अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और समय-समय पर अपने वेकेशन से फैन्स के लिए कुछ तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले विराट के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की है।
इन दोनों तस्वीरों में एक्ट्रेस को समुद्र के आगे ऑरेंज कलर के बिकनी और सेम कलर का फुल स्लीव फ्लेयर्ड टॉप स्टाइल केप मैच किया था। एक्ट्रेस ने इस स्टनिंग मोनोकिनी के साथ में बेज कलर के हैट से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, अपनी तस्वीरें खुद लेने का रिजल्ट। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर और तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि 3 सेकेंड के लिए कैमरा सेट करने पर ज्यादातर तस्वीरें कैसी दिख रही थी।
अनुष्का की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और कहना होगा कि एक्ट्रेस की ये तस्वीरें बहुत फ्रेश, ब्राइट और हैप्पी वाइब्स देने वाले हैं।
ग्रीन स्ट्रैपी टॉप में दिखी थी एक्ट्रेस
इसके पहले अनुष्का ने विराट कोहली के साथ भी अपनी एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर लगाई थी जिसमें एक्ट्रेस स्ट्रैपी ग्रीन टॉप में दिख रही थी।
काम की बात करें तो अनुष्का इन दिनों लोकप्रिय और अनुभवी महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर आधारित फिल्म झूलन गोस्वामी के लिए शूटिंग करने की तैयारी कर रही हैं। ये फिल्म साल 2020 में वामिका के जन्म बाद उनकी पहली फिल्म होगी और लोग इसे उनकी कमबैक फिल्म भी मान रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 30 मई को फ्लोर पर आ गई है और इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को एक महीने के शूटिंग शेड्यूल के लिए लंदन जाना पड़ेगा। फिल्म लंदन के अलावा देश में ही शूट की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय करेंगे जबकि फिल्म का निर्माण अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा कर रहे हैं।