आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी एक बार फिर से वापस आने वाली है और हम आपके लिए ला रहें हैं उसका first look। ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ की शूटिंग इस महीने से शुरू होने वाली है और अगले साल 10 मार्च को यह फिल्म रिलीज़ होगी। लेकिन वरुण धवन और आलिया के मूवी लुक को देख कर हम इतने excited हैं जैसे लग रहा है हमें 100 सालों तक इंतज़ार करना हो। ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के बाद ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ आने वाली है लेकिन इस बार मूवी का plot अलग होगा..लेकिन खास बात ये है कि अपना हम्टी तो वही रहेगा! <3 cute न।
https://youtu.be/N8IS-fsVKpU
यह भी पढ़ें: ये 12 बातें उस लड़की से कभी न कहें जिससे शादी करनी है!!
यह भी पढ़ें: ये 9 Props आपकी Pre-Wedding फोटो शूट को बनायेंगे और भी Cute!!