बिग बॉस 16 काफी चर्चाओं में बना हुआ है और दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है लेकिन यह शनिवार का वार केवल घरवालों के लिए ही नहीं बल्कि फैंस के लिए भी काफी मुश्किल रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब्दू रोजिक घर से बाहर चले गए हैं और उनके जाने से पूरा घर काफी उदास हो गया है। इसके अलावा भी बिग बॉस 16 में कल काफी कुछ हुआ। तो चलिए आपको बताते हैं कि घर में कल क्या-क्या हुआ।
सलमान खान ने सबसे पहले सुंबुल से उनके बड़े पापा के आने के बारे में और मंडली के बीच क्या बात-चीत हुई इस बारे में बात की। इस दौरान सलमान खान ने मंडली से यह भी पूछा कि क्या सुंबुल को आपकी बातों का बुरा नहीं लगता है और इस पर शिव ने बोला कि हम उसे जो चीज बुरी लगती है वो नहीं बोलते हैं। इसके बाद वह सलमान खान से बात करते हैं। सुंबुल कहती हैं कि मेरी टांग खिचाई तो बहुत होती है और मैं इस वजह से रिएक्ट करती हूं।
सलमान खान कहते हैं कि निमृत आपके भी पिता आए थे और उन्होंने आपको काफी समझाने की कोशिश भी की लेकिन आपने उनकी बात को नहीं सुना। सलमान खान कहते हैं कि माता-पिता के लिए कॉम्प्लिमेंट करना जरूरी नहीं है। इसके बाद निमृत सलमान खान से अपनी बात रखती हैं और कहती हैं कि मैं उनके सामने 10 साल की बच्ची हो जाती हूं। प्रियंका कहती हैं कि मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि निमृत कौर का अपना कोई स्टैंड नहीं होता है।
साजिद खान और प्रियंका चहर चौधरी के बीच में बहस होती क्योंकि वह कहती हैं कि साजिद जी के माइंड सेट के हिसाब से ही मंडली एक्शन लेती है लेकिन साजिद को यह बात पसंद नहीं आती है और वह उनके सामने अपना प्वॉइंट रखते हैं।
शालिन भनोट, सुंबुल के पास जाते हैं और उन्हें समझाते हैं और उन्हें कहते हैं कि उनके बड़े पापा ने बाकि के घरवालों को भी समझाया है।
सलमान खान बिग बॉस के सेट संदीप और दीवांग का स्वागत किया। इसके बाद सलमान खान उन्हें स्क्रीन के जरिए घरवालों से मिलाते हैं।
संदीप सबसे पहले शालिन से बात करते हैं और उनसे सवाल करते हैं और कहते हैं कि मुझे पता है कि तुम बहुत अच्छे एक्टर हो लेकिन तुम्हें क्या हुआ है। इस पर शालिन अपना जवाब देते हैं। संदीप कहते हैं कि वीकेंड पर तुम्हारी और टीना की बात-चीत बंद हो गई है। इस पर शालिन कहते हैं कि मैं उनके प्रति इमोशनल था लेकिन अब हमारी बात-चीत बंद हो गई है। वह कहते हैं कि मुझे बहुत लोगों ने समझाया कि मेरे साथ खेला जा रहा है और इस वजह से हम अब कोशिश कर रहे हैं कि एक दूसरे के रास्ते में नहीं आएं। इस पर टीना अपनी बात रखती हैं और कहते हैं कि मुझे उनके झूठ कन्फ्यूज करते हैं और मैंने कई बार बोला है कि हम बात नहीं करते हैं लेकिन वो कहते रहे हैं कि इतना बड़ा कदम मत उठाएं। संदीप कहते हैं कि टीना आई लव यू नहीं बोल रही हैं और टीना कहती हैं कि कुछ नहीं है तो इस पर संदीप कहते हैं कि 31st को कॉन्सर्ट में जो आप दोनों का डांस था वो क्या था। इस पर टीना अपना जवाब देती हैं। संदीप कहते हैं कि रियल शालिन भनोट कब बाहर आएगा। इस पर सलमान खान कहते हैं कि शालिन रियल यही हैं। दीवांग कहते हैं कि आपके अंदर सच्चाई नहीं दिखती है और आप बिना सच्चाई के अच्छे इंसान और अच्छे इंसान नहीं हो सकते हैं। इसके बाद अपना जवाब देती हैं कि मैं कन्फ्यूज थी।
दीवांग कहते हैं कि यह आपका प्लान था और इसके बाद वह प्रियंका से सवाल करते हैं कि क्या उनका कोई और प्लान है। वह कहते हैं कि वह प्लास्टिक का फूल हो गए हैं और इस प्रियंका अपना जवाब देती हैं। प्रियंका कहती हैं कि मैंने समझाया है कि वह अपना खुद का गेम खेलें। प्रियंका से वह पूछते हैं कि आप कागज के फूल के साथ हैं तो आप कहां खड़ी हैं। इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि आप अपना टाइम वेस्ट कर रही हैं।
