Bigg Buzz में न बुलाए जाने पर अर्चना गौतम ने कही ये बात, लोग करने लगे होस्ट कृष्णा अभिषेक को ट्रोल
बिग बॉस 16 के टॉप 5 तक अपनी जगह बना चुकी मॉडल, पॉलिटीशियन अर्चना गौतम शो की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट रही हैं। एक्ट्रेस का बेबाक अंदाज और कभी-कभी दबंगई से अपनी बात रखना लोगों को बहुत पसंद आया और वो शो के फिनाले तक अपनी जगह भी बनाने में कामयाब रही।
हालांकि शो में लोगों को खूब एंटरटेन करने के बाद भी जब अर्चना को शो बिग बज में नहीं बुलाया गया तो ये उनके फैन्स और खुद अर्चना के लिए भी बहुत निराशाजनक है। अर्चना जो कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद इंटरव्यू और लाइव सेशन में व्यस्त हैं ने इस बारे में अपने एक लाइव के दौरान बात भी की। अर्चना गौतम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह बिग बज़ से कैसे चूक गईं। उसने कहा कि वह बिग बॉस 16 शो के बाहर इंटरव्यू देने में व्यस्त थी और शायद उसे बिग बज़ के बारे में पता नहीं था। आगे उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें किसी ने बिग बज में आने के लिए नहीं कहा है।
#ArchanaGautam was not invited on #BiggBuzz . Why @ColorsTV @EndemolShineIND @justvoot @VootSelect @BiggBoss ? Is Archana NOT ELITE ENOUGH for you to give her that platform? I despise such nepotism acts. Was Archana not in Top 5 of #BiggBoss16? Very Shameful.
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) February 14, 2023
अर्चना को बिग बज में अब तक नहीं देखने के बाद उनके फैन्स भी काफी निराश और नाराज हैं और उन्होंने इस बारे में अपनी नाराजगी जताते हुए वूट और बिग बज के होस्ट कृष्णा अभिषेक को ट्रोल भी किया है।
@Krushna_KAS
— ARCHANA GAUTAM 💛 ARCHANA GAUTAM FOR THE WIN! (@KhanBegum7) February 15, 2023
KHUD MAMA MAMA KE NAAM PE CHAL RAHA HAI! #KrushnaAbhishek
SO OBVIOUSLY HE HAS NO RESPECT FOR "REAL AND GENUINE PEOPLE" #ArchanaGautam!!
ITS SAD REALITY!!! @govindaahuja21 #biggboss #bb16 #BiggBuzzOnVoot #BiggBuzz
एक यूजर ने जहां अर्चना के साथ भेदभाव की बात की है तो एक ने कृष्णा को मामा गोविंदा की वजह से लोकप्रियता मिलने की बात कही है।
वायरल हुआ बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम का पुराना ऑडिशन वीडियो, पहचान पाना हुआ मुश्किल