शनिवार का वार में सलमान खान द्वारा कुछ फैंस को बुलाया गया और कल के बिग बॉस के एपिसोड में सभी फैंस घरवालों से सवाल करते हैं। इस वजह से एपिसोड काफी दिलचस्प रहा है। बता दें कि बिग बॉस 16 को 2 महीने से अधिक वक्त हो गया है और साथ ही अब सब घरवाले अपनी पहचना भी दर्शकों के बीच बना चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 में कल क्या-क्या हुआ?
फैंस के साथ घरवालों के बारे में बात करते हैं सलमान खान
सलमान खान, सेट पर कुछ फैंस का स्वागत करते हैं और फिर वह सबसे पहले अर्चना गौतम के बारे में बात करते हैं। इस दौरान सभी फैंस अर्चना के पक्ष में या फिर विपक्ष में बात करते हैं। कुछ बोलते हैं कि अर्चना का बोलने का तरीका या लड़ना अच्छा नहीं लगता है तो वहीं कुछ फैंस अर्चना का सपोर्ट करते हुए नजर आए।
घरवालों को फैंस से मिलावते हैं सलमान खान
सलमान खान, स्क्रीन के जरिए फैंस को घरवालों से मिलवाते है। निमृत से सवाल करती हैं फैन सोनू। सोनू कहती हैं कि जब आपकी कैप्टेंसी थी तब आप ज्यादा दिख रही थी और अब कैप्टन हैं तब आप ज्यादा दिख रही हैं। इस पर निमृत अपना जवाब देती हैँ। टीना से सवाल करते हैं शुभम। शुभम कहते हैं कि आपने हमेशा डील वाली दोस्ती रखी है और आपने सेल्फलेस सपोर्ट नहीं किया है। इस पर टीना अपना जवाब देती हैं। आकांशा, अर्चना से सवाल करती हैं। वह पूछती हैं कि आप बहुत सैंटी हो गए थे कि कोई आपका साथ नहीं देता है लेकिन सौंदर्या ने आपका साथ दिया था लेकिन आप किसी की नहीं हो। इस पर अर्चना अपनी बात बताती हैं। शुभम, सौंदर्या से सवाल करते हैं। वह कहते हैं कि आपकी ऑपिनियन स्ट्रॉन्ग है लेकिन आप अपनी ऑपिनियन नहीं रखती हैं। शालिन से सवाल करती हैं रिया। रिया कहती हैं कि आप हमेशा टीना के पीछे क्यों रहते हैं?
सुबुंल को ऑब्सेशन बताने पर सलमान खान ने दिया क्लैरिफिकेशन
सलमान खान कहते हैं कि सुंबुल का जो मुझे ऑब्सेशन लगा था वो ऑब्सेशन है नहीं, ऐसा केवल मुझे लगा था लेकिन मुझे बाद में पता चला कि वह अपने सभी दोस्तों को लेकर ऐसी ही हैं और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन कोई भी इसका फायदा उठा सकता है।
सलमान खान देते हैं टीना और शालिन को चैलेंज
टीना दत्ता कहती हैं कि मैं अलग हो जाना चाहती हूं और मैंने शालिन को बहुत बार बोला है कि मुझ से दूर रहिए और इस पर सलमान खान कहते हैं कि अच्छा सुबुंल अलग हो गई हैं लेकिन अब आप दोनों अलग हो सकते हैं कि नहीं यह देखते हैं। यह तो चैलेंज है। टीना बाद में शालिन से कहती हैं कि मैं नहीं चाहती हूं कि लोगों को ऐसा लगे कि हम एक दूसरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। टीना कहती हैं कि जो लेडी आई हैं उन्होंने बहुत रूडली बात की है और मैं अब अपने एक्शन को सही करना चाहती हूं।
अर्चना की क्लास लगाते हैं सलमान खान
रोटी छीनने वाली बात पर सलमान खान उदाहरण देते हैं और इसके बाद अर्चना सफाई देने लग जाती हैं और कहती हैं कि मैंने नहीं छीनी थी और मैंने नहीं कहा था। इसके बाद सौंदर्या शर्मा अपनी बात रखती हैं और फिर निमृत कौर भी अपनी बात रखती हैं। इसके बाद सलमान खान शिव ठाकरे से पूछते हैं कि गलती सबकी थी तो आपने तब ऐसा क्यों नहीं कहा। वह पूछते हैं कि आप कैप्टन होते तो आप क्या करते और इस पर शिव अपनी बात रखते हैं। इसके बाद सलमान खान सौंदर्या से बोलते हैं कि वह जब अपनी रोटी खुद बनाने की बोल रही थीं तो आपने उन्हें क्यों नहीं करने दिया। इसके बाद उन्होंने शिव से पूछा कि जब आपको तीनों की गलती लगी थी तो आपने क्यों कुछ नहीं बोला। इसके बाद सलमान खान, अर्चना की कुछ स्टेटमेंट की बात करते हैं और अर्चना को उनकी गलती समझाते हैं।
अर्चना के अलावा अन्य लोग भी नहीं कर रहे बिग बॉस का सम्मान
सलमान खान कहते हैं कि अर्चना ही नहीं बल्कि कुछ अन्य घरवाले भी हैं जो बिग बॉस के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि घर में अग्रेंजी बोलना मना है लेकिन फिर भी टीना दत्ता, शालिन भनोट, साजिद खान और निमृत कौर अंग्रेजी में ही बात करते हैं। इसके बाद सलमान खान शालिन को बोलते हैं कि आपको कभी किसी ने बोला है कि आप बदतमीज हो जाते हैं। इसके बाद सलमान खान, टीना और साजिद को भी इसको लेकर टोकते हैं।
किसका दिल है काला टास्क
टीना दत्ता या फिर प्रियंका चौधरी में से किसका दिल ज्यादा काला है इस टास्क में अधिकतर घरवालों ने टीना दत्ता का नाम लिया और इससे टीना को काफी चोट लगी है और उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा क्योंकि उनके अपने दोस्तों ने ही कहा कि उनका दिल ज्यादा काला है।
कैसी ये यारियां की स्टारकास्ट
कैसी ये यारियां की स्टार कास्ट नीति टेलर और पार्थ अपने सीरियल के प्रमोशन के लिए आते हैं और फिर सलमान खान, घरवालों से उनकी मुलाकात कराते हैं। इसके बाद सलमान खान घरवालों को टास्क देते हैं कि साजिद खान और शिव ठाकरे की यारी में कौन किसे ले डूबेगा। इस दौरान किसी ने कहा कि शिव, साजिद को ले डूंबेगे तो वहीं कुछ कहते हैं कि साजिद, शिव को ले डूंबेगे।
सलमान खान पूछते हैं आप किसे घर से किक आउट करना चाहते हैं
सलमान खान, सभी घरवालों से कहते हैं कि वो किसे घर से किक आउट करना चाहते हैं और इस दौरान अधिकतर घरवाले शालिन का नाम लेते हैं और कहते हैं कि हम चाहते हैं कि वो घर से बाहर चले जाएं।
कोई नहीं होता घर से बेघर
सलमान खान कहते हैं कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हो रहा है।