बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के सोमवार के एपिसोड का प्रमोशनल वीडियो सामने आ गया है और वीडियो के सामने आते ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत कहती हैं कि, ”आपकी बीवी को शायद नींद नहीं आएगी, अगर मैं आपके साथ बर्तन धोऊंगी। इस पर रूबीना कहती हैं कि राखी इस तरीके से बात मत कीजिए।” रूबीना (Rubina Dilaik) और राखी की इस बात पर अर्शी भी हंसते हुए दिखाई देती हैं क्योंकि राखी कहती हैं कि उन्हें और अभिनव (Abhinav Shukla) को कोई अलग नहीं कर सकता है।
इसके बाद राखी अपने शरीर पर आई लव अभिनव लिख कर पूरे घर में घूमते हुए दिखाई देती हैं। वह लाल रंग की लिपस्टिक से अपनी बॉडी पर आई लव अभिनव लिखती हैं और दिल का इमोजी भी बनाती हैं। इस पर अभिनव काफी हैरान हो जाता है और कहता है कि ”ये क्या है।” राखी अभिनव की बात का जवाब देते हुए कहती हैं, ”ये मेरा क्रेजी लव है।” बता दें, इससे पहले रविवार के एपिसोड पर राखी ने कहा था कि वो अपनी पूरी बॉडी पर अभिनव का टैटू बनवाएंगी।
यहां तक कि राखी अभिनव से ये भी पूछती हैं कि ”कैसा फील हो रहा है? ”इस पर रूबीना काफी नाराज हो जाती है और कहती हैं कि ”ये चीप एंटरटेनमेंट है और वो खुद खराब दिखेंगी।” इस पर राखी कहती हैं, ”ये मेरी बॉडी है।”
यहां तक कि अर्शी भी राखी को कहती हैं कि ऐसा करके वो खुद ही अभिनव को खुद से दूर कर रही हैं। वहीं रूबीना, अभिनव को कहती हैं कि वो अपनी लिमिट क्रॉस कर रही हैं, और उन्हें प्रोत्साहित ना करें।
हालांकि, प्रोमो में बाद में घर का माहौल गर्माता हुआ भी दिखाई देता है क्योंकि सोमवार को नॉमिनेशन होती है। प्रोमो में कंटेस्टेंट ये डिस्कस करते हुए दिखाई देते हैं कि नॉमिनेशन में खुद को सेव करने के लिए घर में किस चीज का त्याग करना है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!