ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
आपकी बढ़ती उम्र पर लगाम लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 एंटी एजिंग क्रीम – Best Anti Aging Cream

आपकी बढ़ती उम्र पर लगाम लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 एंटी एजिंग क्रीम – Best Anti Aging Cream

महिलाओं को सबसे ज्यादा चिंता रहती है चेहरे पर बढ़ती उम्र की झुर्रियों के दिखने की। एक बुरे सपने की तरह उम्र के बढ़ते प्रभाव के साथ महिलाओं की ये चिंता भी बढ़ती जाती है। आज के दौर में बढ़ते स्ट्रेस और पॉल्यूशन से हमारी स्किन भी काफी प्रभावित हो रही है, जिससे झुर्रियां उम्र से पहले ही नजर आने लगती हैं। समय से पहले आने वाली इन झुर्रियों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि आप सही उम्र से ही अपनी स्किन का ख्याल रखना शुरू कर दें। अब सवाल ये उठता है कि एंटी रिंकल यानि एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की सही उम्र क्या है। तो हम आपको बता दें कि 25 की उम्र से ही आपको एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए जिससे झुर्रियों को आने का मौका ही न मिले।

अगर आप अपने लिए बेस्ट एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स का चयन नहीं कर पा रही हैं तो परेशान होने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है। क्योंकि हम यहां आपको बता रहे है 5 बेस्ट एंटी रिंकल क्रीम के बारे में, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन पर झुर्रियों को आने से रोकने के साथ- साथ स्किन की कसावट को भी बनाए रख सकती हैं।

ये हैं 5 बेस्ट एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स – Anti Aging Products

लैक्मे यूथ इन्फिनिटी स्किन फर्मिंग सेरम – Lakme Youth Infinity Skin Firming Serum

लैक्मे जैसे ट्रस्टेड ब्रांड का यूथ इन्फिनिटी स्किन फर्मिंग सेरम, स्किन को हाइड्रेट करने के साथ उसके कसाव को भी बनाए रखता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन पर डलनेस नहीं आती और आपकी स्किन पहले की तरह जवां बनी रहती है। ये हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल है।

Lakme

ADVERTISEMENT

अभी खरीदें

ये भी पढ़ें – जानिए एंटी एजिंग क्रीम किस उम्र से लगानी शुरू कर देनी चाहिए और इसके फायदे

ओले टोटल इफेक्ट्स 7 इन वन एंटी एजिंग डे क्रीम – Olay Total Effects 7 In One Anti Aging Day Cream

7 इन वन इफेक्ट्स वाली ये एंटी एजिंग डे क्रीम है। ये क्रीम स्किन को एक साथ 7 तरह के फायदे पहुंचाती है। ये स्किन में नजर आने वाले डार्क स्पॉट्स को काम करती है, स्किन में कसावट लाती है, स्किन का ग्लो बनाने में मदद करती है और चेहरे पर दिखने वाली लाइन्स और रिंकल्स को हटाती है। इसके अलावा ये स्किन पोर्स के साइज को कम करने के साथ उसे सॉफ्ट और स्मूथ भी बनाती है।

Oly

ADVERTISEMENT

अभी खरीदें।

लोटस हर्बल यूथ आरएक्स एंटी एजिंग क्रीम – Lotus Herbal Youth RX Anti Aging Cream

लोटस हर्बल को आयुर्वेदिक और हर्बल प्रोडक्ट बनाने के लिए जाना जाता है। लोटस ने इस एंटी एजिंग ट्रांसफॉर्मिंग क्रीम में एसपीएफ 25 भी शामिल किया है, जो सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन की रक्षा करता है। चेहरे पर दिखने वाली फाइन लाइन और रिंकल्स को हटाने के लिए ये क्रीम भी एक अच्छा ऑप्शन है।

Lotus

अभी खरीदें

ADVERTISEMENT

गार्नियर रिंकल लिफ्ट एंटी एजिंग क्रीम – Garnier Wrinkle Lift Anti Aging Cream

स्किन का ढीला पड़ना, फाइन लाइन व रिंकल्स होना और फिर स्किन का ड्राई होने लगना। ये चेहरे पर झुर्रियों की निशानी होते हैं। गार्नियर की रिंकल लिफ्ट एंटी एजिंग क्रीम इन सभी को चेहरे पर आने से रोकती है। बाकी एंटी एजिंग क्रीम के मुकाबले इसकी कीमत भी कम है।

Garnier

अभी खरीदें

पॉन्ड्स एज मिरेकल डे एंड नाईट क्रीम – Ponds Age Miracle Day Night Cream

एसपीएफ 15 और विटामिन सी से भरपूर ये डे एंड नाईट क्रीम स्किन की गहराई में जाकर उसे स्मूथ बनाती है। इस क्रीम को सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। दिन में यदि मेकअप करने जा रहीं है तो इसे मेकअप लगाने से पहले फेस पर एप्लाई करें और रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करके क्रीम को उसी तरह से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं।

ADVERTISEMENT

Ponds

अभी खरीदें

इन्हें भी देखें

खूबसूरत स्किन पाने के लिए आप भी तो नहीं करतीं रोजाना ये 5 गलतियां 

ADVERTISEMENT

पतंजलि के इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से करें अपनी त्वचा की सही देखभाल 

हर लड़की के पास होने चाहिए ये 5 तरह के इंडियन इयररिंग्स

आॅयल और पिंपल रहित स्किन चाहते हैं तो करें इन फेस स्क्रबर का इस्तेमाल

चेहरे पर कुछ भी ट्राई करने से पहले जानें अपना स्किन टाइप

ADVERTISEMENT

कपिंग थेरेपी के फायदे

05 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT