Bigg Boss 16 Day 128 February 6 Highlights: वोटिंग के आधार पर निमृत हुई घर से एविक्ट और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
बिग बॉस 16 अपने फिनाले से सिर्फ एक वीक दूर है और शो के 128वें दिन बिग बॉस ने घर में आखिरी एविक्शन कराकर घर के सभी सदस्यों को पूरी तरह से चौंका दिया। घरवाले न तो घर में जनता के आने के लिए तैयार थे और न ही उन्होंने ये सोचा था कि जनता टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को घर से बेघर करने के इरादे से आई है और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-
क्रिएटिव हुए घरवाले
एक तरफ शालीन और प्रियंका डांस करते दिखे, एक तरफ अर्चना बड़ा कातिलाना डांस करती हैं, दूसरी तरफ स्टेन रैप प्रैक्टिस करते हैं। अर्चना ने शालीन की दो चोटी बनाई और वो और प्रियंका आपस में बहुत एंजॉय करते हैं और शालीन भी साथ में एंजॉय करते हैं।
दूसरी तरफ मंडली होती है इरीटेट
निमृत कहती हैं कि मुझे अब शालीन की शकल देखकर कुछ होता है। स्टेन और वो आपस में बात करते हैं कि बस सात दिन और।
घर में आए वोटर्स
बिग बॉस ने कहा कि वही बोरिंग और प्रेडिक्टेबल नॉमिनेशन से अलग कुछ करते हैं। आपको ट्रॉफी तक पहुंचाने के लिए आपको चाहिए फैन्स का प्यार और उनके वोट। इसलिए घर में फिनाले का चुनाव। आज घर को मिलेंगे टॉप 5 फायनलिस्ट। आज ऑडियंस की भीड़ तीन बैच में आएगी और हर राउंड में वोट करेगी। जिसे भी कम वोट मिलेंगे वो आज घर से आउट हो जाएगा।
लोगों से मिले घर वाले
सबसे पहले अर्चना सामने आई। शुरू से लेकर जो भी किया वो दिल से किया और डंके की चोट पर किया। लेकिन लोगों ने उन्हें नेगेटिव रिस्पॉन्स दिया। फिर निमृत आई और उन्होंने कहा कि वो बहुत रियल हैं और बिलकुल फेक नहीं है। फिर शिव आए और लोगों ने उन्हें बहुत चीयर किया। फिर स्टेन आए। वो बोले मुझे ऐसे जीतने का सीन नहीं है और मैं चाहता हूं कि मेरी मंडली के लोग यहां बने रहे। उन्होंने ये भी बताया कि दो हफ्ते पहले तो मुझे ये गेम समझ आया है। फिर प्रियंका आई और फिर शालीन आए। शालीन ने कहा कि मैने शो में दिल भी लगाया और दिमाग भी लगाया। सबकी बात सुनने के बाद ऑडियंस ने वोट देने शुरू किए।
इस राउंड के बाद लोगों के रिएक्शन से अर्चना काफी दुखी होते दिखी। स्टेन, निमृत और शिव ने फिर से शालीन को फेक कहा कि क्या करते हैं। इन लोगों ने प्रियंका की भी लोगों से बात करने के तरीके पर कमेंट किया।
शुरू हुआ दूसरा राउंड
इस राउंड में बिग बॉस ने कहा कि लोगों से वोट मांगने के लिए विरोधियों के बारे में बात करनी है। अर्चना ने मंडली को आड़े हाथों लिया, निमृत ने अर्चना और शालीन पर कटाक्ष किया। शिव ने अर्चना की बुराई की और मंडली के लिए वोट मांगा। स्टेन ने सबको नमस्ते किया और शेमड़ी कहकर सुनाया। स्टेन ने शिव को कंफ्यूज कहा। फिर उन्होंने अर्चना पर बात की। फिर प्रियंका आई सामने। फिर शालीन आए और उन्होंने अपनी बातों से लोगों का दिल जीत लिया।
इस राउंड के बाद मंडली के सदस्यों ने शालीन को फिर से फेक और विक्टिम कार्ड खेलने के आरोप लगाए।
तीसरे राउंड में हुई परफॉर्मेंस
.@ShivThakare9, #PriyankaChaharChoudhary aur #NimritKaurAhluwalia ki tarah kya #MCStan ke raps se aap kar paate ho relate?😃#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/6R3B4Kvnd5
— ColorsTV (@ColorsTV) February 6, 2023
शिव और निमृत ने साथ में डांस किया। फिर आए अर्चना और शालीन। इन दोनों ने ऑडियंस के साथ खूब कनेक्ट किया और डांस के लास्ट में बैलेंस बिगड़ने से गिर भी गए। फिर लोगों ने स्टेन और प्रियंका का सोलो परफॉर्मन्स भी एंजॉय किया।
वोटिंग की प्रक्रिया के बाद
वोटिंग के बाद सभी घरवाले काफी नर्वस हैं। शालीन एक तरफ काफी नर्वस दिखे, दूसरी तरफ निमृत भी काफी नर्वस थी।
बिग बॉस ने घर की सभी लाइट्स ऑफ कर दी और कुछ फेरी लाइट्स से घर का खूबसूरत नजारा सभी को दिखाया। इस वक्त वो लोग घर में हैं जो दिल से ट्रॉफी उठाना चाहते हैं, लेकिन टॉप 6 में से किसी एक का सपना आज टूटने वाला है। इस पड़ाव पर आकर कोई भी बाहर जाएगा तो अफसोस होगा। उन्होंने कहा जो आज घर से बेघर हो रहा है वो है निमृत।
#NimritKaurAhluwalia ko farewell dete samay @ShivThakare9 aur #MCStan ki aankhein hui namm. 😢#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/5EOhGJHm39
— ColorsTV (@ColorsTV) February 6, 2023
निमृत सबसे मिलती हैं
निमृत के जाने पर शिव और स्टेन दुखी होते हैं। फिर वो बाकी घरवालों से भी मिलती हैं। स्टेन और शिव काफी अपसेट होते हैं। स्टेन बोलते हैं कि लोगों को क्या फेक लोग पसंद आते हैं। शालीन भी निमृत के जाने पर रोते हैं कि वो मेरे सबसे खराब समय में मुझे स्ट्रेंथ देने वाली थी।
बिग बॉस ने दी बधाई
बिग बॉस ने मुझे सच्चे रिश्ते का उतार चढ़ाव देखना पसंद है। शिव और निमृत की दोस्ती से पहले स्टेन को इस रिश्ते से परेशानी थी और फिर आज वो रोते दिखे। आज जो लोग यहां हैं वो वो लोग हैं जिन्होंने इस घर में रिश्तों के उतार चढाव देखे हैं।
घरवाले हुए रूम ऑफ 6 में शिफ्ट
बिग बॉस ने सभी कमरे बंद किए और सभी घरवालों को रूम ऑफ 6 में शिफ्ट कर दिया।