ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 30 Episode Highlights: अंडे को लेकर घर में जमकर हुआ बवाल और भी जानिए घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 30 Episode Highlights: अंडे को लेकर घर में जमकर हुआ बवाल और भी जानिए घर में क्या-क्या हुआ

बिग बॉस 16 में इस हफ्ते किसी भी सदस्य को घर से बेघर नहीं किया गया है। सलमान खान ने शनिवार को कहा था कि हम चाहते हैं कि सब घरवाले गौतम की कैप्टेंसी में भूखे रहें और हम सबको देखना चाहते हैं। इस वजह से किसी को भी इस हफ्ते घर से बेघर नहीं किया जा रहा है। इसके बाद रविवार के एपिसोड में शेखर सुमन ने घरवालों से बातचीत की और इस दौरान कई खुलासे भी किए गए। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं कि Bigg Boss 16 Day 30 Episode में क्या-क्या हुआ।

सुबह से खाने के लिए परेशान दिखे घरवाले

सुबह उठते ही अब्दू बोलते हुए दिखे कि उन्हें ब्लैक टी चाहिए और इसके बाद शिव और अब्दू साथ में बोलते हुए दिखे कि हम लुट गए बरबाद हो गए। इसके बाद गौतम बिग बॉस से बोलते हैं कि जिनकी मेडिकल कंडीशन है आप उनके लिए खाना भेज दीजिए क्योंकि उन्हें दवाई लेनी है। इसके बाद गौतम साजिद के पास जाते हैं लेकिन साजिद उनसे काफी नाराज दिखते हैं और उनकी बात नहीं सुनते हैं। बाद में गौतम और सौंदर्या साथ में बात करते हुए दिखे कि अगर अभी आप वीक हुए तो आपको कोई सीरियसली नहीं लेगा।

गौतम के हवाले किया बिग बॉस ने दिन का राशन

बिग बॉस ने कैप्टन गौतम विग को बोला कि उन्होंने दिन का खाना गौतम को दे दिया है और कैप्टन होने के नाते इसका फैसला वही करें कि उन्हें इस राशन का बटवारा किस तरह से करना है। इसके बाद साजिद खान यह बोलते हुए दिखे कि मुझे बोला गया था कि आपको घर में खाना मिलेगा लेकिन अब नहीं मिल रहा है।

सौंदर्या और निमृत के बीच हुई लड़ाई

सौंदर्या शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच इसी दौरान लड़ाई शुरू हो जाती है और निमृत कहती हैं कि आपने मेरे बारे में गलत-गलत बात की है और इसके बाद सौंदर्या कहती हैं कि मुझे गौतम ने बताया था और आप मेरे सामने रो रही थीं तभी मैंने ऐसा बोला और फिर निमृत कहती हैं कि आपने मेरी दोस्ती को लेकर गलत चीज बोली और ये मैं एक्सेप्ट नहीं कर सकती हूं। इस पर दोनों के बीच बात काफी बढ़ गई थी।

ADVERTISEMENT

साजिद खान ने खाना खाने के किया मना

घर में राशन भेजे जाने के बाद सौंदर्या, साजिद खान के लिए खाना बना कर लेकर गईं और कहा कि आप ये खा लीजिए लेकिन पहले साजिद खान ने खाना खाने से मना कर दिया। इसके बाद सौंदर्या उन्हें मनाती हैं और प्यार से खाना उनके पास रख कर चली जाती हैं। इसके बाद साजिद, शिव ठाकरे से बात करते हुए दिखते हैं कि हंगर स्ट्राइक कौन करेगा।

शालिन ने ली अंडे की एक ट्रे तो प्रियंका हुई नाराज

गौतम को राशन मिलता है तो वह पहले ही शालिन भनोट को अंडे की एक ट्रे दे देते हैं और इसके बाद शालिन वह ट्रे ले लेते हैं और बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हैं कि इससे उनका दिन का प्रोटीन का पोर्शन पूरा नहीं होगा। इसके बाद में जब प्रियंका चौधरी को पता चलता है कि अंडे की एक ट्रे पूरी शालिन ने ले ली है तो वह उनसे बात करने जाती हैं और फिर दोनों की इस पर बहस हो जाती है। इसके बाद शिव कहते हैं कि मैं तो खाना खा ही नहीं रहा हूं।

बिग बॉस ने शालिन को प्यार से लगाई फटकार

बिग बॉस ने शालिन को कंफेशन रूम में बुलाया और उनकी प्यार से बहुत ही बुरी तरह फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने पूछा कि आप यहां असली वाले शालिन हैं या फिर नकली वाले शालिन हैं और इसके बाद वह घरवालों से पूछते हैं और घरवाले उन्हें नकली बताते हैं। इसके बाद बिग बॉस बेहद ही प्यार से शालिन की एक्टिंग का पर्दाफाश करते हैं।

साजिद और निमृत को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया

साजिद खान और निमृत कौर को बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया और पूछा कि आप दोनों के चेहरे काफी उतरे हुए लग रहे हैं। इस पर साजिद ने कहा कि गौतम ने जो किया वो सही नहीं है और मैं चाहता हूं कि उन्हें कप्तान की कुर्सी से हटाया जाए। इसके बाद बिग बॉस उन्हें एक गेम बताते हैं। आपके सामने खाना मौजूद है और आप इसमें से जितना खाना-खाना चाहते हैं खा सकते हैं और घरवालों को बताएंगे कि आप लोगों को दाल और चावल अलग करने के लिए कहा गया था ताकि आपका अगले दिन का खाना भी आ सके। इस गुप्त कार्य में वह शिव, MC स्टैन, अब्दू और गौरी को शामिल कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

घरवालों ने सीक्रेट टास्क कर वापस कमाया राशन

बिग बॉस द्वारा दिए गए गुप्त कार्य के पूरा हो जाने के बाद बिग बॉस ने कहा कि घरवाले अपना डेली राशन जीतते हैं और इसका ताल्लुक गौतम से बिल्कुल भी नहीं है और इस वजह से अब गौतम के कैप्टन होने से और राशन का कोई लेना देना नहीं है क्योंकि उन्हें अपने कार्य के आधार पर ये राशन मिला है।

30 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT