श्रीजीता को अंगार देते हैं और विकास को भंगार देते हैं। अब्दू अंगार श्रीजीता को अंगार देते हैं और विकास को भंगार देते हैं। साजिद खान श्रीजीता को अंगार देते हैं और विकास को भंगार देते हैं। अंकित, श्रीजीता को अंगार देते हैं और विकास को भंगार देते हैं। प्रियंका भी, श्रीजीता को अंगार देती हैं और विकास को भंगार देती हैं। सौंदर्या भी श्रीजीता को अंगार देती हैं और विकास को भंगार देती हैं। सुंबुल भी श्रीजीता को अंगार देती हैं और विकास को भंगार देती हैं।
कौन होता है घर से बेघर
इस हफ्ते निमृत कौर, सुंबुल तौकीर, टीना दत्ता और MC स्टैन बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे लेकिन MC स्टैन सेफ हो जाते हैं और साथ ही निमृत कौर भी सेफ हो जाती हैं। सुंबुल और टीना बॉटम 2 में होते हैं। सलमान खान कहते हैं कि वो सुंबुल और टीना की किस्मत शालिन भनोट के हाथ में है। सलमान खान, शालिन को बजर का बताते हैं और कहते हैं कि अगर वह चाहते हैं कि कोई भी बेघर ना हो तो आपको बजर दबाना है लेकिन शालिन के बजर दबाते ही प्राइज मनी में से 25 लाख निकाल दिए जाएंगे। शालिन को 10 सेकेंड के अंदर फैसला लेना होता है। शालिन बजर नहीं दबाते हैं और इस वजह से एलिमिनेशन होता है और सुंबुल या टीना में से कोई एक घर से बाहर जाता है। इसी के साथ ही टीना दत्ता घर से बेघर हो जाती हैं।
सबसे ज्यादा खुश दिखीं अर्चना
टीना दत्ता के जाने से सबसे ज्यादा खुशी अर्चना गौतम को होती है और टीना एकदम जल्दी जल्दी में घर से बाहर चली जाती हैं और बाकि के घरवालों से अच्छे से मिलती नहीं हैं। इसके बाद अर्चना गाना गाते हुए और नाचते हुए नजर आती हैं। वहीं अन्य घरवालों को लगता है कि वह शायद वापस आएंगी। इसके बाद अर्चना, सौंदर्या को बोलती हैं कि मुझे पता था कि वो जाएंगी क्योंकि तभी तो तेरा और शालिन का लव एंगल शुरू होगा।
शालिन और प्रियंका करते हैं अंकित को टीज
प्रियंका, शालिन के साथ बैठी होती हैं और वह उन्हें चियर अप करने की कोशिश कर रही होती हैं, तभी अंकित वहां आ जाते हैं और शालिन और प्रियंका उन्हें टीज करते हैं। इस दौरान अंकित भी मजाक का हिस्सा बन जाते हैं।
टीना के नहीं मिलके जाने पर आपस में बात करते दिखे लोग
टीना सभी घरवालों से मिलकर नहीं जाती हैं और इस वजह से अर्चना और सौंदर्या आपस में इस बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद सौंदर्या, शालिन से इस बारे में बात करने की कोशिश करती हैं लेकिन प्रियंका बीच में बोल पड़ती हैं।
टीना के जाते ही रो पड़े शालिन
शालिन, प्रियंका और अंकित के साथ बैठे होते हैं और एकदम से ही रोने लग जाते हैं। वह कहते हैं कि उसकी आवाज मेरे कानों में गुंज रही है और वह कहते हैं कि मैं रोते हुए अच्छा नहीं लग रहा हूं।