दीवांग कहते हैं कि स्टैन ने कई रैपर का रास्ता खोला है और वह पूछते हैं कि यहां आकर आपने क्या सीखा है। इस पर स्टैन कहते हैं कि मैंने काफी कुछ सीखा है घर के अंदर और मुझे पता चला है कि किस पर भरोसा करना चाहिए और किस पर नहीं करना चाहिए।
दीवांग कहते हैं कि अर्चना आप कैसे राजनेता बन रही हैं क्योंकि आपकी जुबान पर कंट्रोल नहीं है और आप के अंदर सब्र नहीं है तो आप ऐसे राजनेता कैसे बनेंगी। इसके बाद अर्चना कहती हैं कि नहीं सर मैं समझ रही हूं और अब मैं बदल रही हूं। इसके बाद संदीप भी यही सवाल करते हैं और कहते हैं कि प्रियंका और आप दोनों बिछड़ी हुई बहने लगती हैं क्योंकि आपकी आवाज बहुत लाउड है।
शिव से सवाल करते हुए दीवांग कहते हैं कि आप बहुत ही सोच समझ कर गेम खेल रहे हैं और आप अपना डिस्टेंस रखते हैं और आप शतरंज की तरह सोच-सोच कर अपना गेम खेल रहे हैं।
सलमान खान घरवालों को कौन किसके बिना जीरो हैं टास्क देते हैं। इसमें सौंदर्या कहती हैं कि टीना का शालिन के बिना कोई अस्तित्व नहीं है। सुंबुल कहती हैं कि टीना, प्रियंका के बिना जीरो हैं। निमृत कहती हैं कि टीना, शालिन के बिना जीरो हैं। शिव कहते हैं कि अर्चना के बिना सौंदर्या जीरो हैं। स्टैन कहते हैं कि शालिन के बिना टीना जरूरी हैं। अब्दू कहते हैं कि सौंदर्या, अर्चना के बिना जीरो हैं। साजिद कहते हैं कि टीना, शालिन के बिना जीरो हैं। अर्चना कहती हैं कि स्टैन, शिव के बिना कुछ नहीं हैं और इसके बाद अर्चना कहती हैं कि स्टैन, फैंस के बिना कुछ नहीं है। शालिन भी कहते हैं कि सौंदर्या, अर्चना के बिना जीरो लग रही हैं। प्रियंका भी कहती हैं कि सौंदर्या, अर्चना के बिना गेम में जीरो हैं। टीना भी कहती हैं कि सौंदर्या, अर्चना के बिना जीरो हैं।
प्रियंका और अर्चना साथ में बैठते हैं और इस दौरान प्रियंका उन्हें समझाती हैं कि तू अपनी जुबान सुधार ले। वह कहती हैं कि तूने कितना गलत-गलत बोला है और इस पर अर्चना कहती हैं कि मैंने खुद से वादा किया है कि मैं इस तरह से बात नहीं करूंगी। वहीं दूसरी और टीना और शालिन आपस में बात करते हैं और शालिन कहते हैं कि आपने मेरे बारे में जो बात की है वो मुझे पता है। हालांकि, इस दौरान भी दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती है।
सिम्मी ग्रेवाल ने शनिवार का वार में सलमान खान का इंटरव्यू लेती हैं और वह कहती हैं कि आप दुनिया में सबसे अच्छे होस्ट हैं और इसके लिए सलमान खान उनका शुक्रियाअदा करते हैं। वह कहती हैं कि आपको ह्यूमन नेचर की समझ है और इस पर सलमान खान अपना तजुर्बा बताते हैं। सलमान खान कहते हैं कि उन्हीं को समझाने के लिए मुझे अंत में डांटना पड़ता है। इसके बाद सिम्मी और सलमान खान घर के गेम के बारे में बात करते हैं। सलमान खान कहते हैं कि अगर मुझे किसी को ले जाना होगा तो मैं संजू, शाहरुख, करिश्मा, करीना, शिल्पा और कैटरीना को लेकर जाना चाहूंगा।
सलमान खान कहते हैं कि सोनिया मिश्रा MyGlamm कॉन्टेस्ट की क्वीन बनती हैं।
बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में एकत्रित होने के लिए कहते हैं और बिग बॉस कहते हैं कि उनकी टीम और उनका कोन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है और इस वजह से वह शो में आगे नहीं जा पाएगें और वह शो से वॉलन्टियरली एग्जिट लेते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि अब उनकी जर्नी यहां खत्म होती है और बिग बॉस कहते हैं कि 16 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है। इसके बाद अब्दू सभी घरवालों को अलविदा बोलते हुए घर से बाहर आ जाते हैं। हालांकि, उनके बाहर जाने को लेकर घरवाले काफी इमोशनल हो जाते हैं और सभी घरवाले रोते हुए दिखाई देते हैं। रोते-रोते अब्दू की बातों को याद करते हैं घरवालें।