ADVERTISEMENT
home / फैशन
मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में कपूर सिस्टर्स ने सेट किया मेजर फैशन गोल्स, ले सकते हैं स्टाइलिंग टिप्स

मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में कपूर सिस्टर्स ने सेट किया मेजर फैशन गोल्स, ले सकते हैं स्टाइलिंग टिप्स

मनीष मल्होत्रा का लेटेस्ट फैशन शो किसी बिग फैट बॉलीवुड शादी जैसा था जहां हर गेस्ट अपने बेस्ट फैशन लुक के साथ पहुंचा था। काजोल की सीक्विन साड़ी हो या फिर व्हाइट में दीपिका पादुकोण का क्लासी एथनिक लुक, इस इवेंट में हर सेलेब्रिटी अपने आप में किसी फैशनिस्टा से कम नहीं लग रहे थे। हालांकि इवेंट में पहुंची कपूर सिस्टर्स ने अलग लेवल का ही फैशन गोल्स अपने फैन्स के लिए सेट किया है और कहना होगा कि जान्हवी, खुशी या अंशुला कपूर, तीनों का लुक जितना स्टनिंग था उससे अपने लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स लेना उतना ही आसान। 

ब्लिंग को-ऑर्ड सेट

साभार- इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर ने इवेंट पर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से को-ऑर्ड सेट स्टाइल किया था जिसमें सीक्विंस और ग्लिटर यूज किए गए थे। कम लेंथ वाली ब्लाउज के साथ जान्हवी सेम डिजाइन वाला मरमेड कट वाला लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल किया था। जान्हवी की तरह इस तरह का ब्लिंग वाला ड्रेस किसी भी खास मौके पर स्टाइल किया जा सकता है। इवनिंग पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए ये परफेक्ट चॉइस है। 

ब्लैक शीयर गाउन

साभार- इंस्टाग्राम

ख़ुशी का OOTN जितना सेक्सी हो सकता था उतना था। उन्होंने सीक्विन से सजी एक शीयर काली गाउन पहनी थी जिसके नीचे एक काले रंग का बॉडीसूट था। एक्ट्रेस की तरह आप भी शीयर मटेरियल से अपने लिए इस तरह का गाउन स्टिच करवा सकती हैं। खुशी का ये गाउन किसी पार्टी में ब्लैक पहनने के लिए पर्याप्त इंस्पिरेशन देने वाला है।

स्ट्राइप्स वाली साड़ी

साभार- इंस्टाग्राम

अंशुला कपूर ने मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने लिए ईजी ब्रीजी स्ट्राइप्ड साड़ी लुक चुना था। एक्ट्रेस ने अपनी मल्टीकलर साड़ी के साथ ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज मैच किया था। अंशुला का ये लुक दिन और रात दोनों समय आसानी से कैरी किया जा सकता है। ये लुक हाई फैशन इवेंट्स पर भी कैरी किया जा सकता है और किसी सामान्य दिन में भी स्टाइल करने के लिए अच्छा है।

ADVERTISEMENT

तो आप किस कपूर सिस्टर के लुक को रिक्रिएट करने की तैयारी कर रही हैं?

21 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT