ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 66 Episode Highlights: घर के नए राजा बनते हैं अंकित गुप्ता और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 66 Episode Highlights: घर के नए राजा बनते हैं अंकित गुप्ता और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

बिग बॉस 16 का नया हफ्ता शुरू हो गया है और इस वजह से घर में सोमवार को कैप्टेंसी टास्क रखा गया। इस टास्क में बिग बॉस ने चारों दावेदारों को कहा कि उन्हें एक दूसरे के कपड़ों पर रंग लगाना है और जो भी जिस भी दावेदार का सपोर्ट करना चाहता है वो नियमित रूप से उनके कपड़ों को धोते रह सकता है ताकि वो टास्क में बना रहे। इसके अलावा भी घर में काफी मसाला देखने को मिला, जिसके बारे में हम यहां डिटेल में बताने वाले हैं।

बिग बॉस देते हैं कैप्टेंसी टास्क

हर बार सायरन की आवाज आने पर धोबी घाट को खोल दिया जाएगा और तब दावेदार एक दूसरे के कपड़ों पर कीचड़ उछालने का काम करेंगे और यदि कोई किसी का सपोर्ट करना चाहता है तो वो उनके कपड़ों को धोते रह सकता है। इस कार्य की संचालक निमृत कौर को बनाया जाता है। इसके बाद ही कंटेस्टेंट्स आपस में स्ट्रेटेजी बनाने लग जाते हैं।

पहले सायरन की आवाज

पहली बार सायरन की आवाज के साथ ही टास्क शुरू हो जाते है और दावेदार एक दूसरे के कपड़ों पर रंग लगाने लग जाते हैं। साथ ही जो भी जावेदार का सपोर्ट कर रहे हैं, वो उनके कपड़ों को साफ करने में लग जाते हैं। इस दौरान अर्चना, प्रियंका का साथ देती हैं और शिव, सुंबुल का सपोर्ट करते हैं। पहले राउंड में निमृत कौर, शालिन को विनर बताती हैं। इसके बाद शालिन अपनी मर्जी से बचे हुए तीन दावेदार में किसी एक को बाहर कर सकते हैं और वह सुंबुल की तस्वीर पर कीचड़ लगाते हैं और सुंबुल को वह रेस से बाहर कर देते हैं।

दूसरे राउंड की संचालक बनती हैं सुंबुल

दूसरे राउंड की शुरुआत होते ही प्रियंका चौधरी कहती हैं कि उन्होंने पहले से हाथ में रंग ले रखा है और इसके बाद टास्क करते वक्त ही कुछ घरवालों के बीच बहस भी होती रहती है। टास्क अंत होते ही सुंबुल, प्रियंका को राउंड का विनर बताती हैं। इसके बाद प्रियंका अपनी मर्जी से एक दावेदार को बहार करने की घोषणा करती हैं। इस दौरान शालिन पहले से ही चिल्लाने लग जाते हैं और दोनों के बीच में बहस होने लग जाती है और वह शालिन की तस्वीर पर कीचड़ लगा कर उन्हें बाहर करती हैं।

ADVERTISEMENT

आखिरी राउंड के संचालक बनते हैं शालिन

आखिर राउंड शुरू होने से पहले प्रियंका, अंकित को कहती हैं कि आजा अब मैदान में। इसके बाद ही सायरन बज जाता है और दोनों रंग डालना शुरू कर देते हैं और जैसे गी गॉन्ग बजता है, वैसे ही शालिन कहते हैं कि अगर आपको अभी किसी के कपड़ों पर रंग डालना है तो डाल सकते हैं। इसके बाद वह काउंड करते हैं और वह कहते हैं कि अंकित की दुकान की रस्सी पर अधिक साफ कपड़े दिख रहे हैं और इस वजह से अंकित घर के नए कैप्टन बनते हैं और साथ ही घर के राजा बन जाते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आपको अपने विरोधी की तस्वीर पर कीचड़ लगाना है और वह उनकी तस्वीर पर कीचड़ लगाते हैं।

अंकित के राजा बनते ही बिग बॉस ने पलटी बाजी

बिग बॉस ने कहा कि रूम ऑफ 2 में जो होंगे वो उनके फेवरिट होंगे और साथ ही नॉमिनेशन से बाहर भी होंगे। इसके बाद अंकित रूम ऑफ 2 में प्रियंका और साजिद खान को रखते हैं। रूम ऑफ 3 में अंकित, टीना, सौंदर्या और शालिन को रखते हैं। रूम ऑफ 4 में वह सुंबुल, स्टैन और अब्दू को रखते हैं और रूम ऑफ 6 में वह शिव, निमृत और अर्चना को रखते हैं।

निमृत को कंफेशन रूम में बुलाते हैं बिग बॉस

निमृत कौर कहती हैं कि आप बहुत खुश हैं आज और फिर वह कहते हैं कि अंकित गुप्ता कैप्टन बने हैं और इसके बाद वह कहते हैं कि आपके साजिद सर भी सेफ हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि इसमें आप और शिव कहां हैं। इसके बाद निमृत कहती हैं कि हान जी मैं आपकी बात समझती हूं। इसके बाद बिग बॉस निमृत को समझाते हैं। बिग बॉस पूछते हैं कि अब पावर कहां है और फिर वह कहते हैं कि पावर चाहे यहां रहे या वहां रहें और कुछ सदस्य सुरक्षित रहते हैं। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि जिस दिन आप अपनों से भी सवाल करना शुरू करेंगी ना उस दिन मुझे लगेगा कि मुझे निमृत को बाहर जाने का दरवाजा नहीं दिखाना होगा।

सौंदर्या करती हैं अंकित से शिकायत

सौदंर्या शर्मा, अंकित को बोलती हैं कि मैंने तुम्हें जिताने के लिए तुम्हारे कपड़े धोए। इसके बाद सौंदर्या कहती हैं कि मैं सही में चाहती थी कि तुम जीतो और कैप्टन बनों लेकिन वह रूम ऑफ 2 में उन्हें नहीं रखने पर थोड़ी नाराजगी जाहिर की।

ADVERTISEMENT

सौंदर्या से टीना कहती हैं शालिन के साथ बैड शेयर कर लो

सौंदर्या, शालिन, प्रियंका और साजिद के सामने बोलती हैं कि टीना मेरे पास आई थीं और मेको बोल रही थीं कि क्या मैं शालिन के साथ बेड शेयर कर लूंगी और इस पर सौंदर्या कहती हैं कि मैं बेड शेयर नहीं करूंगी। इसके कुछ देर बाद शालिन, टीना को लेकर आते हैं और कहते हैं कि वह केवल मजाक कर रही थीं।

अर्चना कहती हैं मैंने शेल्फ पर रोटियां रखी हैं

अर्चना घर में सभी लोगों के पास जाती हैं और कहती हैं कि आओगे और जाओगे तो देख लेना कि शेल्फ पर मैंने रोटियां रखी हुई हैं क्योंकि हम नई शुरुआत कर रहे हैं और तभी शिव बोलते हैं कि आपको पता है कौन है और इस पर वह कहती हैं कि मैं जानती हूं कि ये शालिन और टीना की है। वह फिर गार्डन में आकर कहती हैं कि सारे देख लो कि आज तुम इतनी रोटी वेस्ट कर रहे हो और वो दिन भूल गए क्या जब एक-एक सूखी रोटी खाते है। वह कहती हैं मैं खाने की कोई वेस्टेज नहीं सहूंगी।

स्टैन कहते हैं मुझे घर से बाहर जाना है

स्टैन घर से बाहर जाने की कहते हैं और तब निमृत उनसे पूछती हैं कि क्या वह 2 करोड़ रुपये देंगे और इस पर स्टैन कहते हैं कि हां मैं दूंगा। इसके बाद निमृत कहती हैं कि तू मुझे दे दे 2 करोड़ रुपये और मैं तुझे पूरा एंटरटेन करूंगी। मैं नाचूंगी, गाउंगी और फिर वह स्टैन को समझाने की कोशिश करती हैं।

रोने लगती हैं सौंदर्या

सौंदर्या कहती हैं कि मैं भी 4 कपड़े धो कर खड़ी हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं और फिर वह कहती हैं कि मैं दिल से जुड़ती हूं। इसके बाद अर्चना बोलती हैं कि साजिद जी जब कैप्टन बने तो उन्होंने किसका नाम लिया। इसके बाद प्रियंका कहती हैं कि उसका कॉल है हम क्यों बोले क्योंकि बाते हमारे ऊपर आती हैं। इसके बाद अर्चना, प्रियंका को वहां से चलने के लिए कहती हैं ताकि दोनों आपस में बात कर सकते हैं। इसके बाद सौंदर्या अपना पक्ष रखती हैं। इसके बाद अर्चना, प्रियंका को कुछ बोलती हैं और वह नाराज हो जाती हैं और फिर वह रोने लग जाती हैं।

ADVERTISEMENT

बेड शीट और ब्लैंकेट को लेकर घरवाले हुए परेशान

अर्चना कहती हैं कि मेरा यैलो ब्लैंकेट गायब है और इसके बाद निमृत कहती हैं कि ये हर बार का हो गया है कि ये मेरी बेडशीट है, मेरा ब्लैंकेट है और इसके बाद सब निमृत, प्रियंका, अर्चना और सौंदर्या एक हो जाते हैं और टीना दत्ता के खिलाफ हो जाते हैं। सभी कहते हैं कि उन्होंने पहले भी लोगों के साथ बेड शेयर किया है। इसके बाद वो टीना से पूछते हैं कि ये ब्लैंकेट कहां से लिया और वह कहती हैं कि यह और पिंक वाला मेरा है क्योंकि मुझे ज्यादा ठंड लगती है।

05 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